7 MAY 2020 CURRENT AFFAIRS

Best Current Affairs Questions for all competative exams like UPSSSC, SSC, BPSC, UPPSC, UP Police Exam, RRB NTPC, RRB Group-D, MPPSC etc…..By- The Best GyaN

यह 7 मई 2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें। जरवरी,फरवरी तथा मार्च माह की करेंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान की PDF का लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

Click Here to Watch Video

1. फीचर फोटोग्राफी के लिए वर्ष 2020 के पुलित्जर पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?

(a) मुख्तार खान

(b) चन्नी आनंद

(c) दार यासीन

(d) उपरोक्त सभी

2. कोरोना वायरस के कारण हुई मौतों के अनुसार प्रथम स्थान पर अमेरिका, दूसरे स्थान पर ब्रिटेन तथा तीसरे स्थान पर कौन रहा है?

(a) चीन

(b) इटली

(c) स्पेन

(d) इनमें से कोई नही

3.विश्व अस्थमा दिवस जिसकी थीम Enough Asthma Deaths” थी यह हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?

(a) 5 मई

(b) 6 मई

(c) 4 मई

(d) इनमें से कोई नही

4.कोविड कथा मल्टीमीडिया गाइड हाल ही में किस राजनेता द्वारा लांच की गयी है?

(a) डाॅ हर्षवर्धन सिंह

(b) राजनाथ सिंह

(c) निर्मला सीतारमण

(d) इनमें से कोई नही

5. ब्राजील में भारत के राजदूत के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?

(a) विनय राघव

(b) सुरेश के रड्डी

(c) ममता रेड्डी

(d) इनमें से कोई नही

6.मिड डे मील राशन का वितरण करने वाला पहला राज्य हाल ही में कौन बना है?

(a) उत्तरप्रदेश

(b) महाराष्ट्र

(c) मध्यप्रदेश

(d) इनमें से कोई नही

7.विश्व हाथ स्वच्छता दिवस जिसकी थीम Clear Your Handsथी यह हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?

(a) 5 मई

(b) 6 मई

(c) 4 मई

(d) इनमें से कोई नही

8.इंटरनेशनल मिडवाइफ डे हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?

(a) 4 मई

(b) 5 मई

(c) 6 मई

(d) इनमें से कोई नही

9. टेनिस खिलाड़ी युसुफ होसम पर हाल ही में आजीवन बैन लगा दिया गया है वह किस देश के है?

(a) पाकिस्तान

(b) अमेरिका

(c) मिस्र

(d) इनमें से कोई नही

10.अजय कुमार त्रिपाठी का हाल ही में कोरोना वायरस के कारण देहांत हो गया वह कौन थे?

(a) न्यायमूर्ति

(b) कवि

(c) राजनेता

(d) इनमें से कोई नही

Answers:- 1-(d), 2-(b), 3-(a), 4-(a), 5-(b), 6-(c), 7-(a), 8-(b), 9-(c), 10-(a)

अंग्रेजी में पढ़े—

March 2020 Current Affairs PDF: Download- Click Here

February 2020 Current Affair PDF : Free Download- Click Here

January 2020 Current Affairs PDF: Free download- Click Here

General Knowledge PDF (500 Questions): Download- Click Here

By- The Best GyaN Team