
Daily Current Affairs 26-27 November 2020 Hindi & English
Hindi Current Affairs
Download Monthly Current Affairs PDF: E-Books
26-27 नवम्बर 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
यह 26-27 November 2020 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें।
1. राष्ट्रीय विधि दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 24 नवम्बर
(b) 25 नवम्बर
(c) 26 नवम्बर
(d) 21 नवम्बर
उत्तर-(c) 26 नवम्बर
– संविधान सभा ने 26 नवम्बर 1949 को संविधान को स्वीकार किया है था।
– इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष 26 नवम्बर के दिन राष्ट्रीय विधि दिवस के रूप में मनाया जाता है।
—————————————————-
2. केन्द्र सरकार द्वारा लक्ष्मी विलास बैंक का विलय किस बैंक में करने का फैसला किया गया है?
(a) भारतीय स्टेट बैंक
(b) HDFC बैंक
(c) बैंक आॅफ बड़ौदा
(d) DBS बैंक इंडिया लिमिटेड
उत्तर-(d) DBS बैंक इंडिया लिमिटेड
– लक्ष्मी विलास बैंक की वित्तीय दशा बेहद खराब थी इसी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता मे 25 नवम्बर को हुई कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया।
—————————————————-
3. किस टाइगर रिजर्ब ने बाघों की आवादी को दोगुना करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार जीता है?
(a) पन्ना टाइगर रिजर्ब
(b) पीलीभीत टाइगर रिजर्ब
(c) पक्के टाइगर रिजर्ब
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(b) पीलीभीत टाइगर रिजर्ब
– पीलीभीत टाइगर रिजर्ब में वर्ष 2014 में 25 बाघ थे जो वर्ष 2018 तक 65 हो गए।
– पीलीभीत टाइगर रिजर्ब ने वन विभाग के बाघों के दोगुना करने के 10 वर्ष के लक्ष्य को मात्र 4 वर्षो में पूरा कर लिया।
– इसीलिए पीलीभीत टाइगर रिजर्ब को TX2 अवार्ड दिया गया है।
—————————————————-
4. किस राज्य की कैबिनेट ने विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेद अध्यादेश-2020 को मंजूरी दी है?
(a) उत्तर प्रदेश
(b) राजस्थान
(c) मध्यप्रदेश
(d) उत्तराखंड
उत्तर-(a) उत्तरप्रदेश
– इस अध्यादेश के तहत लालच, झूठ बोलकर या जोर जबरदस्ती किए गए धर्मपरिवर्तन या शादी के लिए किए गए धर्म परिवर्तन को अपराध माना जाएगा।
– इस कानून के तहत पाए गए अपराधी को अधिकतम 25 हजार रुपये जुर्माना और अधिकतम 10 वर्ष तक की जेल का प्रावधान है।
—————————————————-
5. किस राज्य सरकार ने 25 नवम्बर 2020 को राज्य में आवश्यक सेवा अनुरक्षण कानून (एस्मा) लगा दिया है?
(a) महाराष्ट्र
(b) बिहार
(c) उत्तर प्रदेश
(d) मध्यप्रदेश
उत्तर-(c) उत्तर प्रदेश
– एस्मा लागू होने के बाद अगले छः माह तक राज्य में किसी भी सरकारी विभाग, सरकार के नियंत्रण वाले निगम और प्राधिकरणों के हड़ताल करने पर रोक लग गयी है।
– अब राज्य में 25 मई 2021 तक हड़तार नही की जा सकेगी।
25 November 2020 Currenrt Affairs in Hindi & English
24 November 2020 Currenrt Affairs in Hindi & English
6. केन्द्र सरकार द्वारा किस मोबाइल का अंतर्राष्ट्रीय वर्जन लांच करने की घोषणा की गयी?
(a) उमंग एप
(b) आरोग्य सेतु एप
(c) योजना एप
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(a) उमंग एप
– उमंग एप का अंतराष्ट्रीय वर्जन विदेश जाने वाले भारतीय पर्यटक, प्रवासी भारतीय और भारतीय अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए लांच किया गया है।
– यह एप अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, आस्टेªलिया, संयुक्त अरब अमीरात, नीदरलैंड, सिंगापुर और न्यूजीलैंड में उपलब्ध होगा।
—————————————————-
7. अंतर्राष्ट्रीय महिला हिंसा दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 19 नवम्बर
(b) 20 नवम्बर
(c) 24 नवम्बर
(d) 25 नवम्बर
उत्तर-(d) 25 नवम्बर
– इस दिवस को मनाने का उद्देश्य महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसाओं को रोकना है।
– इस दिवस को मनाने की शरुआत संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा वर्ष 1999 में की गयी।
—————————————————-
8. 48वें अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में किस भारतीय वेबसीरीज ने सर्वश्रेष्ठ ड्रामा सीरीज का अवार्ड जीता है?
