यह 10 अप्रेल 2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें। आज की करेंट अफेयर्स की PDF का लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है।
1. भारत सरकार ने हाल ही में बैंक बोर्ड ब्यूरो के सदस्यों का कार्यकाल 11 अप्रेल 2020 से कितनी अवधि के लिए बड़ा दिया गया है?
a) 1 वर्ष
b) 2 वर्ष
c) 3 माह
d) इनमें से कोई नही
2. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में “एस्मा” कानून लागू किया है?
a) उत्तरप्रदेश
b) छत्तीसगढ़
c) मध्यप्रदेश
d) इनमें से कोई नही
3. किस केन्द्रशासित प्रदेश / राज्य ने हाल ही में कोरोना वायरस से निपटने के लिए 5T प्लान की घोषणा की है?
a) दिल्ली
b) पुदुचेरी
c) उत्तरप्रदेश
d) इनमें से कोई नही
4. कोरोना वायरस के लिए “जीवन’ नामक सस्ता वेंटिलेटर हाल ही में किसके द्वारा तैयार किया गया है?
a) भारतीय रेलवे
b) भारतीय नौसेना
c) रक्षा मंत्रालय
d) इनमें से कोई नही
5. कर्नाटक राज्य में जन्में “वुलेट प्रकाश” का हाल ही में 44 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया वह कौन थे?
a) पत्रकार
b) अभिनेता
c) गायक
d) इनमें से कोई नही
6. भारत के किस राज्य ने हाल ही में कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए आॅनलाइन क्लास चलाने का फैसला लिया है?
a) हरियाणा
b) उत्तराखण्ड
c) मेघालय
d) इनमें से कोई नही
7. किस पेमेंट बैंक द्वारा हाल ही में COVID-19 बीमा पाॅलिसी चालू की गयी है?
a) इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक
b) फीनो पेमेंट बैंक
c) एयरटेल पेमेंट बैंक
d) इनमें से कोई नही
8. ट्वीटर कंपनी के CEO ने कोरोना वायरस बीमारी से निपटने के लिए कितने विलियन डाॅलर देने की घोषणा की है?
a) 1
b) 1.5
c) 2
d) इनमें से कोई नही
9. कोरोना वायरस की वजह से किस राज्य ने 15 जिलों के हाॅटस्पाट को हाल ही में शील कर दिया है?
a) मध्यप्रदेश
b) महाराष्ट्र
c) उत्तरप्रदेश
d) इनमें से कोई नही
10. अभी हाल ही में आयी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में बेरोजगारी दर बड़कर कितने प्रतिशत हो गयी है?
a) 20%
b) 23.4%
c) 25.4%
d) इनमें से कोई नही
Answers:- 1-(b), 2-(c), 3-(a), 4-(a), 5-(b), 6-(a), 7-(c), 8-(a), 9-(c), 10-(b)
10 April 2020 Current Affairs PDF: Download- Click Here
March 2020 Current Affairs PDF: Download- Click Here
February 2020 Current Affair PDF : Download- Click Here
January 2020 Current Affairs PDF: Free download- Click Here
General Knowledge PDF (500 Questions): Download- Click Here