29 March 2020 Current Affairs

यह 29 मार्च 2020 के महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स के प्रश्न है जो आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं में काम आएगें। फरवरी माह की करेंट अफेयर्स एवं सामान्य ज्ञान की PDF लिंक इस पेज के नीचे दिया गया है उस पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते है।

1. अपने देश भारत ने हाल ही में कोरोना वायरस को देखते हुए किस देश को 30,000 सर्जिकल मास्क प्रदान किए है?

a)   श्री लंका

b)   बांग्लादेश

c)   रूस

d)  इनमें से कोई नही

2. भारतीय रिजर्ब बैंक ने मार्च 2020 में रेपो दर में .75 प्रतिशत की कमी की है, इसके बाद नई रेपो दर कितनी हो गयी है?

a)   5.15

b)   4.40

c)   3.45

d)   इनमें से कोई नही

3. केन्द्र सरकार ने हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज में लगें डाॅक्टर, नर्स व अन्य मेडिकल स्टाफ को कितने रुपये का इंश्योरेंस कवर देने की घोषणा की है?

a)   50 लाख

b)   10 लाख

c)   25 लाख

d)   इनमें से कोई नही

4. रेटिंग एजेंसी मूडीज ने हाल ही में भारत की वर्ष 2020 की आर्थिक वृद्धि का अनुमान 5.3 से घटाकर कितना कर दिया है?

a)   4.2 प्रतिशत

b)   3.5 प्रतिशत

c)   2.5 प्रतिशत

d)   इनमें से कोई नही

5. किस देश के प्रधानमंत्री हाल ही में कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है?

a)   बांग्लादेश

b)   ब्रिटेन

c)   अफगानिस्तान

c)   इनमें से कोई नही

6. मशहूर शेफ फ्लाॅयड कार्डोज का 25 मार्च को 59 वर्ष की उम्र में कोरोना वायरस की वजह से देहांत हो गया वह किस देश के मूल निवासी थे?

a)   अमेरिका

b)   भारत

c)   ब्रिटेन

d)   इनमें से कोई नही

7. विश्व रंगमंच दिवस हाल ही में किस तिथि को मनाया गया है?

a)   26 मार्च

b)   28 मार्च

c)   27 मार्च

d)   इनमें से कोई नही

8. भारत के किस राज्य की सरकार ने हाल ही में घरेलू संगरोध केन्द्र स्थापित करने की घोषणा की है?

a)   असम

b)   उत्तरप्रदेश

c)   महाराष्ट्र

d)   इनमें से कोई नही

9. IIFTC टूरिज्म इम्पैक्ट अवार्ड 2020 से हाल ही में किसे सम्मानित किया गया है?

a)   जोया अख्तर

b)   रुचिका तोमर

c)   हिमादास

d)   इनमें से कोई नही

10. भारत के किस IIT ने हाल ही में आइजैक परियोजना की शुरूआत की है?

a)   IIT कानपुर

b)   IIT मद्रास

c)   IIT गांधीनगर

d)   इनमें से कोई नही

Answers:- 1-(b), 2-(b), 3-(a), 4-(c), 5-(b), 6-(b), 7-(c), 8-(a), 9-(a), 10-(c)

February 2020 Current Affair PDF : Download- Click Here

General Knowledge PDF (500 Questions): Download- Click Here

This Post Has One Comment

  1. Rana Prakash Singh

    Very good current affairs..pls provide monthly pdf if is it possible.thank you so much and pls add my no in whatsapp group if any.

Leave a Reply