
Daily Current Affairs 21 January 2023
नमस्कार साथियों, यह 21 जनवरी 2023 का करेंट अफेयर्स है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
इस करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट के अंत में लिंक दिया गया है उसपर क्लिक करके PDF डाउनलोड किया जा सकता है ।
01. राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (NHA) के निदेशक के रूप मे हाल ही मे किसे नियुक्त किया गया है?
(a) संजय कुमार
(b) दिनेश कुमार
(c) सौरव बजाज
(d) प्रवीण शर्मा
उत्तर-(d) प्रवीण शर्मा
————————————–
02. देश के किस IIT ने देश का पहला स्वदेशी मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम “BharOS” हाल ही मे विकसित किया है?
(a) IIT कानपुर
(b) IIT दिल्ली
(c) IIT मद्रास
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर-(c) IIT मद्रास
Also Read :
20 January 2023 Current Affairs in Hindi
19 January 2023 Current Affairs in Hindi
03. देश का पहला राज्य कौन सा है जिसने उच्च शिक्षा संस्थानों मे 18 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राओं को मासिक धर्म और मातृत्व अवकाश प्रदान करने की घोषणा की है?
(a) केरल
(b) पंजाब
(c) उत्तर प्रदेश
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(a) केरल
– केरल सरकार द्वारा 18 वर्ष से अधिक उम्र की छात्राओं को अधिकतम वर्ष मे 60 दिन का अवकाश प्रदान करने की घोषणा की है।
————————————–
04. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य मे हैं जहां नारंगी रंग के चमगादड़ की दुर्लभ प्रजाति पायी गयी है?
(a) असम
(b) छत्तीसगढ़
(c) गोवा
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(b) छत्तीसगढ़
– चमगादड़ की इस प्रजाति का नाम “पेंटेड बैट“ है जो विलुप्त हो गयी थी।
————————————–
05. हाल ही मे जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भारत किस वर्ष तक 26 लाख करोड़ डाॅलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा?
(a) 2030
(b) 2026
(c) 2047
(d) 2035
उत्तर-(c) 2047
————————————–
06. बेस्ट स्मॉल बैंक अवार्ड 2022 से हाल ही मे किस बैंक ने जीता है?
(a) इंडियन ओवरसीज बैंक
(b) तमिलनाडु मार्केटाइल बैंक
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर-(b) तमिलनाडु मार्केटाइल बैंक
————————————–
07. साइबर कांग्रेस पहल की शुरूआत हाल ही मे किस राज्य की पुलिस द्वारा की गयी है?
(a) तेलंगाना
(b) उत्तर प्रदेश
(c) ओडिशा
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर-(a) तेलंगाना
– इस पहल का उद्देश्य युवाओं को साइबर अपराधों से खुद को व समाज को बचाने के लिए आवश्यक जानकारी देना है।
————————————–
08. NDRF ने किस तिथि को अपना स्थापना दिवस मनाया है?
(a) 18 जनवरी
(b) 19 जनवरी
(c) 20 जनवरी
(d) 17 जनवरी
उत्तर-(b) 19 जनवरी
– राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF) की स्थापना 19 जनवरी 2006 को हुई थी जिसका मुख्यालय नई दिल्ली मे है।
————————————–
09. नीलमणि फूकन का हाल ही मे देहांत हो गया उन्हें किस वर्ष साहित्य अकादमी पुरस्कार सम्मानित किया गया था?
(a) 2022
(b) 2021
(c) 2020
(d) 2019
उत्तर-(c) 2020
– नीलमणि फूकन को 56वें साहित्य अकादमी पुरस्कार से वर्ष 2020 मे सम्मानित किया गया था। वह असमिया भाषा के साहित्यकार थे।
————————————–
10. बदारा अली जूफ का हाल ही मे देहांत हो गया वह किस देश के उपराष्ट्रपति थे?
(a) गाम्बिया
(b) इजराइल
(c) जर्मनी
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर-(a) गाम्बिया
करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
आज का करेंट अफेयर्स आपको कैसा लगा कमेंट करके हमें जरूर बताएं
Daily Current Affairs 21 January 2023
प्रतिदिन करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए द बेस्ट ज्ञान Facebook Page और Instagram Page को follow करें।thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।
Thebestgyan’s most popular posts
Daily Current Affairs 21 January 2023
