PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है।
1. भारत मे पहली बार जाति आधारित जनगणना कब हुई?
(a) 1948 (b) 1931
(c) 1881 (d) इनमें से कोई नही
2. भारत मे जीएसटी कब लागू हुआ?
(a) 1 जुलाई 2017 (b) 1 अगस्त 2017
(c) 15 अगस्त 2017 (d) 15 जुलाई 2017
3. महाभारत के लेखक कौन है?
(a) तुलसीदास (b) वाल्मीकि
(c) वेदव्यास (d) इनमें से कोई नही
4 केवलादेव राष्ट्रीय पार्क कहा है?
(a) राजस्थान (b) हरियाणा
(c) उत्तराखण्ड (d) उत्तर प्रदेश
5 पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 21 मार्च (b) 20 अप्रेल
(c) 5 जून (d) 11 जुलाई
6 एशिया का सबसे शुष्कतम स्थान कौन सा है?
(a) राजस्थान (b) जकोहाबाद
(c) सिकन्द्रा (d) इनमें से कोई नही
7 “वल्र्ड वाइड वेब“ के अविष्कारक कौन है?
(a) टिम वर्नर्स ली (b) मार्क जुकरबर्ग
(c) चाल्र्स वैवेज (d) इनमें से कोई नही
8 भारत मे किस प्रकार के रेशम का उत्पादन सर्वाधिक होता है?
(a) मूंगा (b) सिल्क
(c) टसर (d) एरी
9 भारत के किस राज्य का क्षेत्रफल सबसे कम है?
(a) सिक्किम (b) गोवा
(c) अरुणाचल प्रदेश (d) इनमें से कोई नही
10 भारत का प्रथम गर्वनर जनरल कौन था?
(a) लार्ड विलियम वेटिंक (b) लार्ड वेवेल
(c) लार्ड माउंट (d) सी राजगोपालचारी
11 महात्माँ गांधी के प्रिय भजन “वैष्णव जन तो“ के रचयिता कौन है?
(a) राज सिंह महेता (b) नरसिंह महेता
(c) प्रेमचंद (d) इनमें से कोई नही
12 भारत मे कालीन निर्माण के प्रमुख शहर कौन सा है?
(a) बरेली (b) भदोही
(c) सूरत (d) जयपुर
13 ऊर्जा का सर्वाधिक उत्पादन कौन सा देश करता है?
(a) चीन (b) भारत
(c) अमेरिका (d) रूस
14 शिक्षक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 5 सितम्बर (b) 11 सितम्बर
(c) 21 मार्च (d) 11 जुलाई
15 “माई ट्रूथ“ के लेखक कौन है?
(a) जवाहर लाल नेहरू (b) महात्मां गांधी
(c) इंदिरा गांधी (d) राजेन्द्र प्रसाद
16 निम्न में से कौन सा समय का मात्रक नही है?
(a) वर्ष (b) जूल सेकण्ड
(c) दिन (d) घण्टा
17 एक डेसीमल तुल्य होता है?
(a) 10-4 किमी (b) 10 4 किमी
(c) 10 -3 किमी (d) 10 3 किमी
18 बल का मात्रक क्या होता है?
(a) न्यूटन (b) किग्राध् सेकण्ड
(c) न्यूटनध्मीटर सेकण्ड (d) किग्रा/मीटर सेकण्ड
19 जब किसी द्रव मे गहराई बड़ती है तो दाब-
(a) कम होता है (b) बड़ता है
(c) स्थिर रहता है (d) पहले घटता है फिर बड़ता है
20 बार किसका मात्रक है?
(a) वायुमण्डलीय दाब का (b) जल दाब का
(c) उत्प्लावन बल का (d) इनमें से काई नही
21 निम्न मे से अदिश राशि है?
(a) बल (b) आवेग
(c) संवेग (d) आवेश
22 यदि एक छड़ पर दो बराबर बल परस्पर विपरीत दिशाओं में अलग-अलग बिन्दुओं पर लगाएं जाएं, तो उनका परिणामी बल होगा?
(a) दोनों बलों का योग (b) शून्य
(c) एक बल का आधा (d) एक बल के बराबर
23 किसी वस्तु का गुरुत्व केन्द्र वह बिन्दु होता है जिस पर-
(a) वह वस्तु टिकी रहती है (b) वस्तु आसानी से पकड़ी जा सकती है
(c) वस्तु का समस्त भार कार्य करता है (d) वस्तु घूमती है
24 निम्न में से प्रथम श्रेणी के उत्तोलक का उदाहरण है?
(a) कैंची (b) चिमटी
(c) सरौंता (d) बोझा उठाने की गाढ़ी
25 स्वस्थ नेत्र के लिए दूर बिन्दु होता है?
(a) 25 सेमी (b) 50 सेमी
(c) 1 मीटर (d) अनन्त पर