पूरा विडिओ देखने के लिए क्लिक करे
1. किसके द्वारा हाल ही में YUKTI वेब पोर्टल का शुभारंभ किया गया है?
a) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
b) भारतीय रेलवे
c) नीति आयोग
d) इनमें से कोई नही
2. भारतीय रिजर्ब बैंक ने कर्नाटक बैंक के CEO &MD के रूप में हाल ही किसे नियुक्त किया है?
a) महाबलेश्वर एम एस
b) अरुण प्रताप
c) विनय मित्तल
d) इनमें से कोई नही
3. शांति हीरानंद चावला का हाल ही में देहांत हो गयी वह कौन थी?
a) गायक
b) कवि
c) डांसर
d) इनमें से कोई नही
4. नेशनल पेट डे हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
a) 11 अप्रेल
b) 12 अप्रेल
c) 13 अप्रेल
d) इनमें से कोई नही
5. भारत के किस राष्ट्रीय उद्यान में जानवरों के लिए हाल ही में देश की पहली संगरोध सुविधा स्थापित की गयी है?
a) काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान
b) जिम कार्बेट राष्ट्रीय पार्क
c) दुधवा राष्ट्रीय पार्क
d) इनमें से कोई नही
6. विश्व में हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन दवा का सबसे बड़ा उत्पादक तथा निर्यातक देश कौन सा है?
a) भारत
b) चीन
c) इटली
d) इनमें से कोई नही
7. 14 अप्रेल 2020 को डाॅ भीम राव अम्बेडकर की कौन सी जयंती मनायी गयी?
a) 129वीं
b) 130वीं
c) 131वीं
d) इनमें से कोई नही
8. रोजगार सृजन योजना हाल ही में किस राज्य सरकार ने शुरू करने की घोषणा की है?
a) बिहार
b) उत्तरप्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नही
9. पद्म भूषण से सम्मनित पूर्व अटार्नी जनरल अशोक देशाई हाल ही में किस तिथि को देहांत हो गया?
a) 11 अप्रेल 2020
b) 13 अप्रेल 2020
c) 15 अप्रेल 2020
d) इनमें से कोई नही
10. किस राज्य ने हाल ही में कोरोना वायरस के उपचार के प्लाज्मा थेरेपी का ट्रायल प्रारम्भ किया है?
a) केरल
b) उत्तरप्रदेश
c) महाराष्ट्र
d) इनमें से कोई नही
11. इंडियन काउसिंल फाॅर मेडिकल रिसर्च (ICMR) की अनुमति के बाद कोविड-19 पूल टेस्टिंग शुरू करने वाला पहला राज्य कौन बना है?
a) केरल
b) उत्तरप्रदेश
c) दिल्ली
d) इनमें से कोई नही
12.IMF ने हाल ही में वित वर्ष 2020 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है?
a) 3 प्रतिशत
b) 1.9 प्रतिशत
c) 2.5 प्रतिशत
d) इनमें से कोई नही
13. एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2020 की मेजबानी हाल ही में कौन सा देश करेगा?
a) चीन
b) बांग्लादेश
c) भारत
d) इनमें से कोई नही
14. हिमाचल दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
a) 15 अप्रेल
b) 16 अप्रेल
c) 14 अप्रेल
d) इनमें से कोई नही
15. देखो अपना देश वेबिनार श्रृंखला का शुभारंम्भ हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा किया गया है?
a) केन्द्रीय पर्यटन मंत्रालय
b) वित मंत्रालय
c) रक्षा मंत्रालय
d) इनमें से कोई नही
16. विश्व कला दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
a) 15 अप्रेल
b) 16 अप्रेल
c) 14 अप्रेल
d) इनमें से कोई नही
17. किस देश के द्वारा हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संघठन की फंडिंग पर रोक लगा दी गयी है?
a) भारत
b) चीन
c) अमेरिका
d) इनमें से कोई नही
18. भारतीय रेल परिवहन दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
a) 16 अप्रेल
b) 15 अप्रेल
c) 14 अप्रेल
d) इनमें से कोई नही
19. किस बैंक द्वारा हाल ही में ATM लेनदेन पर लगने वाला सर्विस चार्ज हटा दिया गया है?
a) इंडियन बैंक
b) भारतीय स्टेट बैंक
c) केनरा बैंक
d) इनमें से कोई नही
20. किस देश ने हाल ही में भारत को एंटी शिप मिशाइल और टाॅरपीडो बेचने की स्वीकृति प्रदान की है?
