
18-19 June 2023 Current Affairs in Hindi
साथियों, यह 18-19 जून 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
01. अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 17 जून
(b) 19 जून
(c) 16 जून
(d) 18 जून
उत्तर-(d) 18 जून
————————————————-
02. जून 2023 के दौरान अंतर्राष्ट्रीय पितृ दिवस किस तिथि को मनाया गया?
(a) 17 जून
(b) 18 जून
(c) 19 जून
(d) 16 जून
उत्तर-(b) 18 जून
– जून माह के तीसरे रविवार को प्रत्येक वर्ष इंटरनेशनल फादर्स डे मनाया जाता है जो इस वर्ष 18 जून को मनाया गया।
————————————————-
03. भारत ने किस देश से सेनाओं के लिए शक्तिशाली ड्रोन ‘MQ-9B’ प्रीडेटर‘ खरीदने का फैसला किया है?
(a) रूस
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) इटली
उत्तर-(c) अमेरिका
– रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता वाली भारत की रक्षा अधिग्रहण परिषद द्वारा 31 आर्म्ड ड्रोन प्रीडेटर खरीदने की मंजूरी दी गयी है जिन्हें अमेरिका से खरीदा जाएगा।
– यह ड्रोन तीनों सेनाओं को प्रदान किए जाएंगे ।
जिनमें – थल सेना – 8 ड्रोन
वायु सेना – 8 ड्रोन
नौसेना – 14 ड्रोन
04. केन्द्र सरकार द्वारा दिल्ली स्थित नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसायटी का नाम बदलकर क्या कर दिया गया है?
(a) अटल मेमोरियल सोसायटी
(b) नरेन्द्र मोदी मेमोरियल म्यूजियम
(c) प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसायटी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c) प्रधानमंत्री मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसायटी
– 15 जून 2023 को राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई सोसायटी की बैठक में यह फैसला लिया गया।
– नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी के अध्यक्ष प्रधानमंत्री तथा उपाध्यक्ष राजनाथ सिंह हैं।
मासिक करेंट अफेयर्स
मई 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
अप्रैल 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
मार्च 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
फरवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
जनवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
05. किस राज्य में स्थित पांच इमारतों को खूबसूरत इमारत के लिए पहली बार इंटरनेशनल ग्रीन एप्पल अवार्ड प्रदान किया गया है?
(a) राजस्थान
(b) तेलंगाना
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर-(b) तेलंगाना
– द ग्रीन आर्गनाइजेशन द्वारा 16 जून 2023 को लंदन में आयोजित एक कार्यक्रम में यह अवार्ड प्रदान किए गए।
– शहरी और रियल एस्टेट 2023 क्षेत्र में खूबसूरत बिल्डिंग श्रेणी में यह अवार्ड दिया गया।
– तेलंगाना की निम्नलिखित 5 इमारतों को अवार्ड दिया गया-
1. मोज्जम-जाही बाजार (विरासत श्रेणी)
2. दुर्गम चेरुवु केबल ब्रिज (ब्रिज श्रेणी के बेहतर डिजाइन के लिए)
3. बी. आर. अम्बेडकर राज्य सविचालय, तेलंगाना
4. तेलंगाना पुलिस का एकीकृत कमांड कंट्रोल सेंटर
5. यादाद्री मंदिर (उत्कृष्ट धार्मिक संरचनाओं की श्रेणी)
————————————————-
06. एनेसी इंटरनेशनल एनीमेशन फेस्टिवल (AIAF) का आयोजन किस देश में किया गया, जिसमें भारत ने पहली बार हिस्सा लिया?
(a) फ्रांस
(b) ब्रिटेन
(c) सऊदी अरब
(d) अमेरिका
उत्तर-(a) फ्रांस
– AIAF का आयोजन फ्रांस के एनेली शहर में 11 से 17 जून को हुआ।
– भारत की ओर से सूचना एवं प्रसारण सचिव अपूर्व चन्द्रा द्वारा इस फेस्टिवल में प्रतिनिधित्व किया गया।
————————————————-
फ्रांस के बारे में
राजधानी – पेरिस
प्रधानमंत्री – एलिजाबेथ बोर्न
राष्ट्रपति – इमैनुएल मैक्रो
मुद्रा – यूरो
————————————————-
07. ‘ए लाइफ वेल स्पेंड – फोर डिकेड्स इ द इंडियन फॉरेंस सर्विस‘ नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखी गयी?
(a) सोमेन्द्र पाल
(b) ललित गोस्वामी
(c) ममता सरोज
(d) सतीश चन्द्रा
उत्तर-(d) सतीश चन्द्रा
– भारतीय राजनायिक सतीश चन्द्रा द्वारा इस इस पुस्तक को लिखा गया है।
– उन्होंने इस पुस्तक में 1965-2005 तक के अपने भारतीय विदेश सेवा (IFS) करियर को रेखांकित किया है।
————————————————-
08. देश के किस रेलवे स्टेशन को FSSAI द्वारा ‘ईट राइट स्टेशन‘ टैग प्रदान किया गया है?
