08-15 August 2024 Current Affairs in Hindi
प्रिय पाठक, यह 08-15 अगस्त 2024 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
नोट : व्याख्या सहित करेंट अफेयर्स डेली प्राप्त करने के लिए करेंट अफेयर्स मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन करें – Click here
- राष्ट्रीय भालाफेंक दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 07 अगस्त
- कौन सा राज्य सभी फसलों को MSP पर खरीदनें वाला देश का पहला राज्य बन गया है?- हरियाणा
- बांग्लादेश में अंतरिम सरकार का प्रमुख किसे नियुक्त किया गया है?- मुहम्मद यूनुस
- आपदा जोखिम प्रबंधन समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वाला देश का पहला राज्य कौन सा बना है?- नागालैंड
- पहलवान विनेश फोगाट को अधिक वजन होने के कारण पेरिस ओलंपिक-2024 की कुश्ती प्रतियोगिता से अयोग्य घोषित कर दिया गया, वह किस भार श्रेणी में खेल रही थीं?- 50 किलोग्राम
- जम्मू कश्मीर के पूर्णकालिक DGP के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- आरआर स्वैन
- देश का पहला GI Tag वाला अंजीर का जूस किस देश को निर्यात किया जा रहा है?- पोलैंड
- विश्व बैंक ने भारत में हरित राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना के लिए कितनी राशि का ऋण प्रदान करने की घोषणा की है?- 500 मिलियन डॉलर
- भारत और किस देश के मध्य उदार शक्ति अभ्यास का आयोजन किया गया?- मलेशिया
- किस भारतीय को SA-20 लीग का राजदूत नियुक्त किया गया है?- दिनेश कार्तिक
- अंर्तराष्ट्रीय बिल्ली दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 08 अगस्त
- भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक-2024 में कौन सा पदक जीता है?- कांस्य पदक
- पेरिस ओलंपिक-2024 में भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ी ने 89.45 मीटर का थ्रो करके कौन सा पदक जीता है?- रजत पदक
08-15 August 2024 Current Affairs in Hindi
- राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कार-2024 के तहत विज्ञान रत्न पुरस्कार के लिए किसे चुना गया है?- डॉ गोविंदराजन पद्मनाथन
- केन्द्र सरकार द्वारा कितने राष्ट्रीय विज्ञान पुरस्कारों की घोषणा की गयी है?- 33
- भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार 9वीं बार रेपो दर को अपरिवर्तित रखा है, वर्तमान रेपो दर क्या है ?- 6.5ः
- किस राज्य सरकार ने ‘लॉजिस्टिक्स नीति-2024’ को मंजूरी दी है?- महाराष्ट्र
- कामिल मद्दोरी हाल ही में किस देश के प्रधानमंत्री बनें हैं?- ट्यूनीशिया
- भारतीय सेना द्वारा कहां ‘पर्वत प्रहार’ अभ्यास आयोजित किया गया?- लद्दाख
- बुद्धदेव भट्टाचार्य का हाल ही में देहांत हो गया, वह किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?- पश्चिम बंगाल
- भारत छोड़ो आंदोलन दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 09 अगस्त
- पहलवान अमन सेहरावत ने पेरिस ओलंपिक-2024 में कौन सा पदक जीता है?- कांस्य पदक
- हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन कब से कब तक किया जाएगा?- 09-15 अगस्त
- किस राज्य सरकार ने स्थानीय चुनाव लड़ने वाले व्यक्तियों के लिए 2 बच्चे की नीति को समाप्त कर दिया है?- आन्ध्रप्रदेश
- किस राज्य में स्थित गुरु घासीदास – तिमोर पिंघला अभ्यारण्य को देश के तीसरे सबसे बड़े टाइगर रिजर्व के रूप में अधिसूचित किया गया है?- छत्तीसगढ़
- नागासाकी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 09 अगस्त
- विश्व आदिवासी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 09 अगस्त
- पी आर श्रीजेश ने हाल ही में संन्यास लेने की घोषणा की है, उनका सम्बन्ध है?- हॉकी से
- भारत का पहला AI आधारित आंगनबाड़ी केन्द्र कहां खोला गया है?- गाजियाबाद
08-15 August 2024 Current Affairs in Hindi
- शोभना रानाडे का हाल ही में देहांत हो गया, उन्हें किस वर्ष पद्म भूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था?- 2011
- विश्व शेर दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 10 अगस्त
- पेरिस ओलंपिक-2024 में भारत ने कुल कितने पदक जीते हैं?- 06
- केन्द्र सरकार द्वारा किस देश की सीमा की स्थिति पर नजर रखने के लिए एक समिति का गठन किया गया है?- बांग्लादेश
- देश का पहला राइस एटीएम किस राज्य में लांच किया गया है?- ओडिशा
- डीबीएस की पहली महिला सीईओ के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- टैन सु शान
- हरियाणा में ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ की ब्रांड अम्बेसडर हाल ही में किसे बनाने की घोषणा की गयी है?- मनु भाकर
- किस देश ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर प्रतिबंध लगाया है?- वेनेजुएला
- किस राज्य में HaatiApp लांच किया गया है?- असम
