Current Affairs 29 March 2022 Hindi PDF Download
Download Daily Sets & Monthly Current Affairs PDF: Download
29 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स हिंदी
यह 29 मार्च 2022 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें।
आज की हिंदी करेंट अफेयर्स की PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है।
1. राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 का उद्घाटन हाल ही मे किस राज्य मे हुआ है? (उत्सव-महोत्सव)
(a) अरुणाचल प्रदेश
(b) हरियाणा
(c) गोवा
(d) आंध्रप्रदेश
उत्तर-(d) आंध्रप्रदेश
व्याख्या- आन्ध्रप्रदेश राज्य के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन द्वारा राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया गया। यह महोत्सव 26 से 27 मार्च 2022 को आयोजित किया गया।
———————————————–
2. उत्तराखंड राज्य की पहली महिला विधानसभा स्पीकर हाल ही मे कौन बनी है? (नियुक्ति-महिला)
(a) ऋतु खंडूरी
(b) निशी रावत
(c) मनीषा राजन
(d) अल्का मित्तल
उत्तर-(a) ऋतु खंडूरी
व्याख्या– ऋतु खंडूरी उत्तराखंड राज्य की पहली महिला विधानसभा स्पीकर बनी है।
उत्तराखंड
राजधानी- देहरादून, मुख्यमंत्री- पुष्कर सिंह धामी, राज्यपाल- जनरल गुरमीत सिंह, राजभाषा- हिन्दी
———————————————–
3. स्विस ओपन का खिताब जीतने वाली दूसरी भारतीय महिला शटलर हाल ही मे कौन बनी है? (खेल जगत)
(a) पारुपल्ली कश्यप
(b) पी0 वी0 सिंधु
(c) साइना नेहवाल
(d) ज्वाला भुट्टा
उत्तर-(b) पी0 वी0 सिंधु
व्याख्या- भारतीय महिला शटलर पी0 वी0 सिंधु ने थाइलैंड की वुसानन ओंगबानरुमफान को हराकर स्विस ओपन का खिताब जीता है।
———————————————–
4. UN द्वारा हाल ही मे जारी रिपोर्ट के अनुसार ध्वनि प्रदूषण के मामले मे कौन शीर्ष पर रहा है? (अंतराष्ट्रीय)
(a) नई दिल्ली
(b) ढाका
(c) बीजिंग
(d) इस्लामाबाद
उत्तर-(b) ढाका
व्याख्या- संयुक्त राष्ट्र (UN) द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार ध्वनि प्रदूषण के मामले मे बांग्लादेश का ढाका शहर शीर्ष पर रहा है वही दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश राज्य का मुरादाबाद शहर रहा है तथा तीसरे स्थान पर पाकिस्तान का इस्लामाबाद शहर रहा है।
———————————————–
5. देश की पहली स्टील रोड का उद्घाटन हाल ही मे कहां किया गया है? (राष्ट्रीय)
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) मध्यप्रदेश
(d) केरल
उत्तर-(a) गुजरात
व्याख्या- गुजरात राज्य के सूरत मे देश की पहली स्टील वेस्ट सड़क का उद्घाटन किया गया है।
गुजरात
राजधानी- गांधीनगर, मुख्यमंत्री- भूपेन्द्र पटेल, राज्यपाल- आचार्य देवव्रत, राजाभाषा- गुजराती
———————————————–
6. भारत द्वारा शिक्षा के क्षेत्र मे सहयोग के लिए हाल ही मे किस देश के साथ समझौता किया गया है? (अंतर्राष्ट्रीय-समझौता)
(a) यूक्रेन
(b) रूस
(c) मालदीव
(d) जापान
उत्तर-(c) मालदीव
व्याख्या- भारत ने शिक्षा के क्षेत्र मे सहयोग के लिए मालदीप के साथ समझौता किया गया है।
मालदीव
राजधानी- माले, राष्ट्रपति- इब्राहिम मोहम्मद सोलिह, मुद्रा- मालदीवी रुफिया
———————————————–
7. भारत सरकार द्वारा किस राज्य मे ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (GCTM)की स्थापना के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ समझौता किया है? (अंतर्राष्ट्रीय-समझौता)
(a) उत्तर प्रदेश
(b) पंजाब
(c) केरल
(d) गुजरात
उत्तर-(d) गुजरात
व्याख्या- भारत सरकार ने गुजरात राज्य मे ग्लोबल सेंटर फॉर ट्रेडिशनल मेडिसिन (GCTM) की स्थापना के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ समझौता किया है।
———————————————–
8. भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव के रूप मे हाल ही मे किसे नियुक्त किया गया है? (नियुक्ति)
(a) सौरव शुक्ला
(b) संजीव कुमार
(c) संजय मिश्रा
(d) प्रमोद सिंह
उत्तर-(c) संजय मिश्रा
व्याख्या- संजय मिश्रा को भारतीय बैडमिंटन संघ के महासचिव के रूप मे नियुक्त किया गया है।
———————————————–
9. स्टेप – अप इंड टीबी – वर्ल्ड टीबी शिखर सम्मेलन का आयोजन हाल ही मे कहां किया गया? (सम्मेलन)
(a) भोपाल
(b) नई दिल्ली
(c) कोलकाता
(d) नासिक
उत्तर-(b) नई दिल्ली
व्याख्या- स्टेप – अप इंड टीबी – वर्ल्ड टीबी शिखर सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली मे 24 मार्च 2022 को किया गया जिसका उद्घाटन स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा किया गया। इस शिखर सम्मेलन मे वर्ष 2025 तक देश भर मे टीबी को समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया।
———————————————–
10. बिप्लबी भारत गैलरी का उद्घाटन हाल ही मे कहां किया गया है? (राष्ट्रीय)
(a) नई दिल्ली
(b) गांधीनगर
(c) लखनऊ
(d) कोलकाता
उत्तर-(d) कोलकाता
व्याख्या- पश्चिम बंगाल के कोलकाता मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा बिप्लबी भारत गैलरी का उद्घाटन किया गया।
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Thebestgyan Facebook Page और Instagram Page को follow करें। Thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।
Thebestgyan’s most popular posts
Current Affairs 29 March 2022 Hindi PDF Download