(a) मेड इन हेवन
(b) फाॅर मां र्शाट्स
(c) दिल्ली क्राइम
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(c) दिल्ली क्राइम
– यह नेटफिलिक्स की वेबसीरीज है जो दिल्ली के निर्भया कांड के ऊपर आधारित है।
– इसकी डायरेक्टर रिची मेहता है।
—————————————————-
9. गौ माता टैक्स लगाने की योजना किस राज्य सरकार ने बनायी है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) उत्तराखंड
(c) उत्तर प्रदेश
(d) बिहार
उत्तर-(a) मध्यप्रदेश
– मध्यप्रदेश सरकार ने गायों के कल्याण के लिए इस टैक्स को लगाने की योजना बनाई है।
– इस टैक्स के द्वारा वसूला गया धन गायों के कल्याण में खर्च किया जाएगा।
—————————————————-
10. डिजिटल सेवासेतु कार्यक्रम किस राज्य सरकार ने लांच किया है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) गुजरात
(c) उत्तर प्रदेश
(d) झारखंड
उत्तर-(b) गुजरात
For you : Test Series (GK, Current Affairs)
E- Books : January to October 2020 Download: Click Here
11. हिम सुरक्षा अभियान किस राज्य सरकार ने शुरू किया है?
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हिमालच प्रदेश
(c) मेघालय
(d) ओडिशा
उत्तर-(b) हिमाचल प्रदेश
– इस अभियान के तहत कोरोना के बारे में लोगों को जागरुक किया जाएगा।
—————————————————-
12. केन्द्र सरकार ने हाल ही में किस देश के 43 मोबाइल एप्स को बैन कर दिया है?
(a) अमेरिका
(b) जर्मनी
(c) चीन
(d) रूस
उत्तर-(c) चीन
– केन्द्र सरकार ने इन्फोर्मेशन टेक्नोलाॅजी एक्ट के तहत इन एप्स को बैन किया है।
– नवम्बर 2020 तक चीन के 220 मोबाइल एप्स को बैन किया जा चुका है।
—————————————————-
13. बिहार विधानसभा का स्पीकर किसे चुना गया है?
(a) जीतन राम मांझी
(b) तेजस्वी यादव
(c) विजय कुमार सिन्हा
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(c) विजय कुमार सिन्हा
– विजय कुमार सिन्हा के पक्ष में 126 वोट वहीं विपक्ष में 114 वोट पडे़ थे।
—————————————————-
14. ICC का नया अध्यक्ष किसे चुना गया है?
(a) के गोपालकृष्णन
(b) गे्रग वार्कले
(c) एवा मुर्तो
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(b) गे्रग वार्कले
– गे्रग वार्कले भारत के शशांक मनोहर की जगह लेंगे।
– गे्रग वार्कले न्यजीलैंड के है।
—————————————————-
15. फुटवाॅलर डिएगो माराडोना का हाल ही में देहांत हो गया वह किस देश के थे?
(a) अर्जेंटीना
(b) अमेरिका
(c) न्यूजीलैंड
(d) बांग्लादेश
उत्तर-(a) अर्जेंटीना
– वह हैंड आॅफ गौड के नाम से भी जाने जाते थे।
– 60 वर्ष की उम्र में 25 नवम्बर को दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका देहांत हो गया।
Daily Current Affairs 26-27 November 2020 in English
Daily Current Affairs 26-27 November 2020 Hindi & English
Current Affairs in English
1. National Law Day is celebrated on which date recently?
(a) 24 November
(b) 25 November
(c) 26 November
(d) 21 November
Answer – (c) 26 November
– The Constitution was accepted by the Constituent Assembly on 26 November 1949.
– On this occasion, 26 November is celebrated every year as National Law Day.
————————————————– –
2. The Central Government has decided to merge Lakshmi Vilas Bank into which bank?
(a) State Bank of India
(b) HDFC Bank
(c) Bank of Baroda
(d) DBS Bank India Limited
Answer – (d) DBS Bank India Limited
– Keeping in mind that the financial condition of Lakshmi Vilas Bank was very bad, this decision was taken in the cabinet meeting held on 25 November under the chairmanship of Prime Minister Narendra Modi.
————————————————– –
3. Which tiger reserve has won international award for doubling tiger population?
(a) Panna Tiger Reserve
(b) Pilibhit Tiger Reserve
(c) Pakke Tiger Reserve
(d) None of these
Answer- (b) Pilibhit Tiger Reserve
– Pilibhit Tiger Reservoir had 25 tigers in the year 2014 which increased to 65 by the year 2018.
