यह 7 अप्रेल 2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें। जरवरी,फरवरी तथा मार्च माह की करेंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान की PDF का लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
1. कोविड-19 की वजह से एमी पुरस्कार विजेता “एडम स्लेसिंगर” हाल ही में देहांत हो गया वह कौन थे?
a) वैज्ञानिक
b) गायक
c) समाज सेवक
d) इनमें से कोई नही
2. केन्द्र सरकार ने हाल ही में सभी राज्यों को राज्य आपदा जोखिम प्रबंधन कोष (SDRF) से कितनी राशि जारी करने की मंजूरी प्रदान की है?
a) 11092 करोड़ रुपये
b) 13500 करोड़ रुपये
c) 12353 करोड़ रुपये
d) इनमें से कोई नही
3. केन्द्र सरकार ने हाल ही में महिलाओं के जनधन खातें में 3 माह तक प्रति माह कितने रुपये देने की घोषणा की है?
a) 500
b) 1000
c) 2000
d) इनमें से कोई नही
4. भारत के किस IIT ने हाल ही में कम लागत वाले “फेश शील्ड” को विकसित किया है?
a) IIT कानपुर
b) IIT रुड़की
c) IIT मुम्बई
d) इनमें से कोई नही
5. हाॅकी में 100 से अधिक गोल करने वाले खिलाड़ियों की सूची में हाल ही में कौन शीर्ष पर रहा है?
a) सोहेल अब्बास
b) नाथन मैकन
c) मो अहमद
d) इनमें से कोई नही
6. “राष्ट्रीय समुद्री दिवस” हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
a) 3 अप्रेल
b) 4 अप्रेल
c) 5 अप्रेल
d) इनमें से कोई नही
7. भारत में हाल ही में विकसित की गयी स्वदेशी कोविड-19 टेस्ट किट का नाम क्या है?
a) पैथो डिटेक्ट
b) कोविड- टैस्ट
c) को- टेस्ट
d) इनमें से कोई नही
8. “हैक द् क्राइसिस इंडिया” हैकथान हाल ही में किसके द्वारा लांच की गयी है?
a) अमित शाह
b) संजय धोत्रे
c) निर्मला सीतारमण
d) इनमें से कोई नही
9. भारत के किस राज्य की सरकार ने हाल ही में खादी के मास्क बनवाने की घोषणा की है?
a) उत्तरप्रदेश
b) गुजरात
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नही
Answers:- 1-(b), 2-(a), 3-(a), 4-(b), 5-(a), 6-(c), 7-(a), 8-(b), 9-(a)
March 2020 Current Affairs PDF: Download- Click Here
February 2020 Current Affair PDF : Download- Click Here
NiCe
Nice