
03-04 December 2023 Current Affairs in Hindi
प्रिय पाठक, यह 03-04 दिसम्बर 2023 का करेंट अफेयर्स है जो विभिन्न समाचार पत्रों व इन्टरनेट वेबसाइट से प्राप्त जानकारी के विश्लेषण से तैयार किया गया है, यह आपकी आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPPSC, SSC, Railways, UPSSSC, UP Police, UPSI, STET, BPSC, JPSC आदि की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है
01. राष्ट्रीय प्रदुषण नियंत्रण दिवस किस तिथि को मनाया जाता है?
(a) 01 दिसम्बर
(b) 03 दिसम्बर
(c) 04 दिसम्बर
(d) 02 दिसम्बर
उत्तर-(d) 02 दिसम्बर
– प्रदूषण नियंत्रण के महत्व को उजागर करने के उद्देश्य से प्रत्येक वर्ष 2 दिसम्बर को राष्ट्रीय प्रदुषण नियंत्रण दिवस के रूप में मनाया जाता है।
– 2-3 दिसम्बर 1984 को भोपाल में मिथाइल आइसोसाइनेट नामक गैस के रिसाव के कारण कई लोगों की जान चली गयी थी इसे भोपाल गैस त्रासदी के नाम से जाना जाता है, इसकी याद में भी इस दिवस को मनाते हैं।
– थीमः स्वच्छ और स्वस्थ गृह के लिए सतत विकास
————————————————
02. हाल ही में जारी विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग में भारत कौन से स्थान पर रहा है?
(a) 31वें
(b) 49वें
(c) 46वें
(d) 36वें
उत्तर-(b) 49वें
– इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर मैनेजमेंट डेवलपमेंट (IMD) द्वारा जारी विश्व डिजिटल प्रतिस्पर्धात्मकता रैंकिंग में भारत 64 देशों की सूची में 49वें स्थान पर रहा है।
– वहीं शीर्ष पर अमेरिका, दूसरे स्थापना नीदरलैंड तथा तीसरे स्थान पर सिंगापुर रहा है।
– यह रैंकिंग देश की डिजिटल शक्ति योगदान देने वाले महत्वपूर्ण तत्वों पर प्रकाश डालती है।
————————————————
03. जल शक्ति मंत्रालय द्वारा कहां ‘जल इतिहास उत्सव‘ का आयोजन किया गया?
(a) दिल्ली
(b) उदयपुर
(c) मुम्बई
(d) कोलकाता
उत्तर-(a) दिल्ली
– जल शक्ति मंत्रालय द्वारा 1 दिसम्बर 2023 को राष्ट्रीय जल मिशन के तहत दिल्ली के महरोली स्थित जहाज महल, शम्सी तालाब में ‘जल इतिहास उत्सव‘ का आयोजन किया गया।
– इस उत्सव का उद्देश्य जल विरासत स्थलों की सुरक्षा के बारे में जागरुकता बढ़ाना है।
————————————————
04. UN क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस-28 (COP28) का आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) नई दिल्ली
(b) दुबई
(c) न्यूर्याक
(d) लंदन
उत्तर-(b) दुबई
– UN क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस-28 (COP28) का आयोजन 30 नवम्बर 2023 को शुरू हुआ जाक 12 दिसम्बर 2023 तक आयोजित होगा।
COP के बारें में-
– COP का गठन 1994 में हुआ था।
– COP1 आयोजन वर्ष 1995 में हुआ था।
– COP का लक्ष्य ग्रीन हाउस गैस सांद्रता को स्थिर करना है।
————————————————
05. वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही में भारत की GDP वृद्धि दर कितने प्रतिशत रही है?
(a) 6.5%
(b) 9.7%
(c) 7.6%
(d) 6.9%
उत्तर-(c) 7.6%
– राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय द्वारा 30 नवम्बर 2023 को जारी आंकड़ो के अनुसार वित्त वर्ष 2023-24 की दूसर तिमाही (जुलाई-सितम्बर) में भारत की GDP विकास दर 7.6 प्रतिशत रही है।
– वहीं पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में GDP विकास दर 7.8 प्रतिशत रही थी।
हत्वपूर्ण सूचना: प्रिय पाठक द बेस्ट ज्ञान की अनुभवी टीम द्वारा प्रतिदिन करेंट अफेयर्स की 10-11 प्रश्नोत्तरी व्याख्यात्मक रूप में तैयार की जाती है जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से उपयोगी होती है, उन्हीं में से उपरोक्त 5 प्रश्नों को पोस्ट किया गया है,
अगर आप डेली करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी अपने Whatsapp पर PDF के रूप में प्राप्त करना चाहते है तो हमारा मेम्बरशिप प्रोग्राम ज्वाइन कर सकते है अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

Other Ebook or PDF- Download Now
03-04 December 2023 Current Affairs in Hindi