– Pilibhit Tiger Reserve has completed the 10-year target of doubling the tigers of the forest department in just 4 years.
– That is why Pilibhit Tiger Reserv has been awarded the TX2 Award.
————————————————– –
4. Which state cabinet has approved the Unlawful Religion Conversion Prevention Ordinance-2020?
(a) Uttar Pradesh
(b) Rajasthan
(c) Madhya Pradesh
(d) Uttarakhand
Answer – (a) Uttar Pradesh
– Under this ordinance, conversion to greed, lying or coercion or conversion to marriage will be considered an offense.
– There is a provision of a fine of 25 thousand rupees and a maximum jail term of up to 10 years for the offender found under this law.
————————————————– –
5. Which state government has imposed the Essential Services Maintenance Act (ESMA) in the state on 25 November 2020?
(a) Maharashtra
(b) Bihar
(c) Uttar Pradesh
(d) Madhya Pradesh
Answer – (c) Uttar Pradesh
– After the implementation of ESMA, for the next six months, any government department, government controlled corporation and authorities in the state have been banned from going on strike.
– Now the state will not be able to strike till 25 May 2021.
————————————————– –
6. The international version of which mobile was announced by the Central Government?
(a) Umang app
(b) Arogya Setu App
(c) Planning app
(d) None of these
Answer- (a) Umang app
– The international version of Umang App has been launched for Indian tourists going overseas, overseas Indians and Indian international students.
– This app will be available in USA, UK, Canada, Australia, United Arab Emirates, Netherlands, Singapore and New Zealand.
————————————————– –
7. International Women’s Violence Day has been observed recently on which date?
(a) 19 November
(b) 20 November
(c) 24 November
(d) 25 November
Answer – (d) 25 November
– The purpose of celebrating this day is to stop the violence against women.
– The day was started by the United Nations in 1999 to celebrate this day.
————————————————– –
8. Which Indian webseries has won the Best Drama Series award at the 48th International Emmy Awards?
(a) Made in Heaven
(b) For mother’s shots
(c) Delhi Crime
(d) None of these
Answer – (c) Delhi Crime
– This is a webseries of Netphilix which is based on the Nirbhaya incident in Delhi.
– Its director is Richie Mehta.
————————————————– –
9. Which state government has planned to impose Gau Mata tax?
(a) Madhya Pradesh
(b) Uttarakhand
(c) Uttar Pradesh
(d) Bihar
Answer- (a) Madhya Pradesh
– Madhya Pradesh government has planned to levy this tax for the welfare of cows.
– The money collected by this tax will be spent in the welfare of cows.
————————————————– –
10. Which state government has launched Digital Seva Setu program?
(a) Madhya Pradesh
(b) Gujarat
(c) Uttar Pradesh
(d) Jharkhand
Answer – (b) Gujarat
————————————————– –
11. Which state government has started snow safety campaign?
(a) Arunachal Pradesh
(b) Himachal Pradesh
(c) Meghalaya
(d) Odisha
Answer – (b) Himachal Pradesh
– People will be made aware about Corona under this campaign.
————————————————– –
12. The Central Government has recently banned 43 mobile apps from which country?
(a) America
(b) Germany
(c) China
(d) Russia
Answer – (c) China
– The Central Government has banned these apps under the Information Technology Act.
– 220 mobile apps in China have been banned by November 2020.
————————————————– –
13. Who has been elected speaker of Bihar Legislative Assembly?
(a) Jeetan Ram Manjhi
(b) Tejashwi Yadav
(c) Vijay Kumar Sinha
(d) None of these
Answer- (c) Vijay Kumar Sinha
– 126 votes in favor of Vijay Kumar Sinha and 114 votes in opposition.
————————————————– –
14. Who has been elected the new chairman of ICC?
(a) K. Gopalakrishnan
(b) Greg Warkley
(c) Ava Morto
(d) None of these
Answer – (b) Greg Warkley
– Greg Warkley replaces India’s Shashank Manohar.
– Greg Warkley is from New Zealand.
————————————————– –
15. Footballer Diego Maradona died recently from which country?
(a) Argentina
(b) America
(c) New Zealand
(d) Bangladesh
Answer – (a) Argentina
– He was also known as Hand of God.
– He died at the age of 60 due to a heart attack on 25 November.
Daily Current Affairs 26-27 November 2020 Hindi & English
January to September 2020 Current Affairs: Download Now- Click Here
General Knowledge PDF (500 Questions): Download- Click Here
By- The Best GyaN Team
—हर एक कदम सफलता की ओर…