
01 April 2023 Current Affairs in Hindi
साथियों, यह 01 अप्रैल 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
इस करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट के अंत में लिंक दिया गया है उसपर क्लिक करके PDF डाउनलोड किया जा सकता है ।
01. भारतीय रिजर्व बैंक का स्थापना दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 1 अप्रैल
(b) 2 अप्रैल
(c) 7 अप्रैल
(d) 9 अप्रैल
उत्तर-(a) 1 अप्रैल
– भारतीय रिजर्ब बैंक (RBI) ने 1 अप्रैल 2023 को अपना 88वां स्थापना दिवस मनाया है।
– भारतीय रिजर्ब बैंक की स्थापना 1 अप्रैल 1935 को हुई थी तथा वर्ष 1949 मे इसका राष्ट्रीयकरण कर दिया गया।
– वर्तमान मे भारतीय रिजर्ब बैंक के गवर्नर श्री शक्तिकांत दास है।
————————————–
02. भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत जी20 चीफ साइंटिफिक एडवाइजर राउंडटेबल की पहली बैठक का आयोजन कहां हुआ?
(a) वाराणसी
(b) कानपुर
(c) आगरा
(d) रामनगर
उत्तर-(d) रामनगर
– उत्तराखंड के रामनगर में इस बैठक का आयोजन 28-30 मार्च 2023 के दौरान किया गया।
————————————–
03. विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा किस देश को मलेरिया मुक्त देश के रूप मे प्रमाणित किया गया?
(a) भारत
(b) तजाकिस्तान
(c) अजरबैजान
(d) b और c दोनों
उत्तर-(d) b और c दोनों
– विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तजाकिस्तान और अजरबैजान को मलेरिया मुक्त देश के रूप में घोषित किया गया।
अति महत्वपूर्ण-
भारत की रामसर साइट्स – यहाँ देखें
भारतीय राज्यों का संक्षिप्त जानकारी – यहाँ देखें
04. टाटा पॉवर के MD & CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) राकेश परमार
(b) नवीन जिंदल
(c) प्रवीण सिन्हा
(d) वैभव कुमार
उत्तर-(c) प्रवीण सिन्हा
– प्रवीण सिन्हा को पुनः टाटा पॉवर का MD & CEO बनाया गया।
————————————–
05. देश में पहली बार आर्टिफीशियल इंटेलीजेंसी आधारित ChatGPT की सहायता से किस उच्च न्यायालय ने जमानत फैसला सुनाया?
(a) इलाहाबाद उच्च न्यायालय
(b) पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय
(c) दिल्ली उच्च न्यायालय
(d) नैनीताल उच्च न्यायालय
उत्तर-(b) पंजाब और हरियाणा
————————————–
06. हीरो मोटोकॉर्प के CEO के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) सज्जन प्रकाश
(b) अखिलेश राय
(c) निरंजन गुप्ता
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(c) निरंजन गुप्ता
————————————–
07. ‘युद्ध और महिला‘ नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखी गयी?
(a) डॉ निगम सिंह
(b) डॉ एम ए हसन
(c) प्रबुद्ध गुप्ता
(d) संजीव मिश्रा
उत्तर-(b) डॉ एम ए हसन
– इस पुस्तक का विमोचन संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद के 52वें सत्र (जिनेवा) में हुआ।
मासिक करेंट अफेयर्स
जनवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
फरवरी 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
मार्च 2023 – यहाँ से डाउनलोड करें
08. ‘हांथी लाल क्यों नहीं हो सकते?‘ नामक पुस्तक किसके द्वारा लिखी गयी?
(a) वाणी त्रिपाठी टिकु
(b) संजना राठौर
(c) प्रेरणा जायसवाल
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) वाणी त्रिपाठी टिकु
– यह बच्चों की किताब है जिसे नियोगी बुक्स द्वारा प्रकाशित किया गया।
————————————–
09. शेख मंसूर बिन जायद अल नाहयान किस देश के उपराष्ट्रपति नियुक्त किए गए हैं?
(a) संयुक्त अरब अमीरात
(b) कजाकिस्तान
(c) अफगानिस्तान
(d) ईरान
उत्तर-(a) संयुक्त अरब अमीरात
– वर्तमान उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम भी इस पद पर कार्यरत रहेंगे।
————————————–
10. अर्टन कैपिटल द्वारा जारी पासपोर्ट पॉवर इंडेक्स 2023 में भारत की व्यक्तिगत पासपोर्ट रैंक क्या है?
(a) 71
(b) 85
(c) 144
(d) 86
उत्तर-(c) 144
– 199 देशों में भारत की व्यक्तिगम रैंक 144 है।
– वहीं वैश्विक पासपोर्ट रैंक 71 है।
– व्यक्तिगत रैंक में पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमशः संयुक्त अरब अमीरात, स्वीडन और जर्मनी रहे हैं।
– वैश्विक रैंक में पहले स्थान पर संयुक्त अरब अमीरात रहा है।
नोट- हेनले पासपोर्ट सूचकांक 2023 में भारत की रैंक 85वीं है।
करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
