20 December 2023 Current Affairs in Hindi
प्रिय पाठक, यह 20 दिसम्बर 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
01. गोवा मुक्ति दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 19 दिसम्बर
(b) 20 दिसम्बर
(c) 18 दिसम्बर
(d) 17 दिसम्बर
उत्तर-(a) 19 दिसम्बर
– प्रत्येक वर्ष 19 दिसम्बर को गोवा मुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
– 19 दिसम्बर 1961 को भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पुर्तगालियों को हराकर गोवा को मुक्त कराया गया था इसी की याद में यह दिवस मनाया जाता है।
– भारतीय सेना ने 18 दिसम्बर 1961 को ‘ऑपरेशन विजय‘ शुरू किया जिसके तहत 19 दिसम्बर 1961 को 36 घंटे के ऑपरेशन के बाद गोवा को पुर्तगालियों से मुक्त करा लिया गया।
————————————————
02. विजय हजारे ट्राफी 2023 हाल ही में किसने जीती है?
(a) सौराष्ट्र
(b) हरियाणा
(c) तमिलनाडु
(d) राजस्थान
उत्तर-(b) हरियाणा
– हरियाणा ने राजस्थान को 30 रनों से हराकर विजय हजारे ट्राफी 2023 जीती है।
– फाइनल मैच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में 16 दिसम्बर 2023 को खेला गया।
– हरियाणा ने पहली बार विजय हजारे ट्राफी का खिताब जीता है।
– वर्ष 2022 में सौराष्ट्र विजय हजारे ट्राफी जीती थी।
————————————————
03. NCRB द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार देश का कौन सा शहर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने के मामले में शीर्ष पर रहा है?
(a) हैदराबाद
(b) अमरावती
(c) चेन्नई
(d) कोलकाता
उत्तर-(a) हैदराबाद
– NCRB द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार तेलंगाना का हैदराबाद शहर खाद्य पदार्थों में मिलावट करने के मामले में शीर्ष पर रहा है।
– खाद्य पदार्थों में मिलावट के मामले में तेलंगाना के बाद आन्ध्रप्रदेश दूसरे स्थान पर रहा है।
————————————————
04. हाल ही में अंडर-19 एशिया कप 2023 का खिताब किसने जीता है?
(a) यूएई
(b) भारत
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
उत्तर-(c) बांग्लादेश
– बांग्लादेश ने संयुक्त अरब अमीरात को 195 रनों से हराकर अंडर-19 एशिया कप 2023 का खिताब जीता है।
– संयुक्त अरब अमीरात में अंडर-19 एशिया कप 2023 का आयोजन 8 से 17 दिसम्बर 2023 के दौरान किया गया।
– इस टूर्नामेंट में भारत, नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, अमेरिका, पाकिस्तान, जापान और श्रीलंका ने भाग लिया।
————————————————
05. खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2023 में कौन सा राज्य सर्वाधिक पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) तमिलनाडु
(c) महाराष्ट्र
(d) हरियाणा
उत्तर-(d) हरियाणा
– पहले खेलों इंडिया पैरा गेम्स 2023 का आयोजन नई दिल्ली में 10 से 17 दिसम्बर 2023 के दौरान हुआ इसमें देश भर से 1450 पैरा एथलीटों ने भाग लिया।
– इसमें हरियाणा ने सर्वाधिक 105 पदक जीतें जिनमें 40 स्वर्ण पदक, 39 रजत पदक और 26 कांस्य पदक शामिल हैं।
– शुभंकरः उज्ज्वला (छोटी गौरैया)
– कुल खेलः 7 (पैरा एथलेटिक्स, पैरा शूटिंग, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस, पैरा वेटलिफ्टिंग)
महत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त 5 प्रश्नों को पोस्ट किया गया है,
अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपने Whatsapp पर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें
Other Ebook or PDF- Download Now
20 December 2023 Current Affairs in Hindi