09-15 January 2024 Current Affairs in Hindi

01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi

09-15 January 2024 Current Affairs in Hindi

प्रिय पाठक, यह 09-15 जनवरी 2024 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।


  • विश्व युद्ध अनाथ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 06 जनवरी
  • भारतीय ओलंपिक संघ के CEO के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- रघुराम अय्यर
  • भारत के पहले मीटिंग और रिपोर्ट पोर्टल को हाल ही में किस राज्य में लांच किया गया?- हिमाचल प्रदेश
  • 10वें वाइब्रेंट गुजरात समिट में किस देश के राष्ट्रपति मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे?- संयुक्त अरब अमीरात
  • गोल्डन ग्लोब अवार्ड 2024 में किस फिल्म को सवश्रेष्ठ पिक्चर ड्रामा का पुरस्कार प्रदान किया गया है?- ओपेनहाइमर
  • ‘संस्कृति के आयाम‘ नामक पुस्तक का विमोचन हाल ही मे किसके द्वारा किया गया?- वी के सिंह
  • बांग्लादेश के प्रधानमंत्री के रूप में शेख हसीना को कौन से कार्यकाल के लिए चुना गया है?- पांचवें
  • किसानों के लिए ‘तुअर दाल‘ खरीद पोटर्ल ‘ई-समृद्धि‘ हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है?- अमित शाह
  • भारत के सबसे उम्रदराज स्लॉथ भालू का हाल ही में देहांत हो गया, उसका नाम क्या था?- बबलू
  • प्रवासी भारतीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 09 जनवरी
  • अंतर्राष्ट्रीय पर्पल उत्सव 2024 हाल ही में कहां आयोजित किया गया?- गोवा
  • किस राज्य सरकार द्वारा SC/ST वर्ग के छात्रों के लिए योग्यश्री योजना की शुरूआत की गयी है?- पश्चिम बंगाल
  • सुचेता सतीश ने हाल ही में 140 अलग-अलग भाषाओं में गाना गाने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है, वह किस भारतीय राज्य की हैं?- केरल
  • अंतर्राष्ट्रीय महिला टी-20 क्रिकेट में 3000 रन बनाने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी हाल ही में कौन बनीं हैं?- स्मृति मंधाना
  • हाल ही में किस लोकसभा सदस्य को ‘ससंद रत्न पुरस्कार‘ के लिए चुना गया है?- सुधीर गुप्ता (भाजपा), अमोल कोल्हे (एनसीपी), कुलदीप शर्मा (कांग्रेस), सुकांत मजूमदार (भाजपा) और एकनाथ सिंदे के बेटे श्रीकांत सिंदे

महत्वपूर्ण

01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi
  • एलिजाबेथ बोर्न किस देश की प्रधानमंत्री थीं जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?- फ्रांस
  • रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- अरुणा नायर
  • जुलाई 2024 के दौरान किस देश द्वारा यूनेस्को की विश्व धरोहर समिति की अध्यक्षता की जाएगी?- भारत
  • ‘मोदी: एनर्जाइजिंग ए ग्रीन फ्यूचर‘ नामक पुस्तक का विमोचन हाल ही में किसके द्वारा किया गया?- भूपेन्द्र यादव
  • विश्व हिन्दी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 10 जनवरी
  • गेब्रियल अटल हाल ही में किस देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने हैं?-फ्रांस
  • नई दिल्ली में किसके द्वारा राष्ट्रीय कला उत्सव 2024 का शुभारंभ किया गया?- धर्मेन्द्र प्रधान
  • 9 जनवरी 2024 को राष्ट्रपति द्वारा किसे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया?- शीतल देवी, पारुल चौधरी, मोहम्मद शमी और अन्य 23 लोगों को।
  • जनवरी 2024 के दौरान किसे राष्ट्रीय खेल पुरस्कार 2023 के तहत आजीवन उपलब्धि के ‘ध्यानचंद पुरस्कार‘ से सम्मानित किया गया?- विनीत कुमार शर्मा, कविता सेल्वराज और मंजूषा कंवर
  • भारत का पहला स्वदेशी निर्मित UAV ‘दृष्टि 10 स्टारलाइट‘ पेश किया गया है, इसे किसके द्वारा निर्मित किया गया है?- अडानी डिफेंस और एयरोस्पेस
  • हाल ही में भारत के किस IIT संस्थान ने श्रीलंका के कैंडी में अपना नया कैंपस खोलने का निर्णय लिया है?- IIT मद्रास
  • शेरिंग तोबगे हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री बनें हैं?- भूटान
  • जनवरी 2024 के दौरान किस राज्य सरकार ने अलग से खेल विभाग की स्थापना का निर्णय लिया है?- बिहार
  • हाल ही में जारी हेनले पोसपोर्ट इंडेक्स 2024 में भारत कौन से स्थान पर रहा है?- 80वें
  • भारतीय नौसेना द्वारा बहुराष्ट्रीय अभ्यास ‘मिलन 2024‘ का आयोजन हाल ही में कहां किया जाएगा?- विशाखापत्तनम

