Current Affairs 23 June 2022 Hindi PDF Download
Download Daily Sets & Monthly Current Affairs PDF: Download
23 जून 2022 करेंट अफेयर्स हिंदी
यह 23 जून 2022 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें।
आज की हिंदी करेंट अफेयर्स की PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है।
01. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया ?
(a)18 जून
(b) 19 जून
(c) 20 जून
(d) 23 जून
- प्रत्येक वर्ष 23 जून को अंर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस तिथि को अंतर्राष्ट्रीय समिति की स्थापना की गई ।
- पहली बार अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस 23 जून 1948 को मनाया गया था।
परीक्षा उपयोगी
अंतर्राष्ट्रीय आंलेपिक समिति की स्थापना – 23 जून 1894 , पेरिस फ्रांस
मुख्यालय – लुसोन, स्विट्जरलैण्ड
अध्यक्ष – थॉमस बाच
महानिदेशक – क्रिस्टोफ डी कीपर
…………………………………………..
02. 14वें ब्रिक्स सम्मेलन 2022 की मेजबानी हाल ही में किस देश द्वारा की गई ?
(a) भारत
(b) ब्राजील
(c) चीन
(d) दक्षिण अफ्रीका
- 14वें ब्रिक्स सम्मेलन 2022 की मेजबानी चीन द्वारा की गयी इसका आयोजन 23-24 जून 2022 को किया गया।
- भारत की ओर से PM नरेन्द्र मोदी ने इस सम्मेलन में भाग लिया।
परीक्षा उपयोगी
BRICS – ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका
स्थापना – 16 जून 2009
मुख्यालय – शंघाई, चीन
…………………………………………..
03. शाबाश मिठू किस महिला महिला भारतीय क्रिकेटर की बायोपिक है ?
(a)हरमनप्रीत कौर
(b) स्मृति मंधाना
(c) झूलन गोस्वामी
(d) मिताली राज
- पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज की बायोपिक है जिसमें मिताली राज का किरदार तापसी पन्नू ने निभाया है।
– निर्माता – श्रीजीत मुखर्जी
– लेखक – प्रियन एवेन
– रिलीज – 18 जुलाई
…………………………………………..
04. मुनीश्वरनाथ किस राज्य के उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश बने हैं ?
(a)उत्तर प्रदेश
(b) मध्य प्रदेश
(c) गुजरात
(d) उत्तराखंड
- मुनीश्वर नाथ भंडारी उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश नियुक्त किए गए हैं।
- 25 जून 2022 को वर्तमान मुख्य न्यायाधीश संजय यादव से सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
परीक्षा उपयोगी
उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत आयु– 62 वर्ष
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की सेवानिवृत आयु– 65 वर्ष
…………………………………………..
05. किस देश की महिला कुस्ती टीम ने न्.17 एशियाई चैंपियनशिप जीती है ?
(a)भारत
(b) जापान
(c) मंगोलिया
(d) NOT
- किर्गिस्तान के विश्के में आयोजित अंडर-17 एशियाई चैंपियनशिप का खिपाब जीता है।
- भारत ने इस चैम्पियनशिप में 8 स्वर्ण, 1 रजत, और 1 कांस्य पदक जीतकर पहले स्थान पर रहा है। वहीं जापान दूसरे तथा मंगोलिया तीसरे स्थान पर रहा है।
…………………………………………..
06. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स महासंघ (FICA) की पहली महिला अध्यक्ष लिसा स्टालेकर बनी है वह वह किस देश की हैं ?
(a) इंग्लैण्ड
(b) ऑस्ट्रेलिया
(c) न्यूजीलैण्ड
(d) अमेरिका
- ऑस्ट्रेलिया की जिसा स्टालेकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर्स महासंघ की पहली महिला अध्यक्ष बनी हैं।
परीक्षा उपयोगी
FICA – Federation of International Cricketer’s Associations.
स्थापना – 1998
…………………………………………..
07. राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 100 मी0 दौड़ को 45.40 से0 में पूराकर 105 वर्षीय महिला रामबाई ने स्वर्ण पदक जीता है वह किस राज्य की है ?
(a)बिहार
(b) हरियाणा
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तर प्रदेश्
- हरियाणा की 105 वर्षीय महिला रामबाई ने 45.40 सेकण्ड में 100 मीटर दौड़ पूरी करके स्वर्ण पदक जीता है।
- इन्होने 200 मीटर दौड़ पूरी करके भी स्वर्ण पदक जीता है।
- राष्ट्रीय ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स चैम्पियनशिप का आयोजन गुजरात के बड़ोदरा में हुआ था।
- इससे पहले ये रिकॉर्ड मान कौर के नाम था जिन्होने 100 मीटर की दौड़ 74 से0 में पूरी की थी।
………………………………………….
08. अष्टांग योग नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखी गई ?
(a) डॉ0 सोनू फोगाट
(b) प्रीति शिनाय
(c) आर0 एन0 भास्कर
(d) संगीता सिंह
- हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर द्वारा डॉ0 सोनू फोगाट द्वारा लिखित पुस्तक अष्टांग योग नामक का विमोचन किया गया।
परीक्षा उपयोगी –
हरियाणा की राजधानी – चंडीगढ़
CM- मनोहर लाल खट्टर
राज्यपाल – बंडारू दत्ताश्रेय
स्थापना – 1 नवम्बर 1966
लोकसभा सीट – 10, राजसभा -5, विधानसभा-90
…………………………………………..
09. किस राज्य सरकार द्वारा योग आयोग के गठन की घोषण की गयी है ?
(a)उत्तर प्रदेश
(b) मध्यप्रदेश
(c) गुजरात
(d) गोवा
- मध्यप्रदेश सरका द्वारा योग प्रति जागरूकता फैलाने, प्रचार-प्रसार और योग शिक्षा को बड़ावा देने के उद्देश्य से 22 जून 2022 को योग आयोग गठन किया गया।
परीक्षा उपयोगी
MP की स्थापना – 1 नवम्बर 1956
राजधानी – भोपाल
CM – शिवराज सिंह चौहान
राज्यपाल – गंगुबाई छगनभाई पटेल
लोकसभा सीट – 29, राजसभा-11, विधानसभा-231
…………………………………………..
10. किस देश की झील खुत्सगुल को यूनेस्को के विश्व नेटवर्क ऑफ वायोस्कीयर में शामिल किया गया है ?
(a)मंगोलिया
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) बांग्लादेश
- मंगोलिया की खुत्सगुल झील को यूनेस्को के विश्व नेटवर्क ऑफ वायोस्फीयर में शामिल किया गया है।
- खुत्सगुल झील मंगोलिया के ताजे पानी का 70% व दुनिया का 0.4% हिस्सा है।
- इसकी घोषणा पेरिस, फ्रांस में आयोजित इंटरनेशनल कोऑर्डिनेटिंग कांउसिल ऑफ द मैन एंड बायोस्फीयर प्रोग्राम 34वें सत्र में की गयी।
परीक्षा उपयोगी
यूनेस्को की स्थापना – 16 नवम्बर 1945
मुख्यालय – पेरिस, फ्रांस
सदस्य – 193
अध्यक्ष – आंडे अलोले
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
Current Affairs 23 June 2022 Hindi PDF Download
प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Thebestgyan Facebook Page और Instagram Page को follow करें। Thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।
Thebestgyan’s most popular posts
Current Affairs 23 June 2022 Hindi PDF Download