16 December 2023 Current Affairs in Hindi
प्रिय पाठक, यह 16 दिसम्बर 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
01. किस देश में तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण किया गया है?
(a) रूस
(b) नेपाल
(c) फ्रांस
(d) स्पेन
उत्तर-(c) फ्रांस
– तमिल कवि तिरुवल्लुवर की प्रतिमा का अनावरण 10 दिसम्बर 2023 को फ्रांस के सेग्री में किया गया।
– तिरुवल्लुवर को दक्षिण भारत का कबीर कहा जाता है।
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जुलाई 2023 में अपनी पेरिस यात्रा के दौरान तिरुवल्लुवर की प्रतिमा की स्थापना की घोषणा की थी।
———————————————
02. इंटरनेशनल टेनिस ऑफ हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले पहले एशियाई पुरुष खिलाड़ी हाल ही में कौन बनें हैं?
(a) विजय अमृतराज
(b) लिएंडर पेस
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c) उपरोक्त दोनों
– भारतीय टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज और लिएंडर पेस को इंटरनेशनल टेनिस ऑफ हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।
– यह उपलब्धि हांसिल करने वाले वह पहले एशियाई पुरुष खिलाड़ी हैं।
———————————————
03. देश की पहली 6 लेन स्टील स्लैग आधारित सड़क का निर्माण हाल ही में कहां किया गया है?
(a) जयपुर
(b) सूरत
(c) हैदराबाद
(d) कोलकोता
उत्तर-(b) सूरत
– गुजरात के सूरत में देश की पहली 6 लेन स्टील स्लैग आधारित सड़क का निर्माण हाल ही में किया गया है।
– इस सड़क को इस्पात मंत्रालय के सहयोग से केन्द्रीय सड़क अनुसंधान संगठन द्वारा किया गया है।
– इस सड़क का निर्माण NH-6 को हजीरा बंदरगाह से जोड़ने वाली सड़क के लिए किया गया है।
———————————————
04. REACH गेम चेंजर पुरस्कार 2023 से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) अतुल शाह
(b) नगीन राय
(c) विमल सिंह
(d) राजेश कुमार
उत्तर-(a) अतुल शाह
– प्लास्टिक सर्जन डॉ अतुल शाह को REACH गेम चेंजर पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया है।
– उन्हें यह पुरस्कार कुष्ठ रोग देखभाल में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
———————————————
05. चक्रवात जैस्पर ने हाल ही में किस देश को प्रभावित किया है?
(a) जापान
(b) अमेरिका
(c) चीन
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तर-(d) आस्ट्रेलिया
– हाल ही में चक्रवात जैस्पर ने आस्ट्रेलिया के पूर्वोत्तर हिस्से को प्रभावित किया है। जहां हजारो लोग इससे प्रभावित हुए हैं।
– वहां के लोग बिना बिजली के रह रहें है और बाढ़ के संकट से जूझ रहें हैं।
आस्ट्रेलिया के बारे में-
- राजधानी- कैनबरा
- मुद्रा- डॉलर
- प्रधानमंत्री- एंथनी अल्बनीज
महत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त 5 प्रश्नों को पोस्ट किया गया है,
अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपने Whatsapp पर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Other Ebook or PDF- Download Now
16 December 2023 Current Affairs in Hindi