09-15 January 2024 Current Affairs in Hindi

  • किस राज्य सरकार ने अयोध्या तीर्थयात्रा के लिए ‘रामलला दर्शन योजना‘ को शुरू करने का निर्णय लिया है?- छत्तीसगढ़
  • अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) द्वारा हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2024 में वैश्विक बेरोजगारी दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है?- 5.2%
  • 27वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2024 का आयोजन देश के किस शहर में हुआ?- नासिक
  • स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 के तहत किस शहर को सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्रदान किया गया है?-सूरत और इंदौर को संयुक्त रूप से
  • स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023 के तहत राज्य श्रेणी में सबसे स्वच्छ राज्य का पुरस्कार किसे प्रदान किया गया है?- महाराष्ट्र
  • हाल ही में किस देश ने कुत्ते के मांस के व्यापार प्रतिबंध लगाया है?- 0 कोरिया
  • किस राज्य के हनुमानगढ़ी लड्डू को हाल ही में GI Tag प्रदान किया गया है?- उत्तर प्रदेश
  • भारतीय सेना के लिए असॉल्ट राइफल ‘उग्रम (क्रूर)‘ हाल ही में किसके द्वारा लांच की गयी है?- डीआरडीओ
  • राष्ट्रीय युवा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 12 जनवरी
  • राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह 2024 का आयोजन कब से कब तक किया जा रहा है?- 11-17 जनवरी 2024
  • भारतीय सेना द्वारा वर्ष 2024 को किस वर्ष के रूप में घोषित किया गया है?- प्रौद्योगिकी अवशोषण का वर्ष
  • हाल ही में किस राज्य में ‘मलकानगिरी हवाई अड्डे‘ का उद्घाटन किया गया है?- ओडिशा
  • हाल ही में किसे UPSC के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?- शील वर्धन सिंह
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहां देश के सबसे लम्बे समुद्री पुल का उद्घाटन किया गया?- मुम्बई
  • जनवरी 2024 मे एप्पल को पछाड़कर दुनियां की सबसे मूल्यवान कंपनी कौन सी बनी है?-माइक्रोसॉफ्ट

09-15 January 2024 Current Affairs in Hindi

01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi
  • स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरपोर्ट 2023 में विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डे के रूप में किसे चुना गया है?- चांगी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा, सिंगापुर
  • सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 14 जनवरी
  • जलवायु शिखर सम्मेलन 2024 का आयोजन हाल ही में कहां हुआ?-मुम्बई
  • किस राज्य सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं के लिए ‘युवा निधि‘ योजना की शुरूआत की गयी?- कर्नाटक
  • हाल ही मे जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत का सबसे प्रदूषित शहर बर्नीहाट रहा है, यह किस राज्य में है?- मेघालय
  • क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक X हाल ही में किस देश के राजा बनें हैं?- डेनमार्क
  • किस राज्य सरकार ने एंटीबायोटिक दवाओं के दुरुपयोग को रोकने के लिए ‘ऑपरेशन अमृत‘ शुरू करने की घोषणा की है?- केरल
  • जनवरी 2024 के दौरान भारत-संयुक्त राज्य अमेरिका व्यापार नीति फोरम की 14वीं मंत्री स्तरीय बैठक का आयोजन कहां किया गया?- नई दिल्ली
  • ‘विलियन लाई चिंग-ते‘ हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए हैं?- ताइवान
  • अंतर्राष्ट्रीय ऊंट उत्सव 2024 का आयोजन हाल ही में कहां किया गया?- राजस्थान
  • ‘गांधी: ए लाइफ इन थ्री कैंपेन्स‘ नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखी गयी है?-एम जे अकबर
  • प्रसिद्ध उर्दू शायर मुनव्वर राणा का हाल ही में देहांत हो गया, उन्हें किस वर्ष ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?- 2014
  • प्रभा अन्ने का हाल ही में देहांत हो गया, उन्हें किस वर्ष पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था?- 2022

धन्यवाद

महत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त वनलाइनर प्रश्नोत्तरी को पोस्ट किया गया है ।

अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपने Whatsapp पर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

17-20 April 2023 Current Affairs in Hindi

Other Ebook or PDF- Download Now

09-15 January 2024 Current Affairs in Hindi


प्रतिदिन करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए द बेस्ट ज्ञान  Facebook Page और Instagram Page को follow करें।thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply