
Daily Current Affairs 10 November 2020 Hindi & English
Daily Current Affairs
Download Monthly Current Affairs PDF: E-Books
10 November 2020 करेंट अफेयर्स हिंदी
Daily Current Affairs 10 November 2020 Hindi & English
1. दुनियां का सबसे बड़ा हाथी पुर्नवास केन्द्र हाल ही में किस राज्य में बनाया जा रहा है?
(a) उत्तराखंड
(b) केरल
(c) राजस्थान
(d) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर-(b) केरल
– केरल राज्य के कोट्टूर नामक स्थान पर यह दुनियां का सबसे बड़ा हाथी पुर्नवास केन्द्र बनाया जा रहा है।
– इस केन्द्र में हाथियों की देखभाल और इलाज किया जाएगा।
– यह केन्द्र 108 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हो रहा है।
—————————————————-
2. महाराष्ट्र के राज्यपाल द्वारा भारत रत्न डाॅ अम्बेडकर पुरस्कार से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) सुनील शेट्टी
(b) सोनू सूद
(c) अमिताभ बच्चन
(d) अक्षय कुमार
उत्तर-(a) सुनील शेट्टी
– अभिनेता सुनील शेट्टी को यह पुरस्कार कोरोना महामारी के दौरान उनके द्वारा किए गए राहत कार्यों के लिए दिया गया है।
– राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने 7 नवम्बर 2020 को राजभवन में सुनील शेट्टी को यह पुरस्कार प्रदान किया।
—————————————————-
3. किस राज्य की तेजपुर लीची को हाल ही में GI Tag प्रदान किया गया है?
(a) असम
(b) मेघालय
(c) केरल
(d) जम्मु कश्मीर
उत्तर-(a) असम
– असम राज्य के सोनितपुर जनपद के तेजपुर नामक स्थान की लीची को GI Tag प्रदान किया गया है।
—————————————————-
4. टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?
(a) हरिहरण
(b) सुप्रिया सिंह
(c) रस्किन बांड
(d) मनोज सिन्हा
उत्तर-(c) रस्किन बांड
– टाटा लिटरेचर लाइव लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड लेखन व साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ठ योगदान के लिए दिया जाता है।
– रस्किन बांड एक लेखक है इन्हें वर्ष 1999 में पद्मश्री पुरस्कार तथा वर्ष 2014 में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
08-09 November 2020 Currenrt Affairs in Hindi & English
07 November 2020 Currenrt Affairs in Hindi & English
5. रोपेक्स फेरी सेवा का शुभारंभ हाल ही में किस राज्य में किया गया है?
(a) गुजरात
(b) महाराष्ट्र
(c) कर्नाटक
(d) हरियाणा
उत्तर-(a) गुजरात
– प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में रोपेक्स फेरी सेवा का शुभारम्भ किया गया है।
– यह सेवा गुजरात के हजीरा बंदरगाह से घोघा तक चलेगी।
—————————————————-
6. हाॅकी इंडिया ने सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी के रूप में हाल ही में सम्मानित किया है?
(a) विनोद सिंह
(b) यशवर्धन सिंह
(c) हरिहरण
(d) राकेश कुमार
उत्तर-(d) राकेश कुमार
हाॅकी इंडिया-
स्थापना- 2009
मुख्यालय- नई दिल्ली
अध्यक्ष- ज्ञानेेंदो निंगोबम
—————————————————-
7. राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?
(a) 7 नवम्बर
(b) 9 नवम्बर
(c) 6 नवम्बर
(d) 8 नवम्बर
उत्तर-(b) नवम्बर
– राष्ट्रीय विधिक दिवस मनाने का प्रमुख उद्देश्य है अशिक्षा, गरीबी और पिछडे़पन के कारण कोई भी व्यक्ति न्याय से वंचित न रहे।
– भारत के सर्वोच्च न्यायालय ने इस दिवस को मनाने की शुरुआत वर्ष 1995 को की थी।
—————————————————-
8. हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार कौन सा देश विदेशी मुद्रा के भण्डार में पहले स्थान पर है?
(a) अमेरिका
(b) चीन
(c) जापान
(d) भारत
उत्तर-(c) जापान
– विदेशी मुद्रा भण्डार के मामले में अपना देश भारत 5वें स्थान पर है।
—————————————————-
9. मिस यूनीवर्स आस्ट्रेलिया का खिताब हाल ही में किसने जीता है?
