Current Affairs 22 June 2022 Hindi PDF Download
Download Daily Sets & Monthly Current Affairs PDF: Download
22 जून 2022 करेंट अफेयर्स हिंदी
यह 22 जून 2022 के महत्वपूर्ण Current Affairs के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें।
आज की हिंदी करेंट अफेयर्स की PDF डाउनलोड करने के लिए लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है।
01. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया ?
(a) 18 जून
(b) 19 जून
(c) 20 जून
(d) 21 जून
परीक्षा उपयोगी
- योग के बोर मे जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 21 जून को योग दिवस के रूप में मनाया जाता है।
- PM मोदी द्वारा 27 सितम्बर 2014 को संयुक्त महासभा के में योग दिवस का आव्हान किया गया।
- 193 देशों ने मतदान किया जिसमे 175देशों ने पक्ष में वहीँ 18 देशों ने विपक्ष में मतदान किया ।
- दिवस मनाने की घोषणा – 11 दिसम्बर 2014
- पहली बार मनाया गया – 21 जून 2015 (नई दिल्ली)
- इस बार मनाया गया – मैसूर (कर्नाटक) 8वां संस्करण
- वर्ष 2022 की थीम – मानवता के लिए योग (Yoga for Humanity)
- 2021- घर-घर योग तथा परिवार के साथ योग (Yoga at home and Yoga with Faimly)
- 2015- सद्भाव और शांति के लिए (Yoga for Harmong and Peace)
………………………………………………
02. देश का पहला डार्क स्काई रिजर्व हाल ही में कहां स्थापित किया जाएगा ?
(a) लद्दाख
(b) जम्मू-कश्मीर
(c) दिल्ली
(d) पुदुचेरी
- लद्दाख के हानले में स्थित क्वांटंग वन्यजीव अभ्यारण्य के एक हिस्से में डार्क स्काई रिजर्व बनाया जाएगा।
- लद्दाख प्रसासन , भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान और लद्दाख स्वायत्व पहाड़ी विकास परिषद के बीच स्थापना के लिए समझौता हुआ है।
- हानले, खगोल में अध्ययन के लिए विश्व का सबसे ऊंचा स्थान के हेनले नदी के समीप है।
परीक्षा उपयागी
लद्दाख की स्थापना – 31 अक्टूबर 2019 (अगस्त 2019 में अधिनियम के तहत स्थापना)
राजधानी – लेह
उपराज्यपाल – राधाकृष्ण माथुर
……………………………………………..
03. किस हवाई अड्डे को दुनियां का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है ?
(a) हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा
(b) इस्तांबुल हवाई अड्डा
(c) सिंगापुर चांगी हवाई अड्डा
(d) NOT
- कतर के हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे को लगातार दूसरी बार विश्व का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा घोषित किया गया है।
- इसकी घोषणा पेरिस में आयोजित स्काईट्रैक्स 2022 वर्ल्ड एयरपोर्ट अवार्ड में हुई।
- भारत और एशिया का सर्वश्रेष्ठ हवाई अड्डा – केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (बेंगलुरु)
………………………………………………
04. किस विश्वविद्यालय द्वारा अग्निवीरों के लिए तीन वर्षीय कौशल आधारित स्नातक डिग्री कार्यक्रम शुरु किया गया है ?
(a) AMU
(b) JNU
(c) BHU
(d) IGNOU
- इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (IGNOU) द्वारा अग्निपथ योजना के तहत भर्ती अग्निवीरों के लिए 3 वर्षीय कौशल आधारित स्नातक डिग्री कार्यक्रम शुरु किया गया है।
परीक्षा उपयोगी
अग्निपथ योजना की शुरुआत – 16 जून 2022 (राजनाथ सिंह द्वारा)
IGNOU की शुरुआत – 1985
कुलाधिपति – राष्ट्रपति
उपकुलपति – नामेश्वर राव
स्थान – दिल्ली
………………………………………………
05. ’फुजियान’ नामक विमान वाहक पोत हाल ही में किसके द्वारा लांच किया गया है ?
