यह 23 मई 2020 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें। जरवरी,फरवरी तथा मार्च माह की करेंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान की PDF का लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

1. विश्व बैंक के उपाध्यक्ष व मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) मुजून एमी
(b) कारमेन रेनहार्ट
(c) योंग जीनिंग
(d) इनमें से कोई नही
2. “अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस” हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 21 मई
(b) 22 मई
(c) 20 मई
(d) इनमें से कोई नही
3. नाडा (National Anti Doping Agency) ने हाल ही में किस पाॅवरलिफ्टर्स को निलंबित कर दिया है?
(a) सविता कुमारी
(b) अंकित सिसोदिया
(c) अंकित राम
(d) a और b दोनों
4. भारतीय इस्पात संघ (ISA) के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) दिलीप उम्मेन
(b) संजीव शुक्ला
(c) राजीव रेड्डी
(d) इनमें से कोई नही
5. “दीदी वाहन सेवा” हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गयी है?
(a) ओडिशा
(b) उत्तरप्रदेश
(c) मध्यप्रदेश
(d) इनमें से कोई नही
6. “मी अन्नपूर्णा पहल” की शुरूआत हाल ही में किस राज्य सरकार द्वारा की गयी है?
(a) ओडिशा
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्यप्रदेश
(d) इनमें से कोई नही
7. “तत्पर कार्यक्रम” की शुरूआत हाल ही में किस शहर में की गयी है?
(a) रांची
(b) लखनऊ
(c) कोलकाता
(d) इनमें से कोई नही
8. “विश्व जैविक विविधता दिवस” हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 21 मई
(b) 22 मई
(c) 19 मई
(d) इनमें से कोई नही
Answers:- 1-(b), 2-(a), 3-(d), 4-(a), 5-(c), 6-(b), 7-(a), 8-(b)
January, February, March and April 2020 Current Affairs: Doenload Now- Click Here
General Knowledge PDF (500 Questions): Download- Click Here
By- The Best GyaN Team