(a) अहमदाबाद
(b) गुवाहाटी
(c) लखनऊ
(d) गोरखपुर
उत्तर-(b) गुवाहाटी
– असम के गुवाहटी रेलवे स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण FSSAI द्वारा यात्रियों को अच्छी गुणवत्ता तथा पौष्टिक भोजन प्रदान करने के लिए ’ईट राइट स्टेशन’ प्रमाणन (Tag) से सम्मानित किया गया।
– यह प्रमाणन 2 जून 2023 से अगले 2 वर्ष के लिए वैद्य है।
FSSAI के बारे में –
स्थापना – 5 सितम्बर, 2008
मुख्यालय – नई दिल्ली
ceo- डी. कमला वर्धन राव
अध्यक्ष – राजेश भूषण
संस्थापक – अंबुमणि रामदास
————————————————-
09. सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में किस राज्य को राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 से सम्मानित किया गया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) ओडिशा
(c) बिहार
(d) आन्ध्रप्रदेश
उत्तर-(a) मध्यप्रदेश
– जलशक्ति मंत्रालय द्वारा चौथे राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2022 की घोषणा की गयी है।
– जिनमें संयुक्त विजेताओं सहित 11 श्रेणियों को कबर करते हुए 41 विजेताओं की घोषणा की गयी ।
सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी –
1. मध्य प्रदेश
2. ओडिशा
3. बिहार और आन्ध्र प्रदेश
सर्वश्रेष्ठ जिला श्रेणी –
1. गंजम (ओडिशा)
2. नामक्कल (तमिलनाडु)
3. आदिलाबाद (तेलंगाना)
नोट – पुरस्कार की सम्पूर्ण सूची पृथक रूप से प्रेषित की जाएगी।
————————————————-
10. हाल ही में उत्तराखंड के मंसूरी में किसके द्वारा ‘दुग्ध संकलन साथी मोबाइल एप‘ लांच किया गया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) पुष्कर सिंह धामी
(c) महेन्द्र नाथ पांडे
(d) पीयूष गोयल
उत्तर-(c) महेन्द्र नाथ पांडे
– उत्तराखंड के मंसूरी में केन्द्रीय मंत्री महेन्द्रनाथ पांडे द्वारा दुग्ध संकलन साथी मोबाइल एप को लांच किया गया।
– इस एप को राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट लि. (RIIL) द्वारा विकसित किया गया।
– इसका मुख्य उद्देश्य दुध संग्रह प्रक्रिया की प्रमुख चुनौतियों का समाधान करके भारतीय डेयरी उद्योग के परिवर्तन लाना है।
————————————————-
11. हिन्दुजा समूह के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
(a) गोपीचंद हिन्दुजा
(b) रमेश पासवान
(c) सुनील शास्त्री
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) गोपीचंद हिन्दुजा
– गोपीचंद हिन्दुजा ने गु्रप के अध्यक्ष का पदभार संभाला है।
– उन्होंने श्रीचंद हिन्दुजा की मृत्यु के बाद उनका स्थान ग्रहण किया है।
हिन्दुजा समूह के बारे में –
स्थापना – 1914
मुख्यालय – मुम्बई

18-19 June 2023 Current Affairs in Hindi
12. गांधी शांति पुरस्कार 2021 से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया ?
(a) हिन्दु प्रेस
(b) गीता प्रेस
(c) फास्ट प्रेस
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) गीता प्रेस
– उत्तर प्रदेश के गोरखपुर स्थित गीता प्रेस को गांधी शांति पुरस्कार 2021 से सम्मानित किया गया।
गीता प्रेस के बोर में –
स्थापना – 29 अप्रैल, 1923
संस्थापक – श्री जयदयाल गोपचन्द्रका
मुख्यालय – गोरखपुर, उत्तर प्रदेश
————————————————-
13. इंडोनेशिया ओपन में मेंस डबल्स का खिताब भारतीय जोड़ी ने जाती है ?
(a) सात्विक-चिराग
(b) साईं-लक्ष्यसेन
(c) लक्ष्य सेन
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) सात्विक चिराग
– भारतीय जोड़ी सात्विक साइराज और चिराग सेट्टी ने पहली बार इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता है।
– उन्होंने मलेशिया के आरोन चिपा और वूई यिक सोह की जोड़ी को 21-17, 21-18 से हराकर वह खिताब जाता है।
————————————————-
14. विश्व स्क्वैश चैम्पियन 2023 का खिताब किसने जीता है ?
(a) भारत
(b) ब्रिटेन
(c) इजिप्ट
(d) मलेश्यिा
उत्तर-(c) इजिप्ट
– इजिप्ट (मिस्र) ने मलेशिया को 2-1 से हराकर विश्व स्क्वैश चैम्पियनशिप 2023 का खिताब जीता है।
– इस चैपियनशिप का आयोजन चेन्नई में किया गया।
————————————————-
15. विश्व बैंक द्वारा दक्षिण एशिया में पहली सड़क सुरक्षा परियोजना किस देश में शुरु की गयी ?
(a) पाकिस्तान
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) नेपाल
उत्तर (c) बांग्लादेश
– विश्व बैंक द्वारा दक्षिण एशिया में बांग्लादेश में अपनी पहली सड़क सुरक्षा परियोजना का शुभारंभ किया गया।
– विश्व बैंक द्वारा 14 जून 2023 को बांग्लादेश के ढाका में 358 मिलियन अमेरिकी डॉलर के वित्तपोषण समझौते पर हस्ताक्षर किए।
– यह परियोजना बांग्लादेश में 2 राष्ट्रीय राजमार्ग गाजीपुर-एलेंगा (N4) तथा नटौर- नवाबगंज (N6) पर ध्यान केंद्रित करेंगी।

करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
18-19 June 2023 Current Affairs in Hindi