Current Affairs Revision | January 2023 | Set-1
प्रिय साथियों, आज से करेंट अफेयर्स का रिविजन शुरू किया जा रहा है, इस पोस्ट के जरिये जनवरी 2023 की करेंट अफेयर्स से 15 महत्वपूर्ण प्रश्नों को लिया गया है जो विभिन्न आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे Delhi Police, RO/ARO, UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण हैं ।
Questions:-
01. प्रवासी भारतीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 7 जनवरी
(b) 9 जनवरी
(c) 10 जनवरी
(d) 8 जनवरी
02. विश्व ब्रेल दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 2 जनवरी
(b) 1 जनवरी
(c) 3 जनवरी
(d) 4 जनवरी
03. राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस किस तिथि को मनाया जाता?
(a) 16 जनवरी
(b) 15 जनवरी
(c) 14 जनवरी
(d) 11 जनवरी
04. पराक्रम दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 22 जनवरी
(b) 23 जनवरी
(c) 24 जनवरी
(d) 21 जनवरी
05. FSSAI के CEO के रूप मे हाल ही मे किसे नियुक्त किया गया है?
(a) जी कमला वर्धन राव
(b) डॉ संदीप सिंह
(c) रेखा सूर्यवंशी
(d) इनमे से कोई नही
06. नेपाल के नए प्रधानमंत्री हाल ही मे कौन बने है?
(a) शेर बहादुर देउवा
(b) के पी शर्मा ओली
(c) पुष्प कमल दहल
(d) इनमे से कोई नही
07. एकलव्य पुरस्कार 2022 से हाल ही मे किसे सम्मानित किया गया है?
(a) स्वास्ति सिंह
(b) प्रगति शर्मा
(c) सौरव गर्ग
(d) सुमित कौशल
08. असम के सर्वोच्च सम्मान असम वैभव से किसे सम्मनित किया जाएगा?
(a) तपन सैकिया
(b) कृष्णा राय
(c) शशिधर फूलन
(d) इनमे से कोई नही
09. पंडित हरिप्रसाद चौरसिया पुरस्कार से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) डॉ प्रभा अन्ने
(b) आर वी प्रसाद
(c) डॉ अनिल सिंह
(d) इनमे से कोई नही
10. 71वें मिस युनिवर्स 2022 का खिताब हाल ही आरबनी गेब्रियल ने जीता है वह किस देश की है?
(a) जिम्बॉम्बे
(b) जापान
(c) अमेरिका
(d) चीन
11. एशियाई प्रशांत डाक संघ के महानिदेशक का पदभार हाल ही मे किसने ग्रहण किया है?
(a) डॉ विनय प्रकाश सिंह
(b) डॉ अरुण नेगी
(c) सौराष्ट्र सिंह
(d) इनमे से कोई नही
12. पेट्र पावेल किस देश के राष्ट्रपति बने है?
(a) चेक गणराज्य
(b) जर्मनी
(c) नीदरलैंड
(d) रोमानियां
13. विशिष्ट वैज्ञानिक पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया है?
(a) आर वी प्रसाद
(b) डॉ रोहित सिन्हा
(c) सुनील कॉमत
(d) संजीव सिंह
14. भारत सरकार द्वारा वर्ष 2023 के लिए कितने पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गयी है?
(a) 109
(b) 121
(c) 116
(d) 106
15. डॉ बाबा साहेब अम्बेडकर राष्ट्रीय योगदान पुरस्कार 2022 से किसे सम्मानित किया गया?
(a) राजीव शुक्ला
(b) सुनील कृष्णन
(c) सत्यम नडेला
(d) प्रमोद बनर्जी
Answers-
1. (b)
2. (d)
3. (a)
4. (b)
5. (a)
6. (c)
7. (a)
8. (a)
9. (a)
10. (c)
11. (a)
12. (a)
13. (a)
14. (d)
15. (b)
साथियों इसके आगे इसी तरह की पोस्ट के जरिये जनवरी 2023 से अब तक के सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों का रिविजन कराया जायेगा, आपसे निवेदन है इस पोस्ट का लिंक अपने भाई-बहनों, मित्रो और सभी जरूरतमंद लोगों को जरूर शेयर करें ।
अगर आप जनवरी से अब तक की करेंट अफेयर्स लेना चाहते है तो यहाँ क्लिक करें
Other Ebook or PDF- Download Now
Current Affairs Revision | January 2023
Ssc