
21 June 2023 Current Affairs in Hindi
साथियों, यह 21 जून 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
01. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 20 जून
(b) 21 जून
(c) 19 जून
(d) 18 जून
उत्तर-(b) 21 जून
– योग के बारे में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
– वर्ष 2023 की थीम – ’वसुधैव कुटुम्बकम् के लिए योग’
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 27 सिसम्बर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में योग दिवस का आव्हान किया गया तथा दिवस को मनाने की घोषणा 11 दिसम्बर 2014 को की गयी।
– पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया जिसका आयोजन नई दिल्ली में किया गया।
– इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 9वें संस्करण का आयोजन का मुख्य कार्यक्रम मध्यप्रदेश के जबलपुर में होगा।
————————————————
02. विश्व संगीत दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(a) 19 जून
(b) 20 जून
(c) 21 जून
(d) 18 जून
उत्तर-(c) 21 जून
– संगीत के महत्व के बारे में जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व संगीत दिवस के रूप में मनाया जाता है।
– पहली बार यह दिवस वर्ष 1982 में मनाया गया।
————————————————
03. एशियाई तलवार बाजी चैम्पियनशिप में भारत की भवानी देवी ने कौन-सा पदक जीता है ?
(a) स्वर्ण पदक
(b) कांस्य पदक
(c) रजत पदक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) कांस्य पदक
– चीन के वुक्सी में आयोजित एशियाई फेसिंग चैम्पियनशिप में भवानी देवी ने क्वार्टर फाइनल में मिसाकी एमुरा को हराकर कांस्य पदक जीता है।
– इस चैम्पियनशिप में भारत का यह पहला पदक है।
————————————————
04. नुसरत चौधरी किस देश की पहली मुस्लिम महिला संघीय जज बनेंगी ?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) जापान
उत्तर-(b) अमेरिका
– बांग्लादेश मूल की अमेरिकी नुसरत चौधरी न्यूयॉर्क के पूर्वी जिले के जिला न्यायालय की न्यायाधीश बनने वाली पहली मुस्लिम महिला हैं। इसकी पुष्टि अमेरिकी सीनेट द्वारा की गयी।
मासिक करेंट अफेयर्स
मई 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
अप्रैल 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
मार्च 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
फरवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
जनवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
05. किस राज्य में प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा शुरु हुई है ?
(a) मेघालय
(b) राजस्थान
(c) त्रिपुरा
(d) ओडिशा
उत्तर-(d) ओडिशा
– ओडिशा के पुरी में विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथ यात्रा 20 जून 2023 को शुरु हुई तथा इसका समापन 21 जून 2023 को होगा।
————————————————
06. भारतीय सेना द्वारा किस देश में आयोजित बहु राष्ट्रीय संयुकत अभ्यास ’खान क्वेस्ट’ 2023 में भाग लिया?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) बांग्लादेश
(c) ओमान
(d) मंगोलिया
उत्तर-(d) मंगोलिया
– भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व गढ़वाल राइफल्स की टुकड़ी द्वारा किया गया।
मंगोलिया के बारे में –
राजधानी – उलानबटार
मुद्रा – मंगोलियन
प्रधानमंत्री – उखनागिन खुरेलसुख
————————————————
07. किस राज्य सरकार द्वारा गोधन न्याय योजना की शुरुआत की गई ?
(a) झारखंड
(b) उत्तर प्रदेश
(c) सिक्किम
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर-(a) झारखंड
– इस योजना के तहत सरकार किसानों से गाय का गोबर खरीदकर उससे बायोगैस व जैविक खाद का निर्माण करेगी।
————————————————
08. नेशनल कॉलेजिएट टेबल टेनिस एसोसिएशन पुरुष एथलीट आफ द् ईयर पुरस्कार जीतने वाले पहले भारतीय हाल ही में कौन बने हैं ?
(a) मुदित दानी
(b) अखिलेश अर्लेकर
(c) सुजाता संखधर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) मुदित दानी
– भारतीय पैडलर मुदित दानी इस पुरस्कार को जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट बन गए हैं।

09. भारत ने किस देश को मिशाइल कार्बेट INS कृपाण उपहार में देने की घोषणा की है?
(a) बांग्लादेश
(b) वियतनाम
(c) यूक्रेन
(d) रूस
उत्तर-(b) वियतनाम
– 19 जून 2023 को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वियतनाम के रक्षामंत्री जनरल फान वान गियान के साथ नई दिल्ली में बातचीत की इसी दौरान स्वदेश निर्मित मिसाइल कार्बेट INS कृपाण को उपहार में देने की घोषणा की।
————————————————
10. प्रोफेसर कोथापल्ली जयशंकर पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है ?
(a) आचार्य एन गोपी
(b) सलमान रुश्दी
(c) सुभाष चन्द्रा
(d) संजना भारती
उत्तर-(a) आचार्य एन गोपी
– आचार्य एन गोपी को प्रोफेसर एन गोपी कोथापल्ली जयशंकर के प्रतिष्ठित साहित्य पुरस्कार के लिए चुना गया।
– एन गोपी को पहला भारत जागृति पुरस्कार प्राप्त होगा।

करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
21 June 2023 Current Affairs in Hindi