
24 May 2023 Current Affairs in Hindi
साथियों, यह 24 मई 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
01. विश्व कछुआ दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 21 मई
(b) 23 मई
(c) 25 मई
(d) 29 मई
उत्तर-(b) 23 मई
वर्ष 2023 की थीम – I Love Turtles
————————————————-
02. राष्ट्रमंडल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 23 मई
(b) 24 मई
(c) 25 मई
(d) 22 मई
उत्तर-(b) 24 मई
– राष्ट्रमंडल दिवस रानी बिक्टोरिया की जयंति के दिन यानी 24 मई को मनाया जाता है।
– यह दिवस वह सभी देश मनाते हैं जो कभी ब्रिटिश साम्राज्य के शासनकाल में थे।
————————————————-
03. बीसीसीआई द्वारा भारतीय टीम का किट स्पॉन्सर किसे घोषित किया गया?
(a) प्यूमा
(b) एडिडास
(c) कैंपस
(d) बाटा
उत्तर-(b) एडिडास
– BCCI ने एडिडास को भारतीय क्रिकेट टीम का स्पांसर चुना है।
BCCI के बारे में –
स्थापना – दिसम्बर, 1928
मुख्यालय – मुम्बई,
अध्यक्ष – सौरभ गांगुली

04. भारतीय वायु सेना द्वारा किस विमान की उड़ान पर अस्थाई रोक लगा दी गयी है?
(a) मिग 21
(b) मिग 29
(c) सुखोई 20 एमकेआई
(d) तेजस
उत्तर-(a) मिग 21
– 8 मई 2023 को मिग-21 क्रैश हो गया था। तथा पिछले 16 माह में यह विमान 16 बार क्रैश हो चुके हैं।
– इसी को देखते हुए वायुसेना द्वारा मिग-21 के पूरे बेड़े की उड़ान पर अस्थाई रोग लगा दी है।
वायुसेना के बारे में –
स्थापना – 8 अक्टूबर, 1932
मुख्यालय – नई दिल्ली।
————————————————-
05. पुरुषों की जैवलिन थ्रो रैंकिंग में ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा कौन से स्थान रहें हैं?
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
उत्तर-(a) पहले
– नीरज चोपड़ा 1455 अंकों के साथ पहले स्थान पर हैं तथा ग्रेनाड के एंडरसन पीटर्स 22 अंक पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे हैं।
————————————————-
06. किस देश ने 13वां सुदरीमन कप का खिताब जीता है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तर-(c) चीन
– चीन ने रिकॉर्ड 13वां सुदरीमन कप का खिताब दक्षिण कोरिया को हराकर जीता है।
– चीन लगातार तीसरा सुदरीमन कप का खिताब जीता है।
मासिक करेंट अफेयर्स
अप्रैल 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
मार्च 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
फरवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
जनवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
07. टी20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज हाल ही में कौन बनें हैं?
(a) रोहित शर्मा
(b) विराट कोहली
(c) सूर्यकुमार यादव
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) रोहित शर्मा
– विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में 11000 रन पूरे करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
————————————————-
08. गोल्डन ग्रांड प्रिक्स 2023 में शैली सिंह ने कौन सा पदक जीता है?
(a) रजत पदक
(b) कांस्य पदक
(c) स्वर्ण पदक
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) कांस्य पदक
————————————————-
09. मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत बुजुर्गों को हवाई मार्ग से तीर्थ यात्रा पर भेजने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) गुजरात
(c) मध्यप्रदेश
(d) राजस्थान
उत्तर-(c) मध्यप्रदेश
– 21 मई 2023 को मध्य प्रदेश के तीर्थ यात्रियों का पहला जत्था भोपाल हवाई अड्डे से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए रवाना होगा।
– जिसमें 32 तीर्थयात्री थे। (24 पुरुष, 8 महिलाएँ)
मध्य प्रदेश के बारे मे –
- राजधानी- भोपाल
- राज्यपाल- मंगूभाई छगनभाई पटेल
- मुख्यमंत्री- शिवराज सिंह चौहान
- लोकसभा सीटें- 29
- राज्यसभा सीटें- 11
- विधान सभा सीटें- 230
- कुल जिले- 53
————————————————-
10. हाल ही में जारी UPSC CSE 2022 परीक्षा परिणाम में 1 रैंक किसने हांसिल की है?
(a) स्मृति मिश्रा
(b) गरिमा लोहिया
(c) कनिका गोयल
(d) इशिता किशोर
उत्तर-(d) इशिता किशोर
– जारी UPSC CSE 2022 परीक्षा परीणाम में इशिता किशोर ने पहली रैंक, मरिया लोदिया ने दूसरी रैंक, उमा हरिति एन ने तीसरे रैंक तथा स्मृति मिश्रा ने चौथी रैंक हासिल की है।

करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
24 May 2023 Current Affairs in Hindi