
08 December 2023 Current Affairs in Hindi
प्रिय पाठक, यह 08 दिसम्बर 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है ।
01. सशस्त्र सेना झंडा दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 08 दिसम्बर
(b) 06 दिसम्बर
(c) 07 दिसम्बर
(d) 05 दिसम्बर
उत्तर-(c) 07 दिसम्बर
– प्रत्येक वर्ष 7 दिसम्बर 2023 को सशस्त्र सेना झंडा दिवस के रूप में मनाया जाता है।
– यह दिवस भारत के सशस्त्र बलों के सैनिकों को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
———————————————–
02. ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (BBC) के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) समीर शाह
(b) रिचर्ड शॉप
(c) एंड्रे पी
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर-(a) समीर शाह
– भारतीय मूल के ब्रिटिश डॉ समीर शाह को BBC के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।
– वह रिचर्ड शॉप का स्थान लेंगे।
BBC के बारे में-
- स्थापना- 18 अक्टूबर 1922
- मुख्यालय- लंदन
———————————————–
03. टाइम मैग्जीन ने किसे ‘एथलीट ऑफ द ईयर 2023‘ के रूप में चुना है?
(a) विराट कोहली
(b) नीरज चोपड़ा
(c) लियोनल मेस्सी
(d) राफेल नडाल
उत्तर-(c) लियोनल मेस्सी
– अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेस्सी को टाइम मैग्जीन ने ‘एथलीट ऑफ द ईयर 2023‘ के रूप में चुना है।
———————————————–
04. टाइम मैग्जीन ने किसे ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2023‘ के रूप में चुना है?
(a) दीपिका पादुकोण
(b) परणीति चोपड़ा
(c) रोहित शर्मा
(d) टेलर स्विफ्ट
उत्तर-(d) टेलर स्विफ्ट
– अमेरिकी पॉप गायिका-संगीतकार टेलर स्विफ्ट को टाइम मैग्जीन ने ‘पर्सन ऑफ द ईयर 2023‘ के रूप में चुना है।
———————————————–
05. ‘जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरों‘ नामक उपन्यांस का हाल ही में विमोचन किया गया, यह किसके द्वारा लिखित है?
(a) हुमा कुरैशी
(b) रणदीप कुमार
(c) विमल सिंह
(d) तन्वी सिन्हा
उत्तर-(a) हुमा कुरैशी
– अभिनेत्री हुमा कुरैसी ने अपने पहले उपन्यांस ‘जेबा: एन एक्सीडेंटल सुपरहीरों‘ को हाल ही में लांच किया है।
महत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त 5 प्रश्नों को पोस्ट किया गया है,
अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपने Whatsapp पर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Other Ebook or PDF- Download Now
08 December 2023 Current Affairs in Hindi