01-07 August 2024 Current Affairs in Hindi

01-07 August 2024 Current Affairs in Hindi

01-07 August 2024 Current Affairs in Hindi

प्रिय पाठक, यह 01-07 अगस्त 2024 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।


  • राष्ट्रीय पर्वतारोहण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 01 अगस्त
  • संघ लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- प्रीति सूदन
  • आपूर्ति श्रृंखला परिषद का उपाध्यक्ष किस देश को चुना गया है?- भारत 
  • रोहन बोपन्ना ने हाल ही में संन्यास लेने की घोषणा की है, उनका सम्बन्ध किस खेल से है?- टेनिस
  • वी वेंकैया एपीग्राफी पुरस्कार 2024 हाल ही में किसने जीता है?- वी वेदाचलम
  • पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने कौन सा पदक जीता है?- कांस्य पदक
  • सुन्दर पिचाई को किस भारतीय शिक्षण संस्थान ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया है?- IIT खड़गपुर
  • भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के CMD के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- मनोज मित्तल
  • विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर द्वारा कहां महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया है?- टोक्यो
  • मसूद पेजेशकियान हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति बनें हैं?- ईरान
01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi

01-07 August 2024 Current Affairs in Hindi

  • वर्ल्ड वाइड वेब दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 01 अगस्त
  • विश्व स्तनपान सप्ताह कब से कब तक आयोजित किया जा रहा है?- 01-07 अगस्त
  • निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक-2024 में कौन सा पदक जीता है?- कांस्य पदक
  • महानिदेशक चिकित्सा सेवा (सेना) के रूप में नियुक्त होने वाली पहली महिला हाल ही में कौन बनीं हैं?- साधना सक्सेना नायर
  • असम राइफल्स के महानिदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- विकास लखेरा
  • राष्ट्रीय आवास बैंक के प्रबन्ध निदेशक (MD) के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- संजय शुक्ला
  • विश्व का दूसरा सबसे बड़ा एल्युमीनियम उत्पादक देश हाल ही में कौन सा बना है?- भारत
  • एशियाई क्रिकेट परिषद के नए अध्यक्ष हाल ही में कौन बनें हैं?- मोहसिन नकवी  
  • हाल ही में जारी यात्रा एवं पर्यटन विकास सूचकांक-2024 में भारत कौन से पायदान पर रहा है?- 39वें
  • ‘इंडिया@100 रू एनविजनिंग टुमॉरोज इकनॉमिक पॉवरहाउस’ नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखी गयी है?- के वी सब्रमण्यम
  • राष्ट्रीय तरबूज दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 03 अगस्त
  • कृषि अर्थशास्त्रीयों के 32वें अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन हाल ही में किसके द्वारा किया गया है?- नरेन्द्र मोदी
  • कर्नाटक सरकार द्वारा किस जिले का नाम बदलकर बेंगलुरू दक्षिण कर दिया गया है?- रामनगर
  • इस्पात मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- चन्द्र लाल दास
  • भारत 2023 में वैश्विक कृषि निर्यात में कौन से स्थान पर रहा है?- आठवें
  • आगामी युग युगीन भारत संग्रहालय पर राज्य संग्रहालय सम्मेलन का उद्घाटन हाल ही में किसके द्वारा किया गया है?- चिराग पासवान
  • विश्व शिल्प परिषद द्वारा किस शहर को ‘विश्व शिल्प शहर’ का नाम दिया गया है?- श्रीनगर

