यह 18-19 मई 2020 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें। आज की करेंट अफेयर्स फ्री PDF का लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
1. “अंतर्राष्ट्रीय प्रकाश दिवस” हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 16 मई
(b) 17 मई
(c) 15 मई
(d) इनमें से कोई नही
2. “विश्व दूरसंचार दिवस” हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 16 मई
(b) 17 मई
(c) 15 मई
(d) इनमें से कोई नही
3. केन्द्र सरकार ने हाल ही में कहां बिजली वितरण का कार्य निजी कंपनियों को देने की घोषणा की है?
(a) केन्द्रशाषित प्रदेशों में
(b) निजी कंपनीयों में
(c) महानगरों में
(d) इनमें से कोई नही
4. सिक्किम राज्य ने हाल ही में किस तिथि को अपना स्थापना दिवस मनाया है?
(a) 15 मई
(b) 16 मई
(c) 17 मई
(d) इनमें से कोई नही
5. बंगाल की खाड़ी में हाल ही में उठे चक्रवाती तूफान का नाम क्या है?
(a) अम्फान
(b) हरिकेन
(c) टाइफून
(d) इनमें से कोई नही
6. देश में कोरोना वायरस की वजह से लगे लाॅकडाउन को 17 मई से कब तक के लिए हाल ही में बड़ा दिया गया है?
(a) 25 मई
(b) 30 जून
(c) 31 मई
(d) इनमें से कोई नही
7. किस देश द्वारा हाल ही में “शिंगयुन 201 और 202” नामक उपग्रह सफलतापूर्वक लांच किए है?
(a) भारत
(b) जापान
(c) चीन
(d) इनमें से कोई नही
8. “राजीव गांधी किसान न्याय योजना” को शुरू करने की घोषणा हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा की गयी है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) पश्चिम बंगाल
(c) छत्तीशगढ़
(d) इनमें से कोई नही
9. भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविन्द ने कोरोना वायरस के लिए अपने वेतन का कितने प्रतिशत देने की घोषणा की है?
(a) 10 प्रतिशत
(b) 30 प्रतिशत
(c) 45 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नही
10. भारत के किस हाईकोर्ट ने हाल ही में अनुच्छेद-25 का सहारा लेकर लाॅकडाउन में बिना लाउडस्पीकर के मस्जिद में आजान की अनुमति दी है तथा प्रशासन की अनुमति के बिना लाउडस्पीकर पर आजान देने पर प्रतिबंध लगा दिया है?
(a) इलाहाबाद हाईकोर्ट
(b) कलकत्ता हाईकोर्ट
(c) उपरोक्त दोनों
(d) इनमें से कोई नही
11. आॅनलाइन पढ़ाई के उद्देश्य से हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा कौन सा प्रोग्राम शुरू करने की घोषणा की गयी है?
(a) प्रधानमंत्री ई-शिक्षा प्रोग्राम
(b) प्रधानमंत्री ई-विद्या प्रोग्राम
(c) प्रधानमंत्री ई-प्रोग्राम
(d) इनमें से कोई नही
12. “लैसेट” द्वारा हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की गयी है इस रिपोर्ट के अनुसार भारत में कितने प्रतिशत बच्चों की मृत्यु का कारण मां का कुपोषण है?
(a) 23 प्रतिशत
(b) 33.43 प्रतिशत
(c) 68 प्रतिशत
(d) इनमें से कोई नही
13. “11वीं हाॅकी इंडिया सीनियर राष्ट्रीय महिला चैम्पियनशिप” की मेजबानी किस राज्य द्वारा की जाएगी?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) अरूणाचल प्रदेश
(d) इनमें से कोई नही
14. “जम्मु कश्मीर बैंक” के नए MD हाल ही में कौन बने है?
(a) शाह आलम
(b) जुबैर इकबाल
(c) अनस शाह
(d) इनमें से कोई नही
15. “अंतराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस” हाल ही में किस तिथि को मनाया गया?
(a) 17 मई
(b) 18 मई
(c) 15 मई
(d) इनमें से कोई नही
16. “अमेरिकी जेरी स्टिलर” का 11 मई 2020 को देहांत हो गया वह कौन थे?
(a) क्रिकेट खिलाड़ी
(b) काॅमेडियन
(c) लेखक
(d) इनमें से कोई नही
Answers:- 1-(a), 2-(b), 3-(a), 4-(b), 5-(a), 6-(c), 7-(c), 8-(c), 9-(b), 10-(a), 11-(b), 12-(c), 13-(a), 14-(b), 15-(b), 16-(b)
Current Affairs PDF: Free Download – Click Here
January, February, March and April 2020 Current Affairs: Doenload Now- Click Here
General Knowledge PDF (500 Questions): Download- Click Here
By- The Best GyaN Team