(a) फ्रांस
(b) पाकिस्तान
(c) चीन
(d) रूस
- चीन द्वारा तीसरा विमान वाहक पोत फुजियान लांच किया गया है। यह चीन का सबसे उन्नत एवं स्वदेशी विमान वाहक पोत है।
- चीन इससे पहले लियाओनिंग और शेडोंग नामक विमान वाहक पोत लांच कर चुका है। ?
परीक्षा उपयोगी
राजधानी – बीजिंग
राष्ट्रपति – सी. जिनपिंग
मुद्रा – रॉन्मिन्बी
………………………………………………
06. चमगादड़ की एक प्रजाति की खोज हाल ही में किस राज्य में की गयी है ?
(a) मेघालय
(b) नागालैण्ड
(c) त्रिपुरा
(d) सिक्किम
- मेघालय राज्य में वैज्ञानिकों की टीम द्वारा बांस के जंगल में चमगादड़ की एक नई प्रजाति की खोजन की गयी है।
- इस प्रजाति को ’ग्लिस्क्रोपस मेघालयनस’ नाम दिया गया है।
- भारत में चमगादड़ की कुल 131 प्रजातियां हो गयी वहीं मेघालय में सर्वाधिक 67 प्रजातियां हो गयी।
परीक्षा उपयोगी
स्थापना – 21 जनवरी 1972
राजधानी – शिलोंग
राज्यपाल – सत्यपाल मलिक
CM – कोनरॉड, संगमा
लोकसभा सीट – 2 राजसभा – 1, विधानसभा – 60
………………………………………………
07. 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए मसाल रिले का शुभारंभ किसके द्वारा किया गया है ?
(a) नरेन्द्र मोदी
(b) अमित शाह
(c) अनुराग ठाकुर
(d) NOT
- PM नरेन्द्र मोदी द्वारा इंदिरा गांधी स्टेडियम, नई दिल्ली में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए मसाल रिले का शुभारंभ किया गया है।
- इसका आयोजन 28 जुलाई से 10 अगस्त 2022 तक चेन्नई के महाबलीपुरम में किया जाएगा।
………………………………………………
08. फीफा विश्वकप 2026 की मेजबानी किसके द्वारा की जाएगी ?
(a) अमेरिका
(b) मैक्सिको
(c) कनाडाव
(d) ALL
- फीफा विश्वकप 2026 की मेजबानी अमेरिका, मैक्सिको और कनाडा द्वारा की जाएगी।
परीक्षा उपयोगी –
फीफा की स्थापना – 21 मई 1904
मुख्यालय – ज्यूरिख, स्विट्जरलैण्ड
अध्यक्ष – जियानी इन्फेंटिनो
………………………………………………
09. आंचल अभियान किस राज्य सरकार द्वारा शुरू किया गया है ?
(a) मध्यप्रदेश
(b) राजस्थान
(c) सिक्किम
(d) उत्तर प्रदेश
- राजस्थान सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं की विशेष देखभाल के लिए आंचल अभियान शुरु किया गया है।
परीक्षा उपयोगी
राजधानी – जयपुर
CM – अशोक गहलोत
राज्यपाल – कलराज मिश्र
10. गुस्तावो पेट्रो हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति बने हैं ?
(a) अल्बानिया
(b) सोमालिया
(c) थायलैण्ड
(d) कोलंबिया
- कोलंबिया के राष्ट्रपति हाल ही में गुस्तावो पेट्रो बने हैं।
परीक्षा उपयोगी
कोलंबिया की राजधानी – बोगोटा
मुद्रा – कोलंम्बियन पेसो
महाद्वीप – दक्षिण अमेरिका
Download Today’s Free Current Affairs PDF: – Click here
Other Ebook or PDF- Download Now
Current Affairs 22 June 2022 Hindi PDF Download
प्रतिदिन सुबह 07:00 बजे सामान्य अध्ययन और करेंट अफेयर्स प्राप्त करने के लिए Thebestgyan Facebook Page और Instagram Page को follow करें। Thebestgyan.com वेबसाइट के लिए आपको Notification भेजने की अनुमति दें ताकि आप अपने ब्राउज़र के माध्यम से सीधे अपने फ़ोन पर सभी अपडेट की Notification प्राप्त कर सकें।
Thebestgyan’s most popular posts
Current Affairs 22 June 2022 Hindi PDF Download