01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi

01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi

01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi

प्रिय पाठक, यह 01-08 जनवरी 2024 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।


  • वैश्विक परिवार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 01 जनवरी
  • हाल ही में किस देश ने ब्रिक्स की सदस्यता को खारिज कर दिया है?- अर्जेंटीना
  • 12वें दिव्यकला मेले का आयोजन हाल ही में कहां शुरू हुआ?-गुजरात
  • हाल ही में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश के विश्वविद्यालय का पदेन कुलपति नियुक्त किया गया है?- पुदुचेरी
  • दुनियां का दूसरा सबसे बड़ा इस्पात उत्पादन देश हाल ही में कौन सा बना है?-भारत
  • किस राज्य सरकार ने हाल ही में आदिवासियों और दलितों के लिए वृद्धावस्था पेंशन की अर्हता आयु को घटाकर 50 वर्ष कर दिया गया है?- झारखंड
  • जनता दल यूनाइटेड (JDU) पार्टी के अध्यक्ष हाल ही में कौन बनें हैं?- नीतीश कुमार
  • भारत की पहली पनडुब्बी पर्यटन सेवा हाल ही में किस राज्य में शुरू की जाएगी?- गुजरात
  • इंडियन ऑयल के अगले निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- रश्मि गोविल
  • किस देश ने अपने नए रक्षामंत्री के रूप में ‘डोंग जून‘ को नियुक्त किया है?- चीन
  • हाल ही में किसने ‘गॉड ऑफ कैओस‘ क्षुद्रगृह का अध्ययन करने के लिए एक मिशन शुरू किया है?- NASA
  • हाल ही में किस राज्य में ‘हेथोई अम्मन उत्सव‘ का आयोजन किया गया?- तमिलनाडु
  • DRDO ने 1 जनवरी 2024 को अपना कौन सा स्थापना दिवस मनाया है?- 66वां
  • भारत और किस देश के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘डेजर्ट साइक्लोन 2024‘ का आयोजन होगा?- यूएई
  • किस राज्य ने हाल ही में 108 स्थानों पर एक साथ सूर्य नमस्कार करके गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है?-  गुजरात
01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi
  • हाल ही में किसके द्वारा ‘नेशनल ट्रांजिट पास सिस्टम (NTPS)‘ लांच किया गया है?- भूपेन्द्र यादव
  • किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में ‘अभय हस्तम‘ लांच किया गया है?- तेलंगाना
  • हुंडई मोटर्स इंडिया के नए ब्रांड अम्बेसडर के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?-दीपिका पादुकोण
  • देश में बिजली आपूर्ति करनें के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?- उत्तर प्रदेश
  • FIH 5s हॉकी विश्व कप 2024 का आयोजन हाल ही में कहां होगा?-  ओमान
  • 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- अरविंद पनगढ़िया
  • किस देश के क्रिकेट खिलाड़ी ‘डेविड वार्नर‘ ने एकदिवसीय और टेस्ट क्रिकेट से हाल ही में संन्यास लेने की घोषणा की है?- आस्ट्रेलिया
  • भारत के पहले पूर्ण बालिका सैनिक स्कूल का उद्घाटन हाल ही में कहां किया गया है?- मथुरा
  • इसरो ने कहां से अपना पहला एक्स रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (XPoSat) मिशन को सफलतापूर्वक लांच किया है?- आन्ध्रप्रदेश
  • संगीता कलानिधि पुरस्कार 2023 हाल ही में किसे प्रदान किया गया है?- बॉम्बे जयश्री
  • विश्व रैपिड शतरंज चैम्पियनशिप (पुरुष) का खिताब हाल ही में किसने जीता है?- मैग्नस कार्लसन
  • स्कॉटिश जूनियर ओपन अंडर-19 का खिताब हाल ही में किसने जीता है?- अनाहत सिंह
  • एम. एस. स्वामीनाथन पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?- बी आर कम्बोज
  • राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण (NALSA) का कार्यकारी अध्यक्ष हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- संजीव खन्ना
  • फेलिक्स तसलीकेदी को हाल ही में किस देश का राष्ट्रपति चुना गया है?- कांगो गणराज्य
  • न्यायमूर्ति एस चन्द्रशेखर हाल ही में किस राज्य के उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बनें हैं?- झारखंड
  • पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लि. का नया अध्यक्ष और MD हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- रवीन्द्र कुमार त्यागी
  • शोधकर्ताओं ने फसल वृद्धि को बढ़ाने के लिए हाल ही में किस मिट्टी को विकसित किया है?- इलेक्ट्रॉनिक मिट्टी
  • किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में के-स्मार्ट (K-SMART) एप लांच किया गया है?-केरल
  • प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना को लागू करने वाला देश का पहला केन्द्रशासित प्रदेश हाल ही में कौन सा बना है?- जम्मू कश्मीर
  • हाल ही में ब्रिक्स का नया सदस्य देश हाल ही में कौन सा बना है?- ईरान, सऊदी अरब, 0 अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात, मिस्र
  • निविया इंडिया के MD के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- गीतिका मेहता
  • फरवरी 2024 के दौरा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस देश के पहले हिन्दू मंदिर का उद्घाटन किया जाएगा?- संयुक्त अरब अमीरात
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के पहले फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का उद्घाटन हाल ही में कहां किया गया है?- प्रयागराज
  • सुक्सेस मसरा हाल ही में किस देश के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं?- चाड
  • प्रोफेसर वेद प्रकाश नंदा का हाल ही में देहांत हो गया, उन्हें किस वर्ष पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था?- 2018
  • विश्व ब्रेल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 04 जनवरी
  • इंडिया रेटिंग्स द्वारा वित्त वर्ष 2024 में भारत की GDP वृद्धिदर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?- 6.7%
  • ‘राम मंदिर राष्ट्र मंदिर एक साझी विरासत‘ नामक पुस्तक का विमोचन हाल ही में किसके द्वारा किया गया है?- आरिफ मोहम्मद खान
  • विदेश मंत्रालय के नए प्रवक्ता के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- रणधीर जायसवाल
  • न्यायमूर्ति एम एम श्रीवास्तव को किस राज्य के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया है?-  राजस्थान
  • सैन्य अंतरिक्ष यान ‘X-37B’ हाल ही में किस अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा लांच किया गया है?- Space X
  • किस राज्य सरकार द्वारा रानी दुर्गावती अन्न प्रोत्साहन योजना को शुरू करने की घोषणा की गयी है?- मध्यप्रदेश
  • यूरोपीय निवेश बैंक की पहली महिला अध्यक्ष हाल ही में कौन बनी हैं?- नादिया कैल्विनो
  • भारतीय नौसेना के उप-प्रमुख के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- दिनेश कुमार त्रिपाठी
01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi
  • ‘The Babri Masjid Ram Mandir Dilemma’ नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखी गयी है?- माधव गोडबोले
  • अखिल भारतीय रबर उद्योग संघ के अध्यक्ष हाल ही में कौन बने हैं?- शशि सिंह
  • हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा ‘प्रेरणा‘ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी है?- शिक्षा मंत्रालय
  • किस राज्य सरकार ने हाल ही मेे हट्टी समुदाय को ST का दर्जा प्रदान किया है?- हिमाचल प्रदेश
  • हाल ही में किस भारतीय शहर को इंटरनेशनल वेटलैंड सिटी टैग के लिए नामित किया गया है?- इंदौर, भोपाल  और उदयपुर
  • भारत और किस देश के बीच इतिहास का सबसे छोटा क्रिकेट टेस्ट मैच खेला गया?- 0 अफ्रीका
  • जनवरी 2024 में किस राज्य की लांजिया सौरा पेटिंग को GI Tag प्रदान किया गया है?- ओडिशा
  • जनवरी 2024 में किस राज्य की तंगेल साड़ी को GI Tag प्रदान किया गया है?- पश्चिम बंगाल
  • रश्मि शुक्ला हाल ही में किस राज्य की पहली महिला पुलिस महानिदेशक बनीं हैं?- महाराष्ट्र
  • 7वें भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक हाल ही में कहां आयोजित हुई?-काठमांडु
  • जनवरी 2024 के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लक्षदीप में कितनी राशि की परियोजनाओं का शिलान्यांस व उद्घाटन किया गया है?- 1156 करोड़
  • राष्ट्रीय पक्षी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 05 जनवरी
  • सेबी के कार्यकारी निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- जी राममोहन राव
  • एशियाई विकास बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- विकास शील
  • ‘गुणोत्सव 2024‘ नामक पहल हाल ही में कहां शुरू हुई?- असम
  • किस देश ने ‘हिम तेंदुआ‘ को अपना राष्ट्रीय प्रतीक घोषित किया है?- किर्गिस्तान
  • प्युविटी एथलीट ऑफ द ईयर 2023 के रूप में हाल ही में किसके नामित किया गया है?- विराट कोहली
  • बिम्सटेक के नए महासचिव के रूप में हाल ही में किसने पदभार संभाला है?- इंद्रमणि पांडे
  • संयुक्त राष्ट्र ने वित्त वर्ष 2024 में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?- 6.2%
  • ‘ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एम्पायर‘ से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?- प्रो एड्रियन क्रूज
  • चंदुबी महोत्सव का आयोजन हाल ही में किस राज्य में किया गया?- असम
  • केन्द्र सरकार द्वारा विश्व स्वास्थ्य संगठन में भारतीय राजदूत के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- सेंथिल पोंडियन सी
  • भारत ने किस देश के साथ हाइड्रोजन क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं?- गुयाना

महत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त वनलाइनर प्रश्नोत्तरी को पोस्ट किया गया है ।

अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपने Whatsapp पर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

17-20 April 2023 Current Affairs in Hindi

Other Ebook or PDF- Download Now

आज का करेंट अफेयर्स आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं

01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi


प्रतिदिन करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए द बेस्ट ज्ञान  Facebook Page और Instagram Page को follow करें।thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।

01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi

01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi

This Post Has 2 Comments

  1. RAUSHAN VERMA

    Current affairs

  2. RAUSHAN VERMA

    Very interesting

Leave a Reply