
Current Affairs 29-31 July 2021 in Hindi :Download PDF
Download Daily Sets & Monthly Current Affairs PDF: Download
29-31 जुलाई 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी
यह 29-31 जुलाई 2021 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें।
आज की हिंदी करेंट अफेयर्स की PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है।
1. विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 26 जुलाई
(b) 27 जुलाई
(c) 28 जुलाई
(d) 29 जुलाई
उत्तर-(c) 28 जुलाई
—————————————————
2. किस देश के राष्ट्रपति द्वारा हाल ही में संसद को भंग कर दिया गया है?
(a) ट्यूनीशिया
(b) मेडागास्कर
(c) चिली
(d) आस्ट्रेलिया
उत्तर-(a) ट्यूनीशिया
—————————————————
3. किस क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार जीतने वाले स्टीवन वैनबर्ग का हाल ही में देहांत हो गया है?
(a) रसायन विज्ञान
(b) भौतिक विज्ञान
(c) अर्थशास्त्र
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(b) भौतिक विज्ञान
—————————————————
4. किस देश द्वारा हाल ही में विश्व का पहला परमाणु रियेक्टर एक्टिवेट करने की घोषणा की गयी है?
(a) रूस
(b) फ्रांस
(c) अमेरिका
(d) चीन
उत्तर-(d) चीन
—————————————————
5. MyGov उत्तर प्रदेश पोर्टल हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) योगी आदित्यनाथ
(b) नरेन्द्र मोदी
(c) केशव प्रसाद मौर्य
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(a) योगी आदित्यनाथ
—————————————————
6. बांस औद्योगिक पार्क की आधारशिला हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा रखी गयी है?
(a) तेलंगाना
(b) असम
(c) सिक्किम
(d) आन्ध्रप्रदेश
उत्तर-(b) असम
—————————————————
7. विश्व व्यापार संगठन द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, 2019 में वैश्विक कृषि निर्यात में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
(a) 5वें
(b) 6वें
(c) 7वें
(d) 9वें
उत्तर-(d) 9वें
—————————————————
8. मध्य और दक्षिण एशिया सम्मेलन की मेेजबानी हाल ही में किसके द्वारा की गयी है?
(a) भारत
(b) चीन
(c) नेपाल
(d) उज्बेकिस्तान
उत्तर-(d) उज्बेकिस्तान
—————————————————
9. IMF द्वारा वित्त वर्ष 2022 में भारत की ळक्च् कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
(a) 7.6 प्रतिशत
(b) 9.5 प्रतिशत
(c) 9.1 प्रतिशत
(d) 10.7 प्रतिशत
उत्तर-(b) 9.5 प्रतिशत
—————————————————
10. दिसम्बर 2021 में BIMSTEC शिखर सम्मेलन कहां आयोजित किया जाएगा?
(a) श्री लंका
(b) नेपाल
(c) चीन
(d) भारत
उत्तर-(a) श्री लंका
—————————————————
11. किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में बच्चो को 2000 रुपये मासिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) गुजरात
(d) असम
उत्तर-(c) गुजरात
—————————————————
12. किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा हाल ही में ड्रिंक फ्रॉम टैप योजना की शुरूआत की गयी है?
(a) असम
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) ओडिशा
उत्तर-(d) ओडिशा
—————————————————
13. बसवराज एस बोम्मई हाल ही में किस राज्य के नए मुख्यमंत्री बने है?
(a) पुदुचेरी
(b) असम
(c) कर्नाटक
(d) ओडिशा
उत्तर-(c) कर्नाटक
—————————————————
14. “Over it” नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) लोलो जोन्स
(b) 27 जुलाई
(c) 28 जुलाई
(d) 29 जुलाई
उत्तर-(a) लोलो जोन्स
—————————————————
15. अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 26 जुलाई
(b) 27 जुलाई
(c) 28 जुलाई
(d) 29 जुलाई
उत्तर-(d) 29 जुलाई
—————————————————
16. यूनेस्को द्वारा किस देश की सबसे पुरानी वैधशाला चांकिलो को विश्व धरोहर सूची मे शामिल किया है?
(a) चीन
(b) अमेरिका
(c) रूस
(d) जापान
उत्तर-(b) अमेरिका
—————————————————
16. किस देश द्वारा अपनी खुद की क्रिप्टोकरेंसी “ई-नायरा“ लांच करने की घोषणा की गयी है?
(a) नाइजीरिया
(b) नामीबिया
(c) तजाकिस्तान
(d) क्रिगिस्तान
उत्तर-(a) नाइजीरिया
—————————————————
17. आयुर्वेद को बड़ावा देने के उद्देश्य से देवारण्य योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है?
(a) कर्नाटक
(b) गुजरात
(c) आन्ध्रप्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर-(d) मध्यप्रदेश
—————————————————
18. हाल ही में आयोजित विश्व कैडेट कुश्ती चैम्पियनशिप में प्रिया मलिक ने कौन सा पदक जीता है?
(a) स्वर्ण पदक
(b) रजत पदक
(c) कांस्य पदक
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(a) स्वर्ण पदक
—————————————————
19. अंतर्राष्ट्रीय स्वच्छ वायु उत्प्रेरक कार्यक्रम के लिए चयनित होने वाला देश का एकमात्र शहर हाल ही में कौन सा बन गया है?
