14 December 2023 Current Affairs in Hindi
प्रिय पाठक, यह 14 दिसम्बर 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
01. हाल ही में किस बैंक द्वारा ‘नारी शक्ति बचत खाता‘ को लांच किया गया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) इंडियन बैंक
(c) बैंक ऑफ इंडिया
(d) बैंक ऑफ बड़ौदा
उत्तर-(c) बैंक ऑफ इंडिया
– बैंक ऑफ इंडिया द्वारा ‘नारी शक्ति बचत खाता‘ को लांच किया गया है।
– इस खाता को दुर्घटना बीमा कवर के साथ लांच किया गया है।
बैंक ऑफ इंडिया के बारे में-
- स्थापना- 1906
- मुख्यालय- मुम्बई
- MD & CEO – रजनीश कर्नाटक
———————————————
02. नई दिल्ली में किसके द्वारा ‘ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI) शिखर सम्मेलन‘ का उद्घाटन किया गया?
(a) द्रौपदी मुर्मू
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) अमित शाह
(d) राजनाथ सिंह
उत्तर-(b) नरेन्द्र मोदी
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 12 दिसम्बर 2023 को नई दिल्ली के भारत मंडपम में ‘ग्लोबल पार्टनरशिप ऑन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (GPAI) शिखर सम्मेलन‘ का उद्घाटन किया गया।
– इस शिखर सम्मेलन का आयोजन 12 से 14 दिसम्बर 2023 के दौरान हुआ।
– शिखर सम्मेलन में 50 से अधिक GPAI विशेषज्ञों व 150 वक्ताओं ने भाग लिया।
———————————————
03. पद्मपाणि लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से हाल ही में किसे सम्मानित किया जाएगा?
(a) जावेद अख्तर
(b) अक्षय कुमार
(c) अमिताभ बच्चन
(d) कैलाश खेर
उत्तर-(a) जावेद अख्तर
– गीतकार-पटकथा लेखक जावेद अख्तर को पद्मपाणि लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से हाल ही में सम्मानित किया जाएगा।
– यह सम्मान उन्हें अजंता-एलोरा फिल्म फेस्टिवल में प्रदान किया जाएगा।
– अजंता-एलोरो फिल्म फेस्टिवल का आयोजन 3 जनवरी से 7 जनवरी 2024 के दौरान छत्रपति संभाजीनगर के MGM विश्वविद्यालय में होगा।
– इस फेस्टिवल का आयोजन मराठवाड़ा आर्ट कल्चर एंड फिल्म फाउंडेशन द्वारा किया जाता है।
———————————————
04. किस राज्य सरकार ने हाल ही में ‘महालक्ष्मी योजना‘ की शुरूआत की गयी है?
(a) मणिपुर
(b) हरियाणा
(c) तमिलनाडु
(d) तेलंगाना
उत्तर-(d) तेलंगाना
– तेलंागाना सरकार द्वारा ‘महालक्ष्मी योजना‘ की शुरूआत की गयी है।
– इसके तहत सभी उम्र की लडकियों, महिलाओं और ट्रांसजेंडर व्यक्तियों को TSRTC बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
– इस योजना के तहत महिलाओं को हर माह 2500 रुपये प्रदान करने का प्रावधान है।
———————————————
05. भारत का सबसे बड़ा अत्याधुनिक खेल विज्ञान केन्द्र कहां स्थापित किया गया है?
(a) भुवनेश्वर
(b) नई दिल्ली
(c) हैदराबाद
(d) रांची
उत्तर-(a) भुवनेश्वर
– ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित कलिंग स्टेडियम में भारत का सबसे बड़ा अत्याधुनिक खेल विज्ञान केन्द्र स्थापित किया गया है।
– इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक द्वारा किया गया।
– यह केन्द्र भारत के पहले व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव विंद्रा के साथ साझेदारी में स्थापित किया गया है।
ओडिशा के बारे में-
- राजधानी- भुवनेश्वर
- राज्यपाल- रघुवर दास
- मुख्यमंत्री- नवीन पटनायक
- लोकसभा सीटें- 21
- राज्यसभा सीटें- 10
- विधान सभा सीटें- 147
- कुल जिले- 30
महत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त 5 प्रश्नों को पोस्ट किया गया है,
अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपने Whatsapp पर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Other Ebook or PDF- Download Now
14 December 2023 Current Affairs in Hindi