
11 April 2023 Current Affairs in Hindi
साथियों, यह 11 अप्रैल 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
इस करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट के अंत में लिंक दिया गया है उसपर क्लिक करके PDF डाउनलोड किया जा सकता है ।
01. राष्ट्रीय सुरक्षित मातृत्व दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 10 अप्रैल
(b) 11 अप्रैल
(c) 09 अप्रैल
(d) 12 अप्रैल
उत्तर-(b) 11 अप्रैल
वर्ष 2023 की थीम-
————————————–
02. देश के किस राज्य में दुनियां का पहला एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) गुजरात
(d) राजस्थान
उत्तर-(a) उत्तर प्रदेश
– उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में दुनियां का पहला एशियाई किंग गिद्ध संरक्षण केन्द्र स्थापित किया गया है।
————————————–
03. सांख्यिकी 2023 में अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) सी आर राव
(b) आलिया मीर
(c) नान लेयर्ड
(d) आनंद कुमार
उत्तर-(a) सी आर राव
– भारतीय मूल के अमेरिकी सांख्यिकीविद कैल्यामपुडी राधाकृष्ण राव को सांख्यिकी में प्रतिष्ठित 2023 अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
————————————–
04. हाल ही में जारी बाघ जनगणना 2022 के अनुसार देश में कुल बाघोें की कितनी संख्या दर्ज की गयी है?
(a) 3067
(b) 4167
(c) 2629
(d) 3167
उत्तर-(d) 3167
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रोजेक्ट टाइगर के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर “Status of Tigers 2022” रिपोर्ट जारी की है, जिसके अनुसार देश में बाघों की कुल आबादी 3167 हो गया है।
– 2018 की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2022 में 200 बाघों की संख्या में वृद्धि हुई है।
– प्रोजेक्ट टाइगर वर्ष 1973 में शुरू किया गया था, उस समय देश में बांघों की संख्या 1800 थी।
————————————–
05. इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का शुभारंभ हाल ही में किसके द्वारा किया गया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) द्रौपदी मुर्मू
(c) अमित शाह
(d) भूपेन्द्र यादव
उत्तर-(a) नरेन्द्र मोदी
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इंटरनेशनल बिग कैट्स एलायंस का शुभारंभ किया गया।
– इसका उद्देश्य बाघ, शेर, तेंदुआ, चीता, जैग्वार, हिम तेंदुआ और क्लाउडेड लेपर्ड का संरक्षण करना है।
————————————–
06. भारतीय चुनाव आयोग द्वारा किस राजनीतिक पार्टी को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा प्रदान किया गया है?
(a) आम आदमी पार्टी
(b) समाजवादी पार्टी
(c) तृणमूल कांग्रेस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) आम आदमी पार्टी
आम आदमी पाटी के बारे में-
स्थापना- 2 अक्टूबर 2012 (एक दल के रूप में औपचारिक स्थापना- 26 नवम्बर 2012)
संस्थापक- अरविंद केजरीवाल
————————————–
07. लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय जलवायु सम्मेलन 2023 का उद्घाटन किसके द्वारा किया गया?
(a) भूपेन्द्र यादव
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) योगी आदित्यनाथ
(d) आनंदीबेन पटेल
उत्तर-(c) योगी आदित्यनाथ
– इसका आयोजन लखनऊ 9 अप्रैल से 10 अप्रैल 2023 के दौरान किया गया।
————————————–
08. विश्व वैक्सीन कांग्रेस 2023 में बेस्ट प्रोडक्सन/प्रोसेस डेवलपमेंट अवार्ड किसने जीता है?
(a) सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया
(b) भारत बायोटेक
(c) कैंडिला हेल्थकेयर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) भारत बायोटेक
————————————–
09. केन्द्र सरकार द्वारा किस समिति की सिफारिश पर पीएनजी और सीएनजी के नए गैस मूल्य निर्धारण के तरीके को लागू किया गया है?
(a) राकेश मारिया समिति
(b) किरीट पारिख समिति
(c) आकाश दास समिति
(d) गिरीश वापट समिति
उत्तर-(b) किरीट पारिख समिति
————————————–
10. किस राज्य सरकार द्वारा संजीवनी परियोजना की शुरूआत की गयी है?
(a) गुजरात
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) केरल
उत्तर-(b) हिमाचल प्रदेश
– हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा छोटे डेयरी किसानों व पशुपालकों की आजीविका को सशक्त बनाने के उद्देश्य से संजीवनी परियोजना को शुरू किया गया है।
करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