01-07 August 2024 Current Affairs in Hindi

  • राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5-10 अगस्त 2024 के दौरान किस देश की यात्रा करेंगीं?- न्यूजीलैंड, फिजी और तिमोर-लेस्ते           
  • इंग्लिश चैनल पार करने वाली दुनियां की सबसे कम उम्र की तथा सबसे तेज तैराक हाल ही में कौन बनीं हैं?- जिया राम
  • अंशुमन गायकवाड़ का हाल ही में देहांत हो गया, उनका सम्बन्ध किस खेल से था?- क्रिकेट
  • भारतीय अंगदान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 03 अगस्त
  • राष्ट्रीय हिंदी विज्ञान सम्मेलन-2024 का आयोजन हाल ही में कहां किया गया?- भोपाल
  • BSF के महानिदेशक का अतिरिक्त पदभार हाल ही में किसने संभाला है?- दलजीत सिंह चौधरी
  • मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है?- झारखंड
  • पेरिस ओलंपिक-2024 में टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कौन सा पदक जीता है?- कांस्य पदक
  • राज्यपालों के 52वें सम्मेलन का आयोजन हाल ही में कहां किया गया?- नई दिल्ली
  • भारत सरकार ने वियतनाम को कितनी राशि का ऋण प्रदान करने की घोषणा की है?- 300 मिलियन डॉलर
  • हाल ही में किस देश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर प्रतिबंध लगा दिया है?- तुर्कीय
  • आपदा प्रबंधन बीमा को लागू करने वाला देश का पहला राज्य हाल ही में कौन सा बन गया है?- मेघालय
  • 14वीं भारत-वियतनाम रक्षा नीति वार्ता का आयोजन हाल ही में कहां हुआ?- नई दिल्ली
  • उत्तर प्रदेश के किस जिले में ‘यंग भारत ओलंपियाड’ का शुभारंभ हुआ है?- बिजनौर
  • मिस नेपाल वर्ल्ड-2024 का खिताब हाल ही में किसने जीता है?- आश्मा कुमारी केसी
  • पेरिस ओलंपिक-2024 के समापन समारोह के लिए भारत का ध्वजवाहक किसे नामित किया गया है?- मनु भाकर
  • यामिनी कृष्णमूर्ति का हाल ही में देहांत हो गया, उनका सम्बन्ध किस शास्त्रीय नृत्य से था?- कुचिपुड़ी और भरटनाट्यम
01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi

Read 01-07 August 2024 Current Affairs in Hindi

  • राष्ट्रीय हथकरघा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 07 अगस्त
  • हिरोशिमा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 06 अगस्त
  • केन्द्र सरकार ने किस राज्य में स्थित आदिचुंचनगिरी को मोर अभ्यारण्य घोषित किया है?- कर्नाटक
  • किस देश में छात्र आंदोलन के दौरान हिंसा भड़कने के बाद वहां के प्रधानमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?- बांग्लादेश
  • 3 नए आपराधिक कानूनों के लिए 4 नए ऐप ‘ई-साक्ष्य, न्याय सेतु, न्याय श्रुति और ई-समन’ हाल ही में किसके द्वारा लांच किए गए? – अमित शाह           
  • फिजी के सर्वाेच्च नागरिक सम्मान ‘कंपेनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी’ से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?- द्रौपदी मुर्मू
  • देश का पहला बहुराष्ट्रीय वायु अभ्यास ‘तरंग शक्ति’ हाल ही में कहां शुरू हुआ है?- तमिलनाडु
  • कौन सा देश वर्ष 2025 में विश्व की पहली ‘थोरियम पिघला हुआ नमक परमाणु रिएक्टर’ परियोजना शुरू करेगा?- चीन
  • अमेरिका के राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार बनने वाली पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई महिला हाल ही में कौन बन गयी हैं?- कमला हेरिस
  • एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आटर्स एंड साइंसेज के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- जेनेट यांग
  • यूनिटी स्माल फाइनेंस बैंक के MD & CEO के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- इन्द्रजीत कैमोत्रा
  • किस देश के पूर्व बल्लेबाज ग्राहम थौर्प का हाल ही में देहांत हो गया?- इंग्लैंड

धन्यवाद

महत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त वनलाइनर प्रश्नोत्तरी को पोस्ट किया गया है ।

अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।

01-08 January 2024 Current Affairs in Hindi

Other Ebook or PDF- Download Now

01-07 August 2024 Current Affairs in Hindi


प्रतिदिन करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए द बेस्ट ज्ञान  Facebook Page और Instagram Page को follow करें।thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।

Leave a Reply