
21-22 May 2023 Current Affairs in Hindi
साथियों, यह 21-22 मई 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
01. राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 20 मई
(b) 21 मई
(c) 22 मई
(d) 19 मई
उत्तर-(b) 21 मई
– राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर प्रत्येक वर्ष 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवादी विरोधी दिवस के रूप में मनाया जाता है।
– 21 मई 1991 को राजीव गांधी की तमिलनाडु के श्रीपेरंबुद्दुर में प्रचार करते समय आतंकवादियों ने उनकी हत्या कर दी थी।
————————————————-
02. अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 21 मई
(b) 22 मई
(c) 23 मई
(d) 20 मई
उत्तर-(b) 22 मई
– विश्व के विविध पारिस्थितिक तन्त्रों की समझ बढ़ाने व संरक्षण को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 22 मई को अंतराष्ट्रीय जैव विविधता दिवस मनाया जाता है।
वर्ष 2023 की थीम –
“From Agreement to Action : Build Back Biodiversity”.
————————————————-
03. सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के रूप में किसने हाल ही शपथ ग्रहण की ?
(a) प्रशांत कुमार मिश्रा
(b) के वी विश्वनाथन
(c) उपरोक्त दोनों
(d) वी के मेनन
उत्तर-(c) उपरोक्त दोनों
– भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चन्द्रचूड़ द्वारा 19 मई 2023 को सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश के रूप में प्रशांत कुमार सिन्हा और के वी विश्वनाथन को शपथ दिलाई गई।
– सुप्रीम कोर्ट में अब कुल जजों की संख्या 34 है। जो इसकी अधिकतम संख्या है।
मासिक करेंट अफेयर्स
अप्रैल 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
मार्च 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
फरवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
जनवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
04. विश्व मधुमक्खी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 20 मई
(b) 19 मई
(c) 21 मई
(d) 23 मई
उत्तर-(a) 20 मई
वर्ष 2023 की थीम –
“Be Engaged in Pollnator : Friendly Agriculture Production”
————————————————-
05. किस राज्य सरकार द्वारा ’साहस’ पहल की शुरूआत की गई है ?
(a) मेघालय
(b) हरियाणा
(c) केरल
(d) तेलंगाना
उत्तर-(d) तेलंगाना
– तेलंगाना सरकार द्वारा महिलाओं के कार्यस्थल को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से साहस पहल की शुरूआत की गई है।
– इस पहल को तेलंगाना के राज्य गृहमंत्री महमूद अली द्वारा लांच किया गया।
————————————————-
06. जापान के किस शहर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया गया ?
(a) टोक्यो
(b) हिरोशिमा
(c) ओसाका
(d) नागासाकी
उत्तर-(b) हिरोशिमा
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जापान की यात्रा के दौरान हिरोशिमा में महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।
– यह प्रतिमा 42 इंच ऊंची है जो कांस्य से तैयार की गयी।

07. भारत सरकार ने किस देश की सहायता के लिए ’ऑपरेशन करुणा’ शुरू किया है ?
(a) म्यांमार
(b) भूटान
(c) बांग्लादेश
(d) श्रीलंका
उत्तर-(a) म्यांमार
– भारत म्यांमार में चक्रवात मोचा से प्रभावित लोगों की मदद ’ऑपरेशन करुणा’ के तहत कर रहा है।
– 18 मई 2023 को तीन जहाज द्वारा आवश्यक समाग्री (खाद्य, दवाई, आदि) भेजी गयी।
– चक्रवात मोचा का नाम यमन ने सुझाया था।
————————————————-
08. ’द गोल्डन ईयर्स: द मैनी जॉयज ऑफ लिविंग ए गुड लांग लाइफ’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गई है ?
(a) अमिताभ घोष
(b) शैलजा धामी
(c) रस्किन बॉंड
(d) एम एन शर्मा
उत्तर-(c) रस्किन बॉण्ड
————————————————-
09. गट्स ए अमाइटर ब्लडबाथ: द अंशुमन गायकवाड़ नैरोटिव’ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी ?
(a) आदित्य भूषण
(b) सत्येन्द्र शर्मा
(c) सोहन सिंह
(d) राकेश यादव
उत्तर-(a) आदित्य भूषण
– भारतीय टेस्ट क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ द्वारा अपनी अर्ध-आत्मकथात्मक पुस्तक का विमोचन किया गया जिसके लेखक आदित्य भूषण हैं।
————————————————-
10. देश के किस राज्य मंे भारत का सबसे बड़ा स्काईवॉक पुल का उद्घाटन किया गया ?
(a) सिक्किम
(b) केरल
(c) तमिलनाडु
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c) तमिलनाडु
-इस पुल का उद्घाटन मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन द्वारा किया गया।
– इसकी लम्बाई 570 मीटर तथा चौड़ाई 4.2 मीटर है।
– यह पुल माम्बलम रेलवे स्टेशन और ये नगर बस टर्मिनल के बीच हैं
————————————————-
11. 37वें राष्ट्रीय खेलों मे ंकिस पारंपरिक खेल को शामिल किया गया है ?
(a) गतका
(b) थांग-ता
(c) मलखंभ
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) गतका
– गोवा में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय खेलों में पारंपरिक खेल ’गतका’ को शामिल किया गया।
————————————————-
12. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत ने किस देश को 422 करोड़ रूपये के लिए हथियार निर्यात किए हैं ?
(a) श्रीलंका
(b) भूटान
(c) नेपाल
(d) म्यांमार
उत्तर-(d) म्यांमार
————————————————-
13. 5000 वर्ष पुराना ग्रेट ग्रैंडफादर पेड़ दुनिया का सबसे पुराना पेड़ घोषित किया गया यह किस देश में है?
(a) माली
(b) चिली
(c) वियतनाम
(d) चीन
उत्तर-(b) चिली
————————————————-
14. किस राज्य की कैबिनेट द्वारा ’मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को मंजूरी दी गयी है ?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) मध्य प्रदेश
(d) पंजाब
उत्तर-(c) मध्य प्रदेश
————————————————-
15. किसके द्वारा नई दिल्ली में ’क्वीन पाइनएप्पल’ लांच किया गया ?
(a) नरेन्द्र सिंह तोमर
(b) पीयूष गोयल
(c) नरेन्द्र मोदी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) नरेन्द्र सिंह तोमर
– केन्द्रीय कृषिमंत्री नरेन्द्रसिंह तोमर द्वारा प्रसिद्ध जैविक रानी अन्नानास (क्वीन पाइनएप्पल) को लांच किया गया।

करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
21-22 May 2023 Current Affairs in Hindi