Current Affairs 31 March 2022 Hindi PDF Download
Download Daily Sets & Monthly Current Affairs PDF: Download
31 मार्च 2022 करेंट अफेयर्स हिंदी
यह 31 मार्च 2022 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें।
आज की हिंदी करेंट अफेयर्स की PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है।
1. नेपाल के नए राजदूत के रूप मे हाल ही मे किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सतीश सिन्हा
(b) शंकर प्रसाद शर्मा
(c) आरती रावत
(d) प्रथमेश बनर्जी
उत्तर-(b) शंकर प्रसार शर्मा
व्याख्या- शंकर प्रसाद शर्मा नेपाल के नए राजदूत के रूप मे नियुक्त किया गया है।
नेपाल
राजधानी- काठमाण्डू, प्रधानमंत्री- शेर बहादूर देउवा, राष्ट्रपति- विद्यादेवा भण्डारी, मुद्रा- नेपाली रुपया
———————————————–
2. उत्कृष्ट नेतृत्व पुरस्कार 2022 से हाल ही मे किसे पुरस्कृत किया गया है?
(a) सीमा रेखा
(b) अदिति अशोक
(c) सौरव कुमार
(d) प्रियंका देशमुख
उत्तर-(a) सीमा रेखा
———————————————–
3. रॉबर्ट अवेला हाल ही मे किस देश के प्रधानमंत्री बने है?
(a) इथियोपिया
(b) सूडान
(c) माल्टा
(d) म्यांमार
उत्तर-(c) माल्टा
व्याख्या- रॉबर्ट अवेला माल्टा देश के प्रधानमंत्री बने है।
माल्टा
राजधानी- वैलेटा, मुद्रा- यूरो
———————————————–
4. सऊदी अरब ग्रैंड प्रिक्स F-1 रेस का खिताब हाल ही मे किसने जीता है?
(a) लईस हैमिल्टन
(b) मैक्स वर्स्टप्पन
(c) चॉर्ल्स लेक्लर
(d) इनमे से कोई नही
उत्तर-(b) मैक्स वर्स्टप्पन
———————————————–
5. ससोचैम के अध्यक्ष के रूप मे हाल ही मे किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुमंत सिन्हा
(b) राजीव भार्गव
(c) नरेन्द्र कुमार
(d) सुमित शर्मा
उत्तर-(a) सुमंत सिन्हा
———————————————–
6. “Burgundy Winter’s” नामक पुस्तक हाल ही मे किसे द्वारा लिखी गयी है?
(a) अरविंद राणा
(b) अनपम खेर
(c) जयंता घोषाल
(d) प्रणय पाटिल
उत्तर-(d) प्रणय पाटिल
———————————————–
7. “इंडियन एग्रीकल्चर टुवर्ड्स 2030“ नामक पुस्तक का विमोचन हाल ही मे किसके द्वारा किया गया है?
(a) सूर्य प्रताप साही
(b) नरेन्द्र सिंह तोमर
(c) हेमंत बिस्वा सरमा
(d) अमित शाह
उत्तर-(b) नरेन्द्र सिंह तोमर
व्याख्या- केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा “इंडियन एग्रीकल्चर टुवर्ड्स 2030“ नामक पुस्तक का विमोचन किया गया है।
———————————————–
8. भारतीय नौसेना द्वारा प्रस्थान नामक अपतटीय सुरक्षा अभ्यास का आयोजन हाल ही मे कहां किया गया?
(a) मुम्बई
(b) भोपाल
(c) तिरुवनंतपुरम
(d) चेन्नई
उत्तर-(a) मुम्बई
———————————————–
9. देश की पहली एल्युमीनियम से बनी हल्की ट्रेन का उद्घाटन हाल ही मे कहां किया गया?
(a) हैदराबाद
(b) देहरादून
(c) कोलकाता
(d) मुम्बई
उत्तर-(c) कोलकाता
———————————————–
10. Fedex के CEO के रूप मे हाल ही मे किसे नियुक्त किया गया है?
(a) सुदीप कुमार
(b) प्रमोद सिंह
(c) सूरज पंचोली
(d) राज सुब्रमणियम
उत्तर-(d) राज सुब्रमणियम
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Thebestgyan Facebook Page और Instagram Page को follow करें। Thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।
Thebestgyan’s most popular posts
Current Affairs 31 March 2022 Hindi PDF Download