(a) सूरत
(b) अहमदाबाद
(c) इंदौर
(d) मुम्बई
उत्तर-(c) इंदौर
—————————————————
20. दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रंजीत यादव
(b) मनजीत सिंह
(c) राकेश अस्थाना
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(c) राकेश अस्थाना
—————————————————
21. नजीब मिकाती हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री बने है?
(a) लेबनान
(b) गैबा
(c) इक्वाडोर
(d) म्यांमार
उत्तर-(a) लेबनान
Current Affairs 29-31 July 2021 in English
1. World Nature Conservation Day has been celebrated recently on which date?
(a) 26 July
(b) July 27
(c) 28 July
(d) July 29
Answer- (c) 28 July
————————————————– –
2. Parliament of which country has recently been dissolved by the President?
(a) Tunisia
(b) Madagascar
(c) Chile
(d) Australia
Answer- (a) Tunisia
————————————————– –
3. Steven Wainberg, who won the Nobel Prize in which field, has passed away recently?
(a) Chemistry
(b) Physics
(c) Economics
(d) none of these
Answer- (b) Physics
————————————————– –
4. Which country has recently announced to activate the world’s first nuclear reactor?
(a) Russia
(b) France
(c) America
(d) China
Answer- (d) China
————————————————– –
5. MyGov Uttar Pradesh portal has been recently launched by?
(a) Yogi Adityanath
(b) Narendra Modi
(c) Keshav Prasad Maurya
(d) none of these
Answer- (a) Yogi Adityanath
————————————————– –
6. The foundation stone of Bamboo Industrial Park has been laid recently by the Chief Minister of which state?
(a) Telangana
(b) Assam
(c) Sikkim
(d) Andhra Pradesh
Answer- (b) Assam
————————————————– –
7. According to a recently released report by the World Trade Organisation, what is the rank of India in the global agricultural exports in 2019?
(a) 5th
(b) 6th
(c) 7th
(d) 9th
Answer- (d) 9th
————————————————– –
8. Who has hosted the Central and South Asia Conference recently?
(a) India
(b) China
(c) Nepal
(d) Uzbekistan
Answer- (d) Uzbekistan
————————————————– –
9. What percentage of India’s GDP has been estimated by the IMF in the financial year 2022?
(a) 7.6 percent
(b) 9.5 percent
(c) 9.1 percent
(d) 10.7 percent
Answer- (b) 9.5 percent
————————————————– –
10. Where will the BIMSTEC summit be held in December 2021?
(a) Sri Lanka
(b) Nepal
(c) China
(d) India
Answer- (a) Sri Lanka
————————————————– –
11. Which state government has recently announced to provide monthly assistance of Rs.2000 to the children?
(a) Uttar Pradesh
(b) Uttarakhand
(c) Gujarat
(d) Assam
Answer- (c) Gujarat
————————————————– –
12. Drink from tap scheme has been recently launched by the Chief Minister of which state?
(a) Assam
(b) Kerala
(c) Rajasthan
(d) Odisha
Answer- (d) Odisha
————————————————– –
13. Basavaraj S Bommai has recently become the new Chief Minister of which state?
(a) Puducherry
(b) Assam
(c) Karnataka
(d) Odisha
Answer- (c) Karnataka
————————————————– –
14. Who has written the book “Over it” recently?
(a) Lolo Jones
(b) July 27
(c) 28 July
(d) July 29
Answer- (a) Lolo Jones
————————————————– –
15. International Tiger Day has been celebrated recently on which date?
(a) 26 July
(b) July 27
(c) 28 July
(d) July 29
Answer- (d) July 29
————————————————– –
16. Which country’s oldest observatory Chankilo has been included in the World Heritage List by UNESCO?
(a) China
(b) America
(c) Russia
(d) Japan
Answer- (b) America
————————————————– –
16. Which country has announced the launch of its own cryptocurrency “e-Naira”?
(a) Nigeria
(b) Namibia
(c) Tajikistan
(d) Kyrgyzstan
Answer- (a) Nigeria
————————————————– –
17. With the aim of promoting Ayurveda, which state government has started the Devaranya Yojana?
(a) Karnataka
(b) Gujarat
(c) Andhra Pradesh
(d) Madhya Pradesh
Answer- (d) Madhya Pradesh
————————————————– –
18. Which medal has Priya Malik won in the recently held World Cadet Wrestling Championship?
(a) Gold Medal
(b) Silver Medal
(c) Bronze medal
(d) none of these
Answer-(a) Gold Medal
————————————————– –
19. Which city has recently become the only city in the country to be selected for the International Clean Air Catalyst Program?
(a) Surat
(b) Ahmedabad
(c) Indore
(d) Mumbai
Answer- (c) Indore
————————————————– –
20. Who has been appointed as the Police Commissioner of Delhi recently?
(a) Ranjit Yadav
(b) Manjit Singh
(c) Rakesh Asthana
(d) none of these
Answer- (c) Rakesh Asthana
————————————————– –
21. Najib Mikati has recently become the Prime Minister of which country?
(a) Lebanon
(b) GABA
(c) Ecuador
(d) Myanmar
Answer- (a) Lebanon
————————————————-
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Thebestgyan Facebook Page और Instagram Page को follow करें। Thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।
Thebestgyan’s most popular posts
Current Affairs 29-31 July 2021 in Hindi :Download PDF
