Best Current Affairs Questions for all competative exams like UPSSSC, SSC, BPSC, UPPSC, UP Police Exam, RRB NTPC, RRB Group-D, MPPSC etc…..By- The Best GyaN
यह 26-27 अप्रेल 2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें। जरवरी,फरवरी तथा मार्च माह की करेंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान की PDF का लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
पूरा वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
1. “संपर्क दीदी” मोबाइल एप हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) उत्तराखण्ड
(c) पश्चिम बंगाल
(d) इनमें से कोई नही
2. “बैंटर ब्लिट्ज कप 2020” हाल ही में किसने जीता है?
(a) मेमन कासन
(b) अलीरेजा फिरोजा
(c) अनिल शुक्ला
(d) इनमें से कोई नही
3. “mCOVID-19” मोबाइल एप िकस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है?
(a) असम
(b) केरल
(c) मिजोरम
(d) इनमें से कोई नही
4. विश्व स्वास्थ्य संघठन को 30 मिलियन अमेरिकी डाॅलर अनुदान देने की घोषणा हाल ही में किस देश द्वारा की गयी है?
(a) चीन
(b) रूस
(c) इटली
(d) इनमें से कोई नही
5. “Serve the Seniors Initiative” हेल्पलाइन का शुभारंभ हाल ही में किस राज्य सरकार ने किया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) अरुणाचल प्रदेश
(c) जम्मु कश्मीर
(d) इनमें से कोई नही
6. “#MyBookMyFriend” नामक अभियान का शुभारंभ हाल ही में किसके द्वारा किया गया है?
(a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(b) भारतीय रेलवे
(c) NBT
(d) इनमें से कोई नही
7. पीएम नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में किस योजना के तहत गांवो की संम्पत्ति की ड्रोन के द्वारा मैपिंग कराने की घोषणा की है?
(a) स्वामित्व योजना
(b) संम्पत्ति अधिकार योजना
(c) ड्रोन योजना
(d) इनमें से कोई नही
8. चीन द्वारा इसी वर्ष भेजे जाने वाले मंगल अभियान का नाम क्या रखा है?
(a) मंगल-2
(b) तियानवेन-1
(c) डीडीएन-2
(d) इनमें से कोई नही
9. ऊषा गांगुली का हाल ही में 75 वर्ष की उम्र में देहांत हो गया वह किससे सम्बन्धित थी?
(a) लेखक
(b) गायिका
(c) रंगमंच
(d) इनमें से कोई नही
10. भारत के किस IIT के छात्रों ने हाल ही में कोरोना वायरस की जांच के लिए सबसे सस्ती किट बनायी है?
(a) IIT कानपुर
(b) IIT मद्रास
(c) IIT दिल्ली
(d) इनमें से कोई नही
11. “खोंगजोम दिवस” हाल ही में किस राज्य में मनाया गया है?
(a) मणिपुर
(b) केरल
(c) पश्चिम बंगाल
(d) इनमें से कोई नही
12. किस राज्य की सरकार ने हाल ही में दूसरे राज्यों में फसे अपने श्रमिकों को अपने राज्य वापस लाने की योजना शुरू की है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) बिहार
(c) राजस्थान
(d) इनमें से कोई नही
13. “विश्व मलेरिया दिवस” हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 25 अप्रेल
(b) 26 अप्रेल
(c) 27 अप्रेल
(d) इनमें से कोई नही
14. किस राज्य ने हाल ही में 30 जून तक सार्वजनिक कार्यक्रमांे पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) राजस्थान
(b) बिहार
(c) उत्तरप्रदेश
(d) इनमें से कोई नही
15. किस अरब देश ने हाल ही में कोड़े मारने पर पूर्णत्या प्रतिबंघ लगा दिया है?
(a) सऊदी अरब
(b) ईरान
(c) ईराक
(d) इनमें से कोई नही
Answers:- 1-(b), 2-(b), 3-(c), 4-(a), 5-(c), 6-(a),7-(a), 8-(b), 9-(c), 10-(c), 11-(a), 12-(a), 13-(a), 14-(c), 15-(a)
March 2020 Current Affairs PDF: Download- Click Here
February 2020 Current Affair PDF : Download- Click Here
January 2020 Current Affairs PDF: Free download- Click Here
General Knowledge PDF (500 Questions): Download- Click Here
By- The Best GyaN Team