All GI Tag 2018 and 2019

क्या है GI Tag और किसे दिया जाता है?

All GI Tag 2018 and 2019

भारतीय संसद ने 1999 में रजिस्ट्रेशन एंड प्रोटेक्शन एक्ट के तहत ‘ Geographical Indications of Goods ‘ लागू किया था, इस आधार पर भारत के किसी भी क्षेत्र में पाए जाने वाली विशिष्ट वस्तु का कानूनी अधिकार उस राज्य को दे दिया जाता है ।

बनारसी साड़ी कोल्हापुरी चप्पल, दार्जिलिंग चाय इसी कानून के तहत संरक्षित हैं ।

जैसा कि नाम से स्पष्ट है, “Geographical Indications Tag” का काम उस खास भौगोलिक परिस्थिति  में पाई जाने वाली वस्तुओं के दूसरे स्थानों पर गैर-कानूनी प्रयोग को रोकना है ।

किसको मिलता है GI Tag–

किसी भी वस्तु को GI टैग देने से पहले उसकी गुणवत्ता और पैदावार की अच्छे से जांच की जाती है ।

यह तय किया जाता है कि उस खास वस्तु की सबसे अधिक  पैदावार निर्धारित राज्य की ही है इसके साथ ही यह भी तय किए जाना जरूरी होता है कि भौगोलिक स्थिति का उस वस्तु की पैदावार में कितना हाथ है ।

कई बार किसी खास वस्तु की पैदावार एक विशेष स्थान पर ही संभव होती है, इसके लिए वहां की जलवायु से लेकर उसे आखिरी स्वरूप देने वाले कारीगरों तक का हाथ होता है ।

GI Tag के फायदे

Daily Current Affairs

GI Tag मिलने के बाद अंतर्राष्ट्रीय मार्केट में उस वस्तु की कीमत और उसका महत्व बढ़ जाता है, इस वजह से इसका Export बढ़ जाता है, साथ ही देश-विदेश से लोग एक खास जगह पर उस विशिष्ट सामान को खरीदने आते हैं ।

इस कारण टूरिज्म भी बढ़ता है. किसी भी राज्य में ये विशिष्ट वस्तुएं उगाने या बनाने वाले किसान और कारीगर गरीबी की रेखा के नीचे आते हैं । GI टैग मिल जाने से बढ़ी हुई Export और Tourism की संभावनाएं इन किसानों और कारीगरों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाती हैं ।

वर्ष 2018 में प्रमुख वस्तुओं को प्रदान किए गए GI TAG एवं सम्बन्धित राज्य-

S no.  वस्तुओं के नाम  राज्यसम्बन्धित राज्य
1.कड़कनाथ मुर्गामध्यप्रदेश
2.सांगली हल्दीमहाराष्ट्र
3.साही लीचीमुझफ्फरपुर, बिहार
4.अल्फांसो आममहाराष्ट्र
5.वारंगल की दरियांतेलंगाना
6.मधुवनी पेंटिंगबिहार
7.कश्मीरी पश्मीना शाॅलजम्मु कश्मीर
8.चंदेरी साड़ीमध्यप्रदेश
9.वीकानेरी भुजियाराजस्थान
10.ब्लू पाट्रीजयपुर,राजस्थान
11.चिकनकारीलखनऊ, उत्तरप्रदेश
12.बनारसी साड़ीउत्तरप्रदेश

वर्ष 2019 में प्रमुख वस्तुओं को प्रदान किए गए GI TAG एवं सम्बन्धित राज्य-

S no.वस्तुओं के नामसम्बन्धित राज्य
 1.तिरूर पान का पत्ताकेरल
 2.पुआनचोई शाॅलमिजोरम
 3.पलानीस्वामी के मंदिर का पंचामृततमिलनाडु
 4.रसगुल्लाउड़ीसा एवं पश्चिम बंगाल
 5.कोहलापुरी चप्पलमहाराष्ट्र एवं कर्नाटक
 6.मयूर गुड़केरल
 7.कंधमाल हल्दीउड़ीसा
 8.कांगड़ा पेंटिंगहिमाचल प्रदेश
 9.जोहा धान या चावलअसम
10.नागपुरी संतरानागपुर, महाराष्ट्र
11. तिरुपति का लड्डूआन्ध्रप्रदेश
12. काला जीराहिमाचल प्रदेश
 13.वायनाड रोबस्टाकेरल
 14.सिरसी सुपारीकर्नाटक
 15.इरोड हल्दीतमिलनाडु
 16.चिकमेंगलूर अरेबिकाकर्नाटक

All GI Tag 2018 and 2019

Follow Facebook Page The Best GyaN for Daily Current Affairs…..

Leave a Reply