
29 March 2023 Current Affairs in Hindi PDF
साथियों, यह 29 मार्च 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
इस करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए इस पोस्ट के अंत में लिंक दिया गया है उसपर क्लिक करके PDF डाउनलोड किया जा सकता है ।
01. भारत सरकार द्वारा अरहर की दाल के स्टॉक की निगरानी के उद्देश्य से किसकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है?
(a) निधि खरे
(b) विनोद चावला
(c) संदीप वर्मा
(d) कविता पासवान
उत्तर-(a) निधि खरे
– यह समिति राज्य सरकारों के सहयोग से आयातकों, मिलरों, व्यापारियों व स्टॉकिस्टों द्वारा रखें गए अरहर के स्टॉक की निगरानी करेगी।
————————————–
02. गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा की गुफाओं तक तैरने वाले पहले व्यक्ति हाल ही मे कौन बने हैं?
(a) कृष्ण प्रकाश
(b) राजेश कुमार
(c) सचिन चौधरी
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर-(a) कृष्ण प्रकाश
– आयरनमैन के नाम से मशहूर कृष्ण प्रकाश ने मुम्बई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा की गुफाओं तक 16.20 किमी का अभियान 5 घंटे 26 मिनट में पूरा किया, ऐसा करने वाले वह पहले व्यक्ति बन गए।
अति महत्वपूर्ण-
भारत की रामसर साइट्स – यहाँ देखें
भारतीय राज्यों का संक्षिप्त जानकारी – यहाँ देखें
03. मध्यप्रदेश राज्य के किस जिले के ‘सुंदरता आम‘ को हाल ही में GI टैग प्रदान किया गया है?
(a) रीवा
(b) ग्वालियर
(c) मुरैना
(d) जबलपुर
उत्तर-(a) रीवा
– इसके साथ ही मध्यप्रदेश के मुरैना की गजक को भी जीआई टैग प्रदान किया गया।
– वहीं छत्तीसगढ़ के धमतरी की नगरी दुबराज धान को भी जीआई टैग प्रदान किया गया।
————————————–
04. भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत व्यापार और निवेश कार्य समूह की पहली बैठक का आयोजन कहां शुरू हुआ?
(a) विशाखापत्तनम
(b) अहमदाबाद
(c) वाराणसी
(d) मुम्बई
उत्तर-(d) मुम्बई
– इस बैठक का आयोजन 28 मार्च 30 मार्च 2023 तक होगा।
————————————–
05. नामीबिया से लायी गई मादा चीता ‘साशां‘ की हाल ही मे मौत हो गयी है, उसे मध्यप्रदेश राज्य के किस पार्क में रखा गया था?
(a) कूनो राष्ट्रीय पार्क
(b) पन्ना राष्ट्रीय पार्क
(c) बांधवगढ़ राष्ट्रीय पार्क
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर-(a) कूनो राष्ट्रीय पार्क
– प्रोजेक्ट चीता के तहत नामीबिया से 8 चीतों को भारत लाया गया था जिन्हें मध्यप्रदेश के कूना राष्ट्रीय पार्क में छोड़ा गया था।
– उन्हीं में से एक मादा चीता ‘साशां‘ का बीमारी के चलते मौत हो गयी।
————————————–
06. वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार 2023 किसे प्रदान किया गया है?
(a) रतन लाल
(b) आलिया मीर
(c) शैलजा धामी
(d) राकेश अहूजा
उत्तर-(b) आलिया मीर
– जम्मू कश्मीर की एकमात्र महिला वन्यजीव संरक्षक आलिया मीर को वन्यजीव संरक्षण पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।
————————————–
07. किस राज्य सरकार द्वारा सरकारी नौकरी और शिक्षा में मुस्लिम सामुदाय के 4% OBC आरक्षण को समाप्त करने की घोषणा की गयी है?
(a) केरल
(b) उत्तर प्रदेश
(c) कर्नाटक
(d) महाराष्ट्र
उत्तर-(c) कनार्टक
– कनार्टक सरकार द्वारा मुस्लिम सामुदाय को नौकरी व शिक्षा में मिलने वाले 4% OBC आरक्षण को समाप्त कर दिया गया।
– इन्हें अब EWS के तहत आरक्षण प्रदान किया जाएगा।
– वहीं ये 4% आरक्षण को वोक्कालिगा और लिंयागत सामुदाय में बांटा गया है, जिसके बाद वोक्कलिगा सामुदाय का आरक्षण 5% से 7% हो गया और लिंयागत सामुदाय का आरक्षण 4% से 6% हो गया।
————————————–
08. चुनाव आयोग द्वारा ट्रांसजेंडर सामुदाय को मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से किसे कनार्टक राज्य में एक ट्रांसजेंडर को पोल आइकॉन चुना गया गया है?
(a) मंजम्मा जोगती
(b) लक्ष्मी राउत
(c) पृथिका याशिनी
(d) गंगा कुमारी
उत्तर-(a) मंजम्मा जोगती
– मजम्मा जोगती के साथ-साथ क्रिकेटर राहुल द्रविण, अश्विनी अंगड़ी, गिरीश गौड़ा और चन्द्रशेखर कंवर को भी कर्नाटक राज्य का पोल चिन्ह नियुक्त किया गया।
– मंजम्मा जोगती पोल आइकॉन चुनी जाने वाली पहली ट्रांसजेंडर हैं।
– उन्हें वर्ष 2021 में पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया गया था।
पद्म पुरस्कार 2023 – यहाँ देखें
हमारे अन्य शोशल मिडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ें –
फेसबुक – यहाँ क्लिक करें
ट्वीटर – यहाँ क्लिक करें
इंस्टाग्राम – यहाँ क्लिक करें
यूट्यूब – यहाँ क्लिक करें
टेलीग्राम ग्रुप – यहाँ क्लिक करें
————————————–
09. विश्व बैंक द्वारा किस राज्य में बाढ़ प्रबंधन परियोजना हेतु 108 मिलियन डॉलर के ऋण की मंजूरी प्रदान की गयी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) बिहार
(c) केरल
(d) असम
उत्तर-(d) असम
————————————–
10. इनोसेंट का हाल ही में देहांत हो गया, वह क्या थे?
(a) अभिनेता
(b) पत्रकार
(c) लेखक
(d) खिलाड़ी
उत्तर-(a) अभिनेता
– मलयालम अभिनेता व पूर्व सांसद रहें इनोसेंट का कोरोना वायरस के चलते हाल ही में देहांत हो गया।
करेंट अफेयर्स का PDF डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें …
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
