Current Affairs 17 June 2022 Hindi PDF Download
Download Daily Sets & Monthly Current Affairs PDF: Download
17 जून 2022 करेंट अफेयर्स हिंदी
यह 17 जून 2022 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें।
आज की हिंदी करेंट अफेयर्स की PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है।
01. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कहां जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज शिला मंदिर का उद्घाटन किया गया है ?
(a) पुणे
(b) बेंगलुरू
(c) अहमदाबाद
(d) गांधीनगर
- पुणे के देहु गांव में PM नरेन्द्र मोदी द्वारा जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज शिला मंदिर का उद्घाटन किया गया।
- यह मंदिर 17 वीं शताब्दी के संत तुकाराम को समर्पित है।
- संत तुकाराम एक वारकरी संत और कवि थे।
परीक्षा उपयोगी
- MH का की राजधानी – मुम्बई नागपुर (शीत)
- CM उद्धव ठाकरे
- राज्यपाल – भगत सिंह कोश्यारी
- स्थापना – 1 मई 1960
- कुल जिले – 36
…………………………..
02. विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक (World Competitiveness Index) 2022 में भारत का कौन-सा स्थान पर रहा है ?
(a)43वें
(b)37वें
(c)47वें
(d)63वें
- विश्व प्रतिस्पर्धात्मकता सूचकांक 2022 में 63 देशों की सूची में भारत 37 वें स्थान पर रहा है।
- वही पहले , दूसरे तथा तीसरे स्थार पर क्रमशः डेनमार्क , स्विटजरलैण्ड और सिंगापुर रहा है।
- वर्ष – 2021 में 43 वें स्थान पर रहा
- जारीकर्ता – इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट
- यह सूचकांक अर्थव्यवस्था को रैंक करता है।
…………………………..
03. पवन ऊर्जा से संचालित होने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बना है ?
(a)छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा, मुम्बई
(b)कानपुर हवाई अड्डा
(c)चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डा, लखनऊ
(d)NOT
- छत्रपति शिवाजी हवाई अड्डा, मुम्बई पवन ऊर्जा से संचालित होने वाला देश का पहला हवाई अड्डा बना है।
परीक्षा उपयोगी
- सौर ऊर्जा से संचालित होने वाला देश का पहला हवाई अड्डा – कोच्चि
…………………………..
04. किस देश द्वारा राष्ट्रीय एशियाई प्रशांत संग्रहालय की स्थापना की जाएगी ?
(a)भारत
(b)चीन
(c)अमेरिका
(d)जापान
- अमेरिका द्वारा वाशिंगटन डी. सी. में राष्ट्रीय प्रशांत संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।
- इस संग्रहालय में भारतीय – अमेरिकियों के इतिहास एवं संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा।
परीक्षा उपयोगी
- राजधानी – वाशिंगटन डी0 सी0
- राष्ट्रपति – जो वायडन
- उपराष्ट्रपति – कमला हेरिस
- मुद्रा – डॉलर
…………………………..
05. भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली निजी ट्रेन सेवा को हरी झंडी दिखाई यह कहां से कहां तक चलेगी।
(a)पटना – नई दिल्ली
(b)कोयम्बटूर- सिरडी
(c)आयोध्या से छपड़ा
(d)NOT
- भारतीय रेलवे द्वारा भारत गौरव योजना के तहत देश की पहली निजी ट्रेन सेवा कोयम्बटूर से सिरडी के बीच संचालित की जाएगी।
- भारतीय रेलवे ने भारत गौरव ट्रेन का संचाला नबम्वर 2021 में शुरू किया था, इसका उद्देश्य भारत और दुनियां के लोगों को समृद्ध सांस्कृति विरासत और शानदार ऐतिहासिक स्थानों का प्रदर्शन करना है।
परीक्षा उपयोगी
- देश का पहली ट्रेन – मुम्बई से ठाणे (34 किमी.) 16 अप्रैल 1853
…………………………..
06. विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया ?
(a)12 जून
(b)14 जून
(c)13 जून
(d)15 जून
- बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार के प्रभाव की ओर ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से प्रत्यके वर्ष 15 जून को विश्व बुजुर्ग दुर्व्यवहार दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- वर्ष 2022 की थीम – ’बुजुर्ग दुर्व्यवहार का मुकाबला’
- पहली बार वर्ष 2006 में मनाया गया।
…………………………..
07. विम्सटेक टेक्नालॉजी ट्रांसफर फैसिलिटी की स्थापना हाल ही में कहां की जाएगी ?
(a)कोलंबो
(b)बीजिंग
(c)न्यूयार्क
(d)नई दिल्ली
- श्री लंका के कोलंबो में बिम्सटेक टेक्नोलॉजी ट्रांसफर फैसिलिटी की स्थापना की जाएगी।
परीक्षा उपयोगी
- विम्सटेक की स्थापना – 6 जून 1997
- मुख्यालय – ढाका
…………………………..
08. FRUITS सॉफ्टवेयर हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा लांच किया गया है ?
(a)कर्नाटक
(b)महाराष्ट्र
(c)सिक्किम
(d)गोवा
- कनार्टक सरकार द्वारा योजनाओं के लिए आधार-आधारित एकल खिड़की पंजीकरण के लिए थ्त्न्प्ज्ै सॉफ्टवेयर लांच किया गया है।
…………………………..
09. पावो नूरमी गेम्स 2022 में भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने हाल ही में कौ-सा पदक जीता है।
(a)स्वर्ण
(b)रजत
(c)कांस्य
(d)NOT
- टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ने फिनलैण्ड में आयोजित पावे नूरमी गेम्स 2022 में अपना ही रिकॉर्ड (88.07 मी0) तोड़ते हुए 89.30 मी0 थ्रेा के साथ रजत पदक जीता है।
- नीरज चोपड़ा 24 वर्षीय हैं जो हरियाणा के खंडरा के हैं।
…………………………..
10. IWF युवा विश्व चैम्पियनशिप 2022 में भारोत्तोलक गुरुनायडू सनापति ने कौन-स पदक जीता है ?
(a)कांस्य
(b)रजत
(c)स्वर्ण
(d)NOT
- मैक्सिको में आयोजित IWF युवा विश्व चैम्पियनशिप 2022 में भारोत्तोलन गुरुनायडू सनापति ने 55 किलो भार स्वण में 230 किला भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता है।
- इस चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं। गुरुनायडु सनापति।
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Thebestgyan Facebook Page और Instagram Page को follow करें। Thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।
Thebestgyan’s most popular posts
Current Affairs 17 June 2022 Hindi PDF Download
Sir, apke current affairs bhut jyada helpful hain mai aisa isliye bolri hu qki maine recently UPPSC ka exam dia and apka pichle mahine k current and gs mein se kam s kam 20 questions aaye and really bhut effective and helpful hai apke daily current affairs…👍 Thankyou so much sir hame daily update karne ke liye…🙏🙏
Excellent gk