
27 April 2023 Current Affairs in Hindi
साथियों, यह 27 अप्रैल 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
इस करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट के अंत में लिंक दिया गया है उसपर क्लिक करके PDF डाउनलोड किया जा सकता है ।
01. देश के किस उद्योगपति को आस्ट्रेलिया के ‘ऑर्डर ऑफ आस्ट्रेलिया‘ सम्मान से सम्मानित किया गया है?
(a) गौतम अडानी
(b) मुकेश अंबानी
(c) रतन टाटा
(d) अनिल अंबानी
उत्तर-(c) रतन टाटा
– भारतीय उद्योगपति रतन टाटा को ऑस्ट्रेलिया के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ’आर्डर ऑफ ऑस्टेªलिया से सम्मानित किया गया ।
ऑस्ट्रेलिया
राजधानी – कैनबरा
मुद्रा – ऑस्ट्रलियन डॉलर
प्रधानमंत्री – एंथोनी अल्बनीज
—————————————-
02. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केरल की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी गयी है, यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कहां तक चलेगी?
(a) कासरगोड
(b) कोच्चि
(c) त्रिशूर
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) कासरगोड
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा केरल की पहली वन्दे भारत एक्सप्रेस का शुभारंभ किया। यह ट्रेन तिरुवनंतपुरम से कासरगोड के मध्य चलेगी।
– दोनों स्टेशन के मध्य 501 किमी. की दूरी है।

03. नैसकॉम के नए चेयरपर्सन के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुमित भार्गव
(b) राखी अरोड़ा
(c) सुनील कुमार
(d) अनंत माहेश्वरी
उत्तर-(d) अनंत माहेश्वरी
-वह कृष्णन रामानुजम का स्थान लेंगे।
नैसकॉम (Nasscom)
स्थापना – 1 मार्च 1988,
संस्थापक – देवांग मेहता, नंदन नीले कणि
अध्यक्ष – देवजानी घोष
मुख्यालय – नोएडा, उत्तर प्रदेश
—————————————-
04. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग के सचिव के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) शांति कुमारी
(b) प्रेम शंकर
(c) राजीव सिंह
(d) राजेश कुमार सिंह
उत्तर-(d) राजेश कुमार सिंह
—————————————–
05. मध्यप्रदेश में बरखेड़ा पठानी का नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) महात्मा गांधी
(c) लाल बहादुर शास्त्री
(d) सरदार पटेल
उत्तर-(c) लाल बहादुर शास्त्री
—————————————-
06. IIT मद्रास किस देश में अपना पहला अंतर्राष्ट्रीय परिसर स्थापित करेगा?
(a) अमेरिका
(b) सूडान
(c) तंजानिया
(d) सिंगापुर
उत्तर-(c) तंजानिया
—————————————-
07. टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज हाल ही में कौन बने है?
(a) शाहीन अफरीदी
(b) उमेश यादव
(c) राशिद खान
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) शाहीन अफरीदी
– पाकिस्तानी गंेदबाज शाहिन अफरीदी ने 143 मैचों में 200 विकेट लिए है।
– उनसे पहले यह रिकार्ड साउथ अफ्रीका के पेसर कगिसों रबाडा के नाम था उन्होेनें 146 मैचों में 200 विकेट लिए थे।
—————————————-
08. किस देश द्वारा पहली गर्भपात गोली ‘एमफीजो पैक‘ को हाल ही में मंजूरी प्रदान की गयी है?
(a) जापान
(b) बांग्लादेश
(c) नेपाल
(d) रूस
उत्तर-(a) जापान
– गर्भपात गोली ’एमफीजो पैक’ को भारतीय फार्मास्यूटिकल लाइनफार्मा द्वारा निर्मित किया गया है।
—————————————-
09. बार्सिलोना ओपन 2023 का खिताब हाल ही में किसने जीता है?
(a) स्टेफानोस सितसिपास
(b) कार्लोस अल्कराज
(c) नोवाक जोकोविच
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(b) कार्लोस अल्कराज
– स्पेन के कार्लोस अल्कराज ने ग्रीस के स्टेफानोस सितरिसपास को हराकर बार्सिलोना ओपन 2023 का खिताब जीता।
– बार्सिलोना ओपन 2023 का आयोजन बार्सिलोना स्पेन में 17 से 23 अप्रैल 2023 तक किया गया।
—————————————-
10. प्रकाश सिंह बादल किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे जिनका हाल ही में देहांत हो गया?
(a) महाराष्ट्र
(b) पंजाब
(c) तमिलनाडु
(d) झारखंड
उत्तर-(b) पंजाब
– प्रकाश सिंह बादल पंजाब राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे, 25 अप्रैल 2023 को उनका देहान्त हो गया।
– वह 1970-71, 1977-80, 1997-2002 तथा 1 मार्च 2007 – 16 मार्च 2017 तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहें
– वह शिरोमणी अकाली दल के प्रमुख थे।
करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
