
Current Affairs 13 March 2021 in Hindi :Download PDF
Download Daily Sets & Monthly Current Affairs PDF: Download
13 मार्च 2021 करेंट अफेयर्स हिंदी
यह 13 मार्च 2021 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें।
आज की हिंदी करेंट अफेयर्स की PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है।
1. भारतीय प्रादेशिक सेना में कैप्टन के रूप में पदोन्नत होने वाले देश के पहले केन्द्रीय मंत्री हाल ही में कौन बने है?
(a) पीयूष गोयल
(b) अनुराग ठाकुर
(c) राजनाथ सिंह
(d) नितिन गडकरी
उत्तर-(b) अनुराग ठाकुर
—————————————————-
2. UN के बाह्य आॅडिटर समिति के अध्यक्ष के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) रमेश चन्द्र
(b) अजीत ढोभाल
(c) विकास सिंह
(d) गिरीश चन्द्र मुर्मू
उत्तर-(d) गिरीश चन्द्र मुर्मू
—————————————————-
3. भारत के मुख्य साख्ंियकीविद के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) राजीव रंजन
(b) सुनीत शर्मा
(c) जी पी सामंत
(d) अनुज सिन्हा
उत्तर-(c) जी पी सामंत
—————————————————-
4. हेरथ महोत्सव हाल ही में किस राज्य/केन्द्रशासित प्रदेश में मनाया गया है?
(a) पुदुचेरी
(b) जम्मु कश्मीर
(c) मेघालय
(d) दिल्ली
उत्तर-(b) जम्मु कश्मीर
—————————————————-
5. भारत का सबस बड़ा सौर संयत्र का निर्माण किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) मध्यप्रदेश
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) उत्तर प्रदेश
उत्तर-(a) मध्यप्रदेश
—————————————————-
6. हामिद बाकायको किस देश के प्रधानमंत्री थे जिनका हाल ही में देहांत हो गया?
(a) आइवरी कोस्ट
(b) ईरान
(c) ईरान
(d) न्यूजीलैंड
उत्तर-(a) आइवरी कोस्ट
—————————————————-
7. यंग ग्लोबल लीडर की WEF की लिस्ट में किस अभिनेता/अभिनेत्री को शामिल किया गया है?
(a) सोनू सूद
(b) अलिया भट्ट
(c) अक्षय कुमार
(d) दीपिका पादुकोण
उत्तर-(d) दीपिका पादुकोण
—————————————————-
8. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार भिखारियों की सर्वाधिक संख्या किस राज्य मे है?
(a) तेलंगाना
(b) उत्तर प्रदेश
(c) पश्चिम बंगाल
(d) हरियाणा
उत्तर-(c) पश्चिम बंगाल
—————————————————-
9. भारतीय सेना द्वारा तीसरी स्कोर्पिन पनडुब्बी को हाल ही में शामिल किया गया है उसका नाम क्या है?
(a) INS खंडेरी
(b) INS कुलिश
(c) INS करंज
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(c) INS करंज
—————————————————-
10. इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) के अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
(a) थाॅमस बाक
(b) लिगिया नोरोन्हा
(c) लाॅयड आस्टिन
(d) रियोल्क डार्क
उत्तर-(a) थाॅमस बाक
Current Affairs 13 March 2021 in English
1. Who has recently become the first Union Minister of the country to be promoted as a Captain in the Indian Territorial Army?
(a) Piyush Goyal
(b) Anurag Thakur
(c) Rajnath Singh
(d) Nitin Gadkari
Answer- (b) Anurag Thakur
————————————————– –
2. Recently who has been appointed as the Chairman of the External Auditors Committee of the UN?
(a) Ramesh Chandra
(b) Ajit Dhoval
(c) Vikas Singh
(d) Girish Chandra Murmu
Answer- (d) Girish Chandra Murmu
————————————————– –
3. Recently who has been appointed as the Chief Statistician of India?
(a) Rajiv Ranjan
(b) Sunit Sharma
(c) G.P. Samanta
(d) Anuj Sinha
Answer- (c) GP Samanta
————————————————– –
4. Herath festival has been celebrated in which state / union territory recently?
(a) Puducherry
(b) Jammu Kashmir
(c) Meghalaya
(d) Delhi
Answer – (b) Jammu Kashmir
————————————————– –
5. In which state is India’s largest solar plant being built?
(a) Madhya Pradesh
(b) Kerala
(c) Rajasthan
(d) Uttar Pradesh
Answer- (a) Madhya Pradesh
————————————————– –
6. Hamid Bakayko was the Prime Minister of which country, who died recently?
(a) Ivory Coast
(b) Iran
(c) Iran
(d) New Zealand
Answer- (a) Ivory Coast
————————————————– –
7. Which actor / actress has been included in WEF’s list of Young Global Leaders?
(a) Sonu Sood
(b) Alia Bhatt
(c) Akshay Kumar
(d) Deepika Padukone
Answer – (d) Deepika Padukone
————————————————– –
8. According to a recently released report, which state has the highest number of beggars?
(a) Telangana
(b) Uttar Pradesh
(c) West Bengal
(d) Haryana
Answer – (c) West Bengal
————————————————– –
9. The third Scorpene submarine has been recently inducted by the Indian Army. What is its name?
(a) INS Khanderi
(b) INS Kulish
(c) INS Karanj
(d) None of these
Answer – (c) INS Karanj
————————————————– –
10. Who has been appointed as the President of the International Olympic Committee (IOC)?
(a) Thomas Bak
(b) Ligia Noronha
(c) Lloyd Austin
(d) Realk Dark
Answer – (a) Thomas Bak
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Thebestgyan Facebook Page और Instagram Page को follow करें। Thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।
Thebestgyan’s most popular posts