a) रूस
b) अमेरिका
c) जापान
d) इनमें से कोई नही
21.BSNL ने हाल ही में किस बैंक के साथ मिलकर पेमेंट सुविधा को लांच किया है?
a) ICICI बैंक
b) SBI
c) BOB
d) इनमें से कोई नही
22. सामाजिक नवाचार के लिए किसने हाल ही में एडिसन पुरस्कार जीता है?
a) टाटा पाॅवर
b) रिलायंस
c) UPPCL
d) इनमें से कोई नही
23. BCCI द्वाराIPL 2020 को कब तक के स्थगित कर दिया गया है?
a) जून 2020
b) सितम्बर 2020
c) अनिश्चितकाल के लिए
d) इनमें से कोई नही
24. भारतीय रिजर्ब बैंक ने 17 अप्रेल को रिवर्स रेपो दर को कम करके कितने प्रतिशत कर दिया है?
a) 3.75 प्रतिशत
b) 4 प्रतिशत
c) 3.40 प्रतिशत
d) इनमें से कोई नही
25. विश्व हीमोफीलिया दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
a) 17 अप्रेल
b) 18 अप्रेल
c) 16 अप्रेल
d) इनमें से कोई नही
26. वल्र्ड वाइड फंड इंडिया के नए अम्बेसडर हाल ही में कौन बने है?
a) विराट कोहली
b) विश्वनाथन आनंद
c) करीना कपूर
d) इनमें से कोई नही
27. किस देश के द्वारा हाल ही में आॅपरेशन लाइफलाइन उड़ान लांच किया गया है?
a) भारत
b) श्री लंका
c) नेपाल
d) इनमें से कोई नही
28. MTNL के नए CMD हाल ही में कौन बने है?
a) अभय कुमार
b) पी के पुरवार
c) अनिल कुमार
d) इनमें से कोई नही
29. इंडियन काउंसिल आॅफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने हाल ही में किस प्रजाति में कोरोना वायरस की उपस्थिति की खोज की है?
a) चील
b) चमगादड़
c) कौआ
d) इनमें से कोई नही
30. संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष एवं सदस्यों ने 1 अप्रेल 2020 से एक वर्ष तक अपने वेतन में कितने प्रतिशत कटौती की मंजूरी दी है?
a) 11 प्रतिशत
b) 15 प्रतिशत
c) 30 प्रतिशत
d) इनमें से कोई नही
31. विश्व धरोहर दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
a) 17 अप्रेल
b) 18 अप्रेल
c) 19 अप्रेल
d) इनमें से कोई नही
32. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत खाद्यान्न वितरण के मामले में कौन सा राज्य शीर्ष पर रहा है?
a) गुजरात
b) उत्तरप्रदेश
c) उत्तराखण्ड
d) इनमें से कोई नही
33. कोरोना वायरस के लिए रैपिड टेस्टिंग करने वाला पहला राज्य हाल ही में कौन बना है?
a) उत्तरप्रदेश
b) केरल
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नही
34. सुरक्षा ग्रिड अभियान हाल ही में किस बैंक द्वारा शुरू किया गया है?
a) SBI
b) BOI
c) HDFC Bank
d) इनमें से कोई नही
35. किस देश ने हाल ही में 14690 फीट ऊंचे मैटरहाॅर्न पर्वत पर लाइटों से भारत का तिरंगा बनाया है?
a) जापान
b) स्वीटजरलैंड
c) रूस
d) इनमें से कोई नही
36. पोकरस्टार्स इंडिया के नए ब्रांड अम्बेसडर हाल ही में कौन बने है?
a) महेन्द्र सिंह धोनी
b) रोहित शर्मा
c) अक्षय कुमार
d) इनमें से कोई नही
37. 2020 में ASEAN की अध्यक्षता कौन सा देश करेगा?
a) चीन
b) थाइलैंड
c) वियतनाम
d) इनमें से कोई नही
38. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार विश्व का सर्वाधिक डिजिटल राष्ट्र कौन बना है?
a) चीन
b) भारत
c) रूस
d) इनमें से कोई नही
39. किस राज्य सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस के सक्रमित व्यक्तियों को 10000 रुपये देने की घोषणा की है?
a) उत्तरप्रदेश
b) मध्यप्रदेश
c) राजस्थान
d) इनमें से कोई नही
40. आदिवासी नेता सहारे ओरम का हाल ही में देहांत हो गया वह किस राज्य के थे?
a) मेघालय
b) झारखंड
c) ओडिशा
d) इनमें से कोई नही