(a) मारिया थाटिया
(b) इडेन डंप
(c) रिचर्ड हैली
(d) सिमंान इलेप
उत्तर-(a) मारिया थाटिया
– मारिया थाटिया भारतीय मूल की है।
—————————————————-
10. #CoronaSendsNoNotifiactions नामक अभियान हाल ही में किसके द्वारा शुरू किया गया है?
(a) भारती एक्सा
(b) दि न्यू इंडिया
(c) बजाज आलियांज
(d) इनमें से कोई नही
उत्तर-(a) भारती एक्सा
– भारती एक्सा ने कैंसर के प्रति जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से इस अभियान को शुरू किया है।
Daily Current Affairs 10 November 2020 in English
1. The world’s largest elephant rehabilitation center is being built recently in which state?
(a) Uttarakhand
(b) Kerala
(c) Rajasthan
(d) Arunachal Pradesh
Answer – (b) Kerala
– The world’s largest elephant rehabilitation center is being built at a place called Kottur in the state of Kerala.
– Elephants will be cared for and treated at this center.
– This center is being built at a cost of Rs 108 crores.
—————————————————-
2. Recently who has been honored with Bharat Ratna Dr. Ambedkar Award by the Governor of Maharashtra?
(a) Sunil Shetty
(b) Sonu Sood
(c) Amitabh Bachchan
(d) Akshay Kumar
Answer- (a) Sunil Shetty
– Actor Sunil Shetty has been given this award for the relief work done by him during the Corona epidemic.
– Governor Bhagat Singh Koshyari presented the award to Sunil Shetty at Raj Bhavan on 7 November 2020.
—————————————————-
3. Which state’s Tezpur Lychee has recently been awarded GI Tag?
(a) Assam
(b) Meghalaya
(c) Kerala
(d) Jammu Kashmir
Answer – (a) Assam
– Lychee has been awarded GI Tag in a place called Tezpur in Sonitpur district of Assam state.
—————————————————-
4. Who has recently been awarded the Tata Literature Live Lifetime Achievement Award?
(a) Hariharan
(b) Supriya Singh
(c) Ruskin Bond
(d) Manoj Sinha
Answer – (c) Ruskin Bond
– Tata Literature Live Lifetime Achievement Award is given for outstanding contribution in the field of writing and literature.
– Ruskin Bond is an author, he was awarded the Padma Shri Award in the year 1999 and the Padma Bhushan Award in the year 2014.
For you : Test Series (GK, Current Affairs)
E- Books : January to October 2020 Download: Click Here
5. In which state has the Ropex Ferry Service been launched recently?
(a) Gujarat
(b) Maharashtra
(c) Karnataka
(d) Haryana
Answer – (a) Gujarat
– Ropex Ferry Service has been launched recently by Prime Minister Narendra Modi.
– This service will run from Hazira port of Gujarat to Ghogha.
—————————————————-
6. Hockey India has recently been awarded as Best Employee?
(a) Vinod Singh
(b) Yashvardhan Singh
(c) Hariharan
(d) Rakesh Kumar
Answer – (d) Rakesh Kumar
Hockey India
Establishment – 2009
Headquarters – New Delhi
President- Gyanendo Ningobam
—————————————————-
7. On which date has the National Legal Services Day recently been celebrated?
(a) 7 November
(b) 9 November
(c) 6 November
(d) 8 November
Answer – (b) 9 November
– The main objective of celebrating National Legal Day is that no person should be deprived of justice due to illiteracy, poverty and backwardness.
– The Supreme Court of India started celebrating this day in the year 1995.
—————————————————-
8. According to a recently released report, which country ranks first in the foreign exchange reserves?
(a) America
(b) China
(c) Japan
(d) India
Answer – (c) Japan
– India ranks 5th in terms of foreign exchange reserves.
—————————————————-
9. Who has won the title of Miss Universe Australia recently?
(a) Maria Thatia
(b) Eden dump
(c) Richard Halley
(d) Siman Elep
Answer- (a) Maria Thatia
– Maria Thatia is of Indian origin.
—————————————————-
10. Recently, the campaign named #CoronaSendsNoNotifiactions has been launched by
(a) Bharti AXA
(b) The New India
(c) Bajaj Allianz
(d) None of these
Answer – (a) Bharti AXA
– Bharti AXA has started this campaign with the aim of spreading cancer awareness.
January to September 2020 Current Affairs: Download Now- Click Here
General Knowledge PDF (500 Questions): Download- Click Here
By- The Best GyaN Team
—हर एक कदम सफलता की ओर…