19 December 2023 Current Affairs in Hindi

02 December 2023 Current Affairs in Hindi

19 December 2023 Current Affairs in Hindi

प्रिय पाठक, यह 19 दिसम्बर 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।


01. अल्पसंख्यक अधिकार दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?

(a)        17 दिसम्बर

(b)        18 दिसम्बर

(c)        19 दिसम्बर

(d)        16 दिसम्बर

उत्तर-(b) 18 दिसम्बर

– देश के अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के अधिकारों की रक्षा व जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 18 दिसम्बर को अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के रूप में मनाया जाता है।

– यह दिवस पहली बार वर्ष 2013 में मनाया गया था।

– इस दिवस का आयोजन राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा किया जाता है।

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के बारे में-

  • स्थापना- 1992
  • अध्यक्ष- इकबाल सिंह लालपुरा

———————————————

02. वाराणसी में काशी तमिल संगमम 2023 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन हाल ही में किसके द्वारा किया गया?

(a)        नरेन्द्र मोदी

(b)        योगी आदित्यनाथ

(c)        आनंदीबेन पटेल

(d)        द्रौपदी मुर्मू

उत्तर-(a) नरेन्द्र मोदी

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के वाराणसी में नमो घाट पर काशी तमिल संगमम 2023 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया गया।

– इसी अवसर पर कन्याकुमारी-वाराणसी तमिल संगमम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई गयी।

– काशी तमिल संगमम का आयोजन 17-31 दिसम्बर 2023 के दौरान होगा जिसमें तमिलनाडु और पुदुचेरी के 1400 गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।

———————————————

03. सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन हाल ही में किसके द्वारा किया गया?

(a)        भूपेन्द्र पटेल

(b)        आचार्य देवव्रत

(c)        नरेन्द्र मोदी

(d)        जगदीप धनखड़

उत्तर-(c) नरेन्द्र मोदी

– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गुजरात के सूरत के खजोद गांव में दुनियां के सबसे बड़े ऑफिस कॉम्पलेक्स ‘सूरत डायमंड बोर्स‘ का उद्घाटन किया गया।

– यह अंतर्राष्ट्रीय हीरे और आभूषण व्यवसाय के लिए दुनियां का सबसे बड़ा और आधुनिक केन्द्र है।

———————————————

04. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहां विश्व के सबसे बड़े ध्यान केन्द्र स्वर्वेद महामंदिरका उद्घाटन किया गया है?

(a)        सूरत

(b)        जयपुर

(c)        हरिद्वार

(d)        वाराणसी

उत्तर-(d) वाराणसी

– उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व के सबसे बड़े ध्यान केन्द्र ‘स्वर्वेद महामंदिर‘ का उद्घाटन किया गया।

– यह मंदिर प्राचीन और आधुनिक तकनीक का मिश्रण है जो 7 मंजिला है।

– इसमें 20000 साधक ध्यान कर सकते हैं।

———————————————

05. विजनरी लीडर आइकन अवार्ड 2023 से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?

(a)        श्रीनिवास नाइक

(b)        मनीष दयाल

(c)        राजेश शुक्ला

(d)        ललित सिंह

उत्तर-(a) श्रीनिवास नाइक

– डॉ श्रीनिवास नाइक धारावध को नई दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 5वें राष्ट्रीय शिखर सम्मेलन ASRAA ने विजनरी लीडर आइकन अवार्ड 2023 से सम्मानित किया गया।

– डॉ श्रीनिवास नाइक धारावध ‘रियल विजन होम्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष हैं।


महत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त 5 प्रश्नों को पोस्ट किया गया है,

अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपने Whatsapp पर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

17-20 April 2023 Current Affairs in Hindi

Other Ebook or PDF- Download Now

आज का करेंट अफेयर्स आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं

19 December 2023 Current Affairs in Hindi


प्रतिदिन करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए द बेस्ट ज्ञान  Facebook Page और Instagram Page को follow करें।thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।

19 December 2023 Current Affairs in Hindi

Leave a Reply