
20 June 2023 Current Affairs in Hindi
साथियों, यह 20 जून 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
01. विश्व शरणार्थी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 20 जून
(b) 21 जून
(c) 18 जून
(d) 19 जून
उत्तर-(a) 20 जून
वर्ष 2023 की थीम – “Hope Away from Home”
– संयुक्त राष्ट्र द्वारा इस दिवस को मनाने की घोषणा वर्ष 2000 में की गयी तथा पहली बार 2001 में मनाया गया।
————————————————-
02. किस राज्य के 7वें टाइगर रिजर्व के रूप में रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व को मान्यता प्रदान की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) गुजरात
(d) तेलंगाना
उत्तर-(b) मध्यप्रदेश
– नेशनल टागर कंजर्वेशन अथॉरिटी द्वारा मध्यप्रदेश के नौरादेही और वीरांगना दुर्गावती अभ्यारण्य को मिलाकर राज्य के 7वें टाइगर रिजर्व बनाने की मंजूरी दी गयी है जो रानी दुर्गावती टाइगर रिजर्व के रूप में जाना जाएगा।
नोट – टाइगर रिजर्व की पूर्ण सूची पृथक रूप से प्रषित की जाएगी।
————————————————-
03. सरकार द्वारा किसकी अध्यक्षता में मध्यस्थता कानून में सुधार की सिफारिश करने के लिए एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया है?
(a) राजीव सिंह
(b) एम एन राघवन
(c) टी के विश्वनाथन
(d) मनोज सिन्हा
उत्तर-(c) टी के विश्वनाथन
– टीके विश्वनाथन की अध्यक्षता में कानूनी मामलों के विभाग द्वारा एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया गया जिसमें 15 अन्य सदस्य होंगे तथा यह 30 दिनों में अपनी सिफारिश जमा करेंगी।
– इस समिति का गठन मध्यस्थता और सुलह अधिनियम, 1996 में सुधारों की सिफारिश करने के लिए किया गया है।
मासिक करेंट अफेयर्स
मई 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
अप्रैल 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
मार्च 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
फरवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
जनवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
04. किस राज्य सरकार द्वारा ‘गृह ज्योति योजना‘ की शुरूआत की गयी है?
(a) कर्नाटक
(b) गोवा
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
उत्तर-(a) कर्नाटक
– कर्नाटक सरकार द्वार राज्य के गरीब तथा मध्यम वर्ग के परिवारों को किफायती आवास प्रदान करने के उद्देश्य से ’गृह ज्योति योजना’ की शुरुआत की गयी है।
– यह योजना ’सभी के लिए आवास’ योजना का हिस्सा है।
– इस योजना के तहत पात्र परिवारों को 2.5 लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी तथा घर निर्माण के लिए लिए गए ऋण के ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी।
————————————————-
05. इंन्द्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (IGL) के नए MD के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) अविनाश त्रिपाठी
(b) संकल्प यादव
(c) कमल किशोर चटीवाल
(d) रेखा श्रीवास्तव
उत्तर-(c) कमल किशोर चटीवाल
– देश की सबसे बड़ी CNG वितरण कंपनी IGL के MD के रूप में कमल किशोर चटीवाल को नियुक्त किया गया है।
IGL के बारे में –
स्थापना – 1998
————————————————-
06. भारत ने किस देश को हराकर इंटरकांटिनेंटल कप जीता है?
(a) लेबनान
(b) सीरिया
(c) कजाकिस्तान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) लेबनान
– भारत ने लेबनान को 2-0 से हराकर इंटरकांटिनेंटल कप जीता है।
– फाइनल मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया।
– अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ द्वारा आयोजित यह चार देशों का फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसमें भारत, लेबनान, सीरिया, व कजाकिस्तान की फुटबॉल टीमें भाग लेती हैं।
————————————————-
07. भारत के राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण के लिए क्या शुभंकर लांच किया गया है?
(a) सवज
(b) मोगा
(c) बारहसिंहा
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) मोगा
– गोवा के CM प्रमोद सावंत द्वारा तालेगाओं के डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में भारत के राष्ट्रीय खेलों के 37वें संस्करण के लिए शुभंकर के रूप में ’मोंगा’ को लांच किया गया।
————————————————-
08. (RAW) के अगले प्रमुख के रूप में हाल ही में किसे चुना गया है?
(a) सोमनाथ भारती
(b) प्रवीण शुक्ला
(c) रमेश सिंह
(d) रवि सिन्हा
उत्तर-(d) रवि सिन्हा
– IPS अधिकारी रवि सिन्हा को RAW का अगला प्रमुख नेता चुना गया, वह सावंत कुमार गोपाल का स्थान लेंगे।
RAW – Research and Analysis Wing
स्थापना – 21 सितम्बर 1968
मुख्यालय – नई दिल्ली
————————————————-
09. भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत विज्ञान20 की बैठक का आयोजन हाल ही में कहां किया गया?
(a) गांधी नगर
(b) लद्दाख
(c) भोपाल
(d) नई दिल्ली
उत्तर-(c) भोपाल
– मध्यप्रदेश के भोपाल में 16-17 जून 2023 को किया गया जिसकी अध्यक्षता प्रोफेसर आशुतोष शर्मा द्वारा की गयी।
थीम – विज्ञान को समाज और संस्कृति से जोड़ना
————————————————-
10. कैनेडियन ग्रैंड प्रिक्स 2023 का खिताब हाल ही में किसने जीता है?
(a) लुईस हैमिल्टन
(b) मैक्स वर्स्टप्पन
(c) सर्जियो पेरेज
(d) चार्ल्स लेक्लेर
उत्तर-(b) मैक्स वर्स्टप्पन
– मैक्स वर्स्टप्पन (नीदरलैंड) ने कैनेडियन ग्रैंड प्रिक्स 2023 का खिताब जीता है।

करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
20 June 2023 Current Affairs in Hindi