- किस देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ ऑर्डर’ से राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सम्मानित किया गया है?- तिमोर लेस्ते
- स्वतंत्रता दिवस-2024 का विषय क्या रखा गया है?- विकसित भारत
- जलवायु-अनुकूल और उच्च उपज देने वाली 109 किस्मों के बीज किसके द्वारा जारी किए गए हैं?- नरेन्द्र मोदी
- सैयद रेफात अहमद ने हाल ही में किस देश के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ग्रहण की है?- बांग्लादेश
- ओलंपिक में विशिष्ट योगदान के लिए किसे हाल ही में ‘ओलंपिक ऑर्डर’ से सम्मानित किया गया है?- अभिनव बिंद्रा
- देश के किस विदेश मंत्री का हाल ही में देहांत हो गया?- नटवर सिंह
Read 08-15 August 2024 Current Affairs in Hindi
- विश्व हाथी दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 12 अगस्त
- अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 12 अगस्त
- लोकसभा में बैंकिंग कानून (संशोधन) विधेयक-2024 हाल ही में किसके द्वारा पेश किया गया है?- निर्मला सीतारमण
- नए कैबिनेट सचिव के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- टीवी सोमनाथन
- किस IIT संस्थान द्वारा लाइव लोकेशन ट्रैकिंग के लिए ई-शूज विकसित किए गए हैं?- IIT इंदौर
- अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति के एथलीट आयोग के दूसरे उपाध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे चुना गया है?- अभिनव बिंद्रा
- पॉल कामागे हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति बनें हैं?- रवांडा
- पहली बार ‘वैश्विक महिला कबड्डी लीग’ का आयोजन हाल ही में कहां होगा?- हरियाणा
- के कैलाशनाथन ने हाल ही में किस केन्द्रशासित प्रदेश के उपराज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की है?- पुदुचेरी
- सुसान वोज्स्की का हाल ही में देहांत हो गया, वह निम्न में से किस सोशल मीडिया प्लेटफार्म की पूर्व CEO थीं?-यूट्यूब
- विश्व अंगदान दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 13 अगस्त
- किस राज्य सरकार ने मंदिरों, मठों और ट्रस्टों का पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है?- बिहार
- किस देश में दुनियां का सबसे पुराना कैलेंडर खोजा गया है?- तुर्कीय
- हाल ही में जारी NIRF रैंकिंग में देश के किस संस्थान ने शीर्ष स्थान हांसिल किया है?- IIT मद्रास
- केन्द्रीय कैबिनेट द्वारा ‘प्रधानमंत्री जी-वन योजना’ का विस्तार कब तक के लिए करने को मंजूरी दी गयी है?- 2028-29
- इस्पात मंत्रालय के सचिव का पदभार हाल ही में किसने गृहण किया है?- संदीप पौंड्रिक
Read 08-15 August 2024 Current Affairs in Hindi
- भारत और किस देश के मध्य संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ का आयोजन किया जा रहा है?- श्रीलंका
- ICC द्वारा जुलाई 2024 माह के लिए किसे ICC मेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है?- गस एटकिंसन
- ICC द्वारा जुलाई 2024 माह के लिए किसे ICC विमेंस प्लेयर ऑफ द मंथ के रूप में चुना गया है?- चमारी अट्टापट्टू
- हॉकी इंडिया द्वारा भारत की जूनियर पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?- पीआर श्रीजेश
- विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?- 14 अगस्त
- किस राज्य सरकार ने छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन खरीदने के लिए सालाना 300 रुपये प्रदान करने की घोषणा की है?- मध्यप्रदेश
- हाल ही में किसके द्वारा ‘अमृत ज्ञान कोष’ और ‘फैकल्टी डेवलपमेंट’ नामक पोर्टल लांच किए गए हैं?- जितेन्द्र सिंह
- भारत इस वर्ष कौन सा वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है?- 78वां
- 28वें केन्द्रीय एवं राज्य सांख्यिकी संगठन सम्मेलन का आयोजन हाल ही में कहां किया गया?- नई दिल्ली
- DRDO द्वारा हाल ही में ‘लांन्ग रेंज ग्लाइड बम (LRGB)’ का पहला सफल परीक्षण किया गया है, इसका नाम क्या रखा गया है?- गौरव
- बैडमिंटन विश्व महासंघ द्वारा हाल ही में किस भारतीय पैरा शटलर को निलंबित किया गया है?- प्रमोद भगत
- प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निदेशक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?- राहुल नवीन
- नंजरायण पक्षी अभ्यारण्य और काजुवेली पक्षी अभ्यारण्य को हाल ही में रामसर स्थल की सूची में शामिल किया गया है, यह किस राज्य में हैं?- तमिलनाडु
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा सशस्त्र बलों और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के कर्मियों के लिए कितने वीरता पुरस्कारों की घोषणा की गयी है?- 103
धन्यवाद
महत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त वनलाइनर प्रश्नोत्तरी को पोस्ट किया गया है ।
अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।