01 May 2023 Current Affairs in Hindi
साथियों, यह 01 मई 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
इस करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट के अंत में लिंक दिया गया है उसपर क्लिक करके PDF डाउनलोड किया जा सकता है ।
01. अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 1 मई
(b) 2 मई
(c) 30 अप्रैल
(d) 4 मई
उत्तर-(a) 1 मई
– प्रत्येक वर्ष 1 मई को अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसे श्रम दिवस, श्रमिक दिवस तथा कामगार दिवस आदि दूसरे नामों से भी जाना जाता है।
– इसका उद्देश्य लोगों को श्रमिकों, उनकी स्थिति व उनकी समस्याओं के प्रति जागरूक करना है।
वर्ष 2023 की थीम – सकारात्मक सुरक्षा और स्वास्थ्य संस्कृति का निर्माण के लिए मिलकर काम करें।
————————————————–
02. ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड 2023 से हाल ही में किस मेट्रो रेल को सम्मानित किया गया है?
(a) कानपुर मेट्रो रेल लि0
(b) चेन्नई मेट्रो रेल लि0
(c) कोलकाता मेट्रो रेल लि0
(d) दिल्ली मेट्रो रेल लि0
उत्तर-(b) चेन्नई मेट्रो रेल लि0
– यूनाइटेड किंगडम के ग्रीन ऑर्गनाइजेशन द्वारा चेन्नई मैट्रो रेल लिमिटेड को ग्रीन वर्ल्ड अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।
– CMRL को यह पुरस्कार ऊर्जा उपयोग और कार्बन उत्सर्जन में कटौती पहल के लिए दिया गया।
अन्य पुरस्कार
– पॉवर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को CSR श्रेणी में गोल्ड अवार्ड दिया गया।
– वेदांता को पर्यावरण नीति और प्रबंध श्रेणी में गोर्ल्ड अवार्ड जीता।
————————————————–
03. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में नमो का उद्घाटन किया गया?
(a) नई दिल्ली
(b) मणिपुर
(c) लद्दाख
(d) दादर और नगर हवेली और दमन और दीव
उत्तर-(d) दादर और नगर हवेली और दमन और दीव
————————————————–
04. मैंग्रोव संरक्षण के उद्देश्य से ‘मिश्ती योजना‘ का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) निर्मला सीतारमण
(c) राजनाथ सिंह
(d) नरेन्द्र सिंह तोमर
उत्तर-(b) निर्मला सीतारमण
– केंन्द्रीय बजट 2023-24 के तहत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा ’मिश्ती योजना’ का शुभारंभ किया गया।
05. किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में स्थित ‘सिंथन स्नो फेस्टिवल 2023‘ का आयोजन किया गया?
(a) मणिपुर
(b) लद्दाख
(c) जम्मू कश्मीर
(d) ओडिशा
उत्तर-(c) जम्मू कश्मीर
————————————————–
– इसका आयोजन 29-30 अप्रैल 2023 तक किया गया।
– जिला प्रशासन किस्तवाड़, जम्मू और कश्मीर कला, संस्कृति और भाषा अकादमी और सेना के सहयोग से इस फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
————————————————–
06. ‘मिलेट्स एक्सपीरियंस सेंटर‘ हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) नरेन्द्र सिंह तोमर
(b) अमित शाह
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) राजनाथ सिंह
उत्तर-(a) नरेन्द्र सिंह तोमर
– केन्द्रीय कृषि मंत्री N S तोमर द्वारा नई दिल्ली हॉट में अपनी तरह का पहला ’मिलेट्स एक्सीपीरियंस’ सेंटर (MEC) लांच किया गया।
– इसका उद्देश्य मिलेट्स के बारे मे जागरूकता बढ़ाना है।
————————————————–
07. बैंक ऑफ इंडिया MD & CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) सुभम अग्रवाल
(b) सतेन्द्र यादव
(c) रजनीश कर्णाटक
(d) श्रीकांत राव
उत्तर-(c) रजनीश कर्णाटक
– वह अतानु कुमार दास का स्थान लेंगे।
BOI के बारे में –
स्थापना – 7 सितम्बर 1906
मुख्यालय – मुम्बई
————————————————–
08. एशियाई विकास बैंक (ADB) द्वारा जारी वार्षिक रिपोर्ट 2022 के अनुसार कर्ज लेने के मामले में कौन सा देश शीर्ष पर रहा है?
(a) बांग्लादेश
(b) भारत
(c) पाकिस्तान
(d) श्री लंका
उत्तर-(c) पाकिस्तान
ADB के बारे में-
स्थापना – 1966
मुख्यालय – मनीला (फिलीपींस)
————————————————–
09. ‘सौराष्ट्र-तमिल संगमप्रशस्ति‘ नामक पुस्तक को किसके द्वारा लांच किया गया?
(a) डॉ मनसुख मंडाविया
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) निर्मला सीतारमण
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) नरेन्द्र मोदी
– श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, वेरावल द्वारा रचित पुस्तक सौराष्ट्र-तमिल संगम प्रशस्ति को PM द्वारा लांच किया गया।
– पुस्तक सौराष्ट्र और तमिलनाडु के बीच सम्बन्धों को चिन्हित करती है।
————————————————–
10. किस देश की एयरलाइन द्वारा दुनियां के पहला रोबोटिक चेकइन असिस्टेंट ‘सारा‘ लांच किया गया है?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) भारत
उत्तर-(a) संयुक्त अरब अमीरात
– दुबई स्थित एयरलाइन अमीरात ने दुनिया का पहला रोबोटिक चेकइन असिस्टेंट लांच किया है। जिसका नाम सारा है।
– इसके द्वारा स्कैन किए गए पासपोर्ट के साथ ग्राहकों के चेहरों का मिलान कर यात्रियों को लांच करेगी।
– यह सुविधा ग्राहकों को अपना सामान 24 घंटे पहले और अपनी उड़ान से 4 घंटे पहले तक हवाई अड्डे पर सामान छोड़ने की अनुमति देती है।
करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
01 May 2023 Current Affairs in Hindi
Nice