
यह 4 September 2020 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें। जनवरी से जुलाई 2020 तक की करेंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान की PDF का लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।
4 September 2020 Current Affairs in Hindi & English
1. विश्व नारियल दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 1 सितम्बर
(b) 2 सितम्बर
(c) 3 सितम्बर
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(b) 2 सितम्बर
–एशिया प्रशांत नारियल समुदाय द्वारा नारियल के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य प्रत्येक वर्ष 2 सितम्बर को मनाया जाता है।
-नारियल के उत्पादन में भारत का केरल राज्य प्रथम स्थान पर है।
——————————————————
2. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह हाल ही में किस देश की तीन दिवसीय यात्रा पर गए है?
(a) रूस
(b) अमेरिका
(c) जापान
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(a) रूस
-रक्षामंत्री शंघाई सहयोग संघठन (SCO) की ऱक्षामंत्रीयों की बैठक में भाग लेने के लिए गए है।
——————————————————
3. डाॅ एस पद्मावती का हाल ही में देहांत हो गया वह कौन थी?
(a) वैज्ञानिक
(b) लेखक
(c) काॅर्डियोलाॅजिस्ट
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(c) काॅर्डियोलाॅजिस्ट
-डाॅ एस पद्मावती का जन्म 20 जून 1917 में हुआ था तथा 29 अगस्त 2020 को 103 वर्ष की उम्र में उनका देहांत हो गया।
-वह भारत का पहली कार्डियोंलाॅजिस्ट थी।
-उन्हें गोड मदर आॅफ कार्डियोलाॅजी कहा जाता है।
——————————————————
4. किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में प्रत्येक जिलें में बिजली चारी विरोधी पुलिस स्टेशन स्थापित करने की घोषणा की गयी है?
(a) उत्तरप्रदेश
(b) आन्ध्रप्रदेश
(c) उत्तराखंड
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(a) उत्तरप्रदेश
-इसके अंर्तगत बिजली से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट दर्ज की जाएगी तथा उसका समाधान किया जाएगा।
——————————————————
5. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2021 तक कौन से देश पर सबसे अधिक कर्ज होगा?
(a) नेपाल
(b) पाकिस्तान
(c) भारत
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(c) भारत
-यह रिपोर्ट हाल ही में मूडीज इनवेस्टर सर्विस द्वारा जारी की गयी है।
——————————————————
6. किस देश को हाल ही में “राष्ट्रमंडल खेल संघ” में दुबारा शामिल किया गया है?
(a) श्री लंका
(b) मालदीव
(c) बांग्लादेश
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(b) मालदीव
-मालदीव वर्ष 2018 में राष्ट्रमंडल खेल संघ से बाहर हो गया था अब पुनः इसमें शामिल हो गया है।
——————————————————
7. “The Big Thought of Little Luv” नामक पुस्तक हाल ही में किसके द्वारा लिखी गयी है?
(a) करण जौहर
(b) रवि प्रकाश
(c) अनुज चटर्जी
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(a) करण जौहर
-यह पुस्तक जुड़वां बच्चों की परवरिस पर आधारित है।
-करण जौहर द्वारा “An Unsuitable Boy” नामक पुस्तक लिखी गयी थी जो उनकी ही आत्मकथा है।
——————————————————
8. “प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया“ के नए अध्यक्ष हाल ही में कौन बने है?
(a) निर्भय चैधरी
(b) अशोक सावंत
(c) अवीक सरकार
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(c) अवीक सरकार
-अवीक सरकार प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष विजय कुमार चोपड़ा का स्थान लेंगें।
प्रेस ट्रस्ट आॅफ इंडिया-
स्थापना- 27 अगस्त 1947
मुख्यालय- नई दिल्ली
——————————————————
9. AMA SAHAR नामक मोबाइल एप हाल ही में किस राज्य सरकार लांच किया गया है?
(a) मिजोरम
(b) आन्ध्रप्रदेश
(c) ओडिशा
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(c) ओडिशा
ओडिशा-
राजधानी- भुवनेश्वर
राजभाषा- उड़िया
कुल जिला- 30
मुख्यमंत्री- नवीन पटनायक
राज्यपाल- गणेशी लाल
——————————————————-
10. “पृथ्वी अवलोकन उपग्रह” हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है?
(a) NASA
(b) स्पेस एक्स
(c) ISRO
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(b) स्पेस एक्स
-यह अर्जेंटिना का एक उपग्रह है।
4 September 2020 CURRENT AFFAIRS IN ENGLISH
These are the important current affairs questions of 4 September 2020 that will be used in your upcoming competitive exams. Link of current affairs and general knowledge PDF from January to July 2020 is given at the bottom of this page and can be downloaded by clicking on it. >
1. World Coconut Day has recently been celebrated on which date?
(a) 1 September
(b) 2 September
(c) 3 September
(d) None of these
Answer – (b) 2 September
– Asia Pacific coconut community is celebrated on 2 September every year with the objective of spreading awareness about coconut.
– Kerala state of India ranks first in the production of coconut.
————————————————– —-
2. Defense Minister Rajnath Singh has recently gone on a three-day visit to which country?
(a) Russia
(b) America
(c) Japan
(d) None of these
Answer – (a) Russia
– The Defense Minister has gone to attend the meeting of the Ministers of Shanghai Cooperation Organization (SCO).
————————————————– —-
3. Who was Dr. S. Padmavati who died recently?
(a) Scientist
(b) Author
(c) Cardiologist
(d) None of these
Answer – (c) Cardiologist
– Dr. S. Padmavati was born on 20 June 1917 and died on 29 August 2020 at the age of 103.
– She was the first cardiologist of India.
They are called God Mother of Cardiology.
————————————————– —-
4. Recently which state government has announced to set up anti-electric chariot police stations in each district?
(a) Uttar Pradesh
(b) Andhra Pradesh
(c) Uttarakhand
(d) None of these
Answer – (a) Uttar Pradesh
– Under this, reports of problems related to electricity will be recorded and resolved.
————————————————– —-
5. According to a recently released report, which country will have the highest debt by the year 2021?
(a) Nepal
(b) Pakistan
(c) India
(d) None of these
Answer – (c) India
– This report has recently been released by Moody’s Investor Service.
————————————————– —-
6. Which country has recently been re-incorporated into the “Commonwealth Games Association”?
(a) Sri Lanka
(b) Maldives
(c) Bangladesh
(d) None of these
Answer – (b) Maldives
– Maldives was out of the Commonwealth Games Association in the year 2018 and has now joined it again.
————————————————– —-
7. Recently the book titled “The Big Thought of Little Luv” has been written by
(a) Karan Johar
(b) Ravi Prakash
(c) Anuj Chatterjee
(d) None of these
Answer- (a) Karan Johar
– This book is based on the twin parents.
-A book titled “An Unsuitable Boy” was written by Karan Johar which is his own autobiography.
————————————————– —-
8. Who has recently become the new chairman of the “Press Trust of India”?
(a) Nirbhay Chaudhary
(b) Ashok Sawant
(c) Avik Sarkar
(d) None of these
Answer- (c) Avik Sarkar
-Avak Sarkar will replace Vijay Kumar Chopra, former president of Press Trust of India.
Press Trust of India
Establishment – 27 August 1947
Headquarters – New Delhi
————————————————– —-
9. Which state government has recently launched a mobile app called AMA SAHAR?
(a) Mizoram
(b) Andhra Pradesh
(c) Odisha
(d) None of these
Answer – (c) Odisha
Odisha-
Capital- Bhubaneswar
Official Language – Oriya
Total District – 30
Chief Minister- Naveen Patnaik
Governor- Ganeshi Lal
————————————————– —–
10. “Earth observation satellite” has been launched by whom recently?
(a) NASA
(b) Space x
(c) ISRO
(d) None of these
Answer – (b) Space X
– It is a satellite of Argentina.
——————————————————
January, February, March, April and May 2020 Current Affairs: Download Now- Click Here
General Knowledge PDF (500 Questions): Download- Click Here
By- The Best GyaN Team
—हर एक कदम सफलता